Kia Sonet Delivery Taken By A Robot: रोबोट ने ली किया साॅनेट की डिलीवरी, देखें वीडियो

किया ने पिछले साल ही भारत में कदम रखा था और लगभग 15 महीने बाद कंपनी देश की चौथी बड़ी कार निर्माता बन गई है। कंपनी ने पिछले महीने देश में 1.5 लाख कारों के साथ अब तक की सबसे अधिक बिक्री की थी। किया सेल्टोस के लॉन्च के बाद हाल ही में लॉन्च की गई किया सॉनेट कंपनी की सबसे सफल कार साबित हुई है।

Kia Sonet Delivery Taken By A Robot: रोबोट ने ली किया साॅनेट की डिलीवरी, देखें वीडियो

किया सेल्टोस और सॉनेट की कुल बिक्री अक्टूबर में 20,000 यूनिट से अधिक थी। कंपनी सॉनेट का निर्माण भारत में ही कर रही है। किया डीलर कारों की डिलीवरी के लिए अनोखे तरीके अपना रहे हैं। अभी हाल ही में किया सॉनेट की डिलीवरी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Kia Sonet Delivery Taken By A Robot: रोबोट ने ली किया साॅनेट की डिलीवरी, देखें वीडियो

इस वीडियो में किया सॉनेट की डिलीवरी लेते एक रोबोट को दिखाया गया है। कार की डिलीवरी देते समय कार डीलर रोबोट को धन्यवाद देता है और उससे पूछता है कि इस कार में उसे सबसे ज्यादा क्या पसंद है।

इसके जवाब में रोबोट किया सॉनेट के कुछ फर्स्ट इन सेगमेंट फीचर्स के बारे में बताती है और कहती है कि उसे इस कार का एसयूवी लुक सबसे पसंद है। इसके बाद कार डीलर उसे एक बड़ी चाबी सौंप देता है। इसके बाद कार डीलर लाल कवर से ढकी किया सॉनेट से पर्दा उठा देता है। लॉन्च के एक महीने के भीतर ही किया सॉनेट की 50,000 यूनिट की बुकिंग कर ली गई है और इसकी बुकिंग अब भी जारी है।

हाल ही में हमनें रॉयल एनफील्ड की नई बाइक मिटिओर 350 को चलाया है, देखें रिव्यू

Kia Sonet Delivery Taken By A Robot: रोबोट ने ली किया साॅनेट की डिलीवरी, देखें वीडियो

इस कार को 6.71 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया गया है जबकि टॉप वैरिएंट को 12.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लाया गया है। किया सॉनेट के विभिन्न वैरिएंट को टेकलाइन और जीटी लाइन में लाया गया है। टेकलाइन में पांच वैरिएंट- एचटीई, एचटीके, एचटीके+, एचटीएस, एचटीएस+ में लाया गया है। वहीं जीटी लाइन में सिर्फ एक ही वैरिएंट जीटीएक्स+ मिलता है।

Kia Sonet Delivery Taken By A Robot: रोबोट ने ली किया साॅनेट की डिलीवरी, देखें वीडियो

किया सॉनेट भारत में कंपनी की तीसरी मॉडल है और एंट्री लेवल कॉम्पैक्ट एसयूवी है। किया सॉनेट को बेहद स्टाइलिश और स्पोर्टी लुक दिया गया है, इसमें ढेर सारे फीचर्स व उपकरण दिए गये हैं। किया सॉनेट में एलईडी हेडलैंप व इंटिग्रेटेड एलईडी डीआरएल, फोग लैंप, सिग्नेचर 'टाइगर नोज' ग्रिल, 16 इंच क्रिस्टल कट अलॉय व्हील, हार्टबीट एलईडी टेल लाइट, रिफ्लेक्टर स्ट्रिप, फौक्स डीफ्यूजर दिया गया है।

Kia Sonet Delivery Taken By A Robot: रोबोट ने ली किया साॅनेट की डिलीवरी, देखें वीडियो

किया सॉनेट को कुल तीन इंजन विकल्प के साथ लाया गया है जिसमें दो पेट्रोल व एक डीजल शामिल हैं। इसका 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन 83 बीएचपी का पॉवर और 113 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है। वहीं, 1.0-टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 120 बीएचपी का पॉवर व 172 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Kia Sonet delivery taken by robot in Kerala video. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X