तेलंगाना में 32 एडिशन कलेक्टर्स को सौंपी गयी Kia Carnival, कोविड के दौर में खरीदी गयी 30 लाख वाली कारें

किया कार्निवल कंपनी की एक लग्जरी एमपीवी है और हमारे देश में ऐसे ही लग्जरी वाहन का उपयोग अधिकारी करते हैं। हाल ही में तेलंगाना में 32 किया कार्निवल लग्जरी एमपीवी सभी जिलों के एडिशन कलेक्टर्स को दिए गये हैं। यह वाहन गाँवों पर उनके आधिकारिक दौरे के लिए दिए गये हैं।

Kia Carnival Given To Additional Collectors: तेलंगाना में 32 एडिशन कलेक्टर्स को सौंपी गयी किया कार्निवल, कोविड के दौर में खरीदी गयी 30 लाख वाली कारें

तेलंगाना के मुख्य मंत्री के चन्द्रशेखर राव ने किया कार्निवल को देखा है, यह उनके निवास पर लायी गयी गयी और वहीं से इनका शुभांरभ किया गया है। मुख्य मंत्री के निर्देश पर परिवहन मंत्री पुव्वादा अजय कुमार ने यह कारें एडिशन कलेक्टर्स को सौंपी है। बतातें चले कि हर किया कार्निवल की लागत सरकार को 30 - 31 लाख रुपये आई है।

Kia Carnival Given To Additional Collectors: तेलंगाना में 32 एडिशन कलेक्टर्स को सौंपी गयी किया कार्निवल, कोविड के दौर में खरीदी गयी 30 लाख वाली कारें

हालांकि इस बारें में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गयी है कि इन वाहनों को कब और कैसे खरीदा गया है। किया कार्निवल कंपनी की एक लग्जरी एसयूवी है जो किस 6/7 सीट विकल्प व ढेर सारे आधुनिक फीचर्स व बेहतरीन कम्फर्ट के साथ आती है, हालांकि इसकी बिक्री अभी उतनी अच्छी नहीं चल रही है।

Kia Carnival Given To Additional Collectors: तेलंगाना में 32 एडिशन कलेक्टर्स को सौंपी गयी किया कार्निवल, कोविड के दौर में खरीदी गयी 30 लाख वाली कारें

किया कार्निवल खरीदने के इस कदम का विपक्षी पार्टियों ने विरोध किया है। इस पर कांग्रेस के श्रवण कुमार ने कहा कि "वतर्मान में जहां आर्थिक समस्या के दौर से गुजर रहा है और कोविड मेडिकल इन्फ्रा के लिए पैसे नहीं है, ना ही टीएसआरटीसी बस खरीदने के लिए पैसे नहीं है, लेकिन तेलंगाना के मुख्य मंत्री ने 32 किया लग्जरी कार्स खरीदी है।"

Kia Carnival Given To Additional Collectors: तेलंगाना में 32 एडिशन कलेक्टर्स को सौंपी गयी किया कार्निवल, कोविड के दौर में खरीदी गयी 30 लाख वाली कारें

कोविड के दौरान 30 लाख रुपये की कार?

बतातें चले कि अधिकतर राज्य कोविड की वजह से आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं, ऐसे में 30 लाख रुपये की कार खरीदे जाने की आलोचना हो रही है। इस महामारी की वजह से राष्ट्रपति ने भी खर्च में कटौती की वजह से नए कार खरीदने से मना कर दिया था। उनकी आधिकारिक कार 2020 में बदली जानी थी।

Kia Carnival Given To Additional Collectors: तेलंगाना में 32 एडिशन कलेक्टर्स को सौंपी गयी किया कार्निवल, कोविड के दौर में खरीदी गयी 30 लाख वाली कारें

नई किया कार्निवल

किया कार्निवल के नए जनरेशन को भारत में लाये जाने की योजना बनाई जा रही है। नई किया कार्निवल को एक नए प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है, जिसके चलते इसके आकार में भी बदलाव हो गया है। आकार की बात करें तो इसकी लंबाई 5,155 मिलीमीटर, चौड़ाई 1,995 मिलीमीटर और ऊंचाई 1,775 मिलीमीटर रखी गई है।

Kia Carnival Given To Additional Collectors: तेलंगाना में 32 एडिशन कलेक्टर्स को सौंपी गयी किया कार्निवल, कोविड के दौर में खरीदी गयी 30 लाख वाली कारें

इसकी ग्रिल में डायमंड-मैश पैटर्न और क्रोम इंसर्ट दिया गया है। इसके अलावा इसमें स्लिम हेडलाइट क्लस्टर हाउसिंग, स्टेप्ड एलईडी डीआरएल और पिछले हिस्से में एलईडी लाइट बार दी गई है, जोकि कार की पूरी चौड़ाई में है। इस कार मौजूदा स्लाइडिंग डोर को रखा गया है, लेकिन इसके सी-पिलर को रीडिजाइन किया गया है।

Kia Carnival Given To Additional Collectors: तेलंगाना में 32 एडिशन कलेक्टर्स को सौंपी गयी किया कार्निवल, कोविड के दौर में खरीदी गयी 30 लाख वाली कारें

इंटीरियर की बात करें तो इस कार में 3-रो या 4-रो का ऑप्शन दिया गया। इसके अलावा 12.3-इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिया गया है। चौथी-जनरेशन की किया कार्निवल को अंतर्राष्ट्रीय बाजार में तीन इंजन विकल्पों के साथ पेश किया जा सकता है।

Kia Carnival Given To Additional Collectors: तेलंगाना में 32 एडिशन कलेक्टर्स को सौंपी गयी किया कार्निवल, कोविड के दौर में खरीदी गयी 30 लाख वाली कारें

इसमें पहला 3.5-ली. जीडीआई वी6 पेट्रोल इंजन (290 बीएचपी व 355 एनएम टॉर्क), दूसरा 3.5-ली. एमपीआई वी6 पेट्रोल इंजन (268 बीएचपी व 332 एनएम टॉर्क) व तीसरा 2.2-ली. डीजल इंजन (199 बीएचपी व 404 एनएम टॉर्क) होगा। इसके बूट स्पेस को बढ़ाकर 627 लीटर का कर दिया गया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
32 Kia Carnival Given To Additional Collectors In Telangana. Read in Hindi.
Story first published: Monday, June 14, 2021, 12:51 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X