FIFA World Cup 2018 के रंग में रंगी Kerla की ये गाड़ियां - देखें तस्वीरें

By Abhishek Dubey

फीफा वर्ल्ड कप में महज कुछ दिनों में ही शुरू होने वाला है, जिसको लेकर पुरी दुनिया में फुटबॉल के दिवानों में क्रेज बढ़ता ही जा रहा है। इस बार का फीफा वर्ल्ड कप रूस में होना है। पर भारत इस बार भी इसमें भाग नहीं ले पाया है, जिसको लेकर भारतीय फुटबॉल प्रशंसकों में थोड़ा दुख जरूर है। लेकिन उनमें अभी भी FIFA World Cup 2018 को लेकर क्रेज खत्म नहीं हुआ है।

Fifa World Cup 2018 के रंग में रंगी Kerla की ये गाड़ियां - देखें तस्वीरें

भारत में बड़ी संख्या में ऐसे फुटबॉल हैं जो यूरोपियन फुटबॉल टीमों के जबरजस्त फैन हैं। वैसे तो ये फैन हमेशा ही उत्साहित रहते हैं लेकिन वर्ल्ड कप के दौरान ये दीवानगी हद से ज्यादा बढ़ जाती है। कोई अपनी पसंद की टीम की जर्सी के कलर में अपने घर को रंगवा रहा है तो कोई अपनी गाड़ी के अलावां अन्य सामानों में इस तरह का कलर कर रहे हैं।

Fifa World Cup 2018 के रंग में रंगी Kerla की ये गाड़ियां - देखें तस्वीरें

पुरे भारत में अगर देखा जाए तो फुटबॉल को लेकर सबसे ज्यादा क्रेज पूर्वोत्तर और दक्षिण के राज्यों में है। दक्षिण में भी केरला सबसे आगे है। केरला में इस बार फीफा वर्ल्ड कप की दीवानगी इस कदर पहुंच चुकी है कि वहां के बहुत से लोगों ने अपनी गाड़ियों में अपनी पसंद की टीम के थीम में अपनी गाड़ी को रंगवा लिया है या उस पर पूरे स्टीकर चिपका दिए हैं। इनमें स्कूटर से लेकर ऑटो रिक्शा तक शामिल हैं। आइये ऐसी ही कुछ गाड़ियों पर नजर डालते हैं।

Fifa World Cup 2018 के रंग में रंगी Kerla की ये गाड़ियां - देखें तस्वीरें

होंडा एक्टिवा

होंडा एक्टिवा भारत की सबसे पॉपुलर और ज्यादा बिकने वाली स्कूटर है। ऊपर की तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि कैसे एक फुटबॉल फैन ने इस एक्टिवा में अर्जेंटिना टीम के थीम पर रंग कराया और स्टीकर्स लगाए हैं। बता दें कि भारत में सबसे ज्यादा फैन मेस्सी के ही हैं। लियोनेल मेस्सी अर्जेंटीना टीम से खेलते थे और पिछले वर्ल्ड कप के दौरान उन्होंने इससे सन्यास ले लिया था। लेकिन मेस्सी लीग फुटबॉल अभी भी खेलते हैं।

Fifa World Cup 2018 के रंग में रंगी Kerla की ये गाड़ियां - देखें तस्वीरें

बजाज RE60

बजाज RE60 एक बेहद ही पॉपुलर ऑटो है। इसे आप किसी भी शहर में देख सकते हैं। केरला में सबसे ज्यादा फैन्स अर्जेंटीना की टीम के ही हैं इसलिए अधिकतर गाड़ियों पर इसी की कलर मिलेगा। ऑटो को अर्जेंटिना के रंग में पूरी तरह से रंग दिया गया है। इसके आगे के शीशे के दोनों ओर लियोनेल मेस्सी की तस्वीर लगाई गई है।

Fifa World Cup 2018 के रंग में रंगी Kerla की ये गाड़ियां - देखें तस्वीरें

होंडा डियो

एक्टिवा के बाद होंडा डियो कंपनी की दूसरी सबसे ज्यादा पॉपुलर स्कूटर है। इसे यूथ को टार्गेट करके बनाया गया है। एक्टिवा के मुकाबले इसकी कीमत भी कम है और ये ज्यादा स्पोर्टी भी लगती है। इस स्कूटर का माइलेज भी शानदार है। जैसा कि तस्वीरों में देखा जा सकता है इस स्कूटर को भी अर्जेंटिना फुटबॉल टीम के थीम पर रंगा गया है। इसके आगे लियोनेल मेस्सी की तस्वीर बनाई गई है।

Fifa World Cup 2018 के रंग में रंगी Kerla की ये गाड़ियां - देखें तस्वीरें

यामहा YZF R15

भारत में ब्राजिल फुटबॉल टीम के प्रसंशकों की भी कोई कमी नहीं। इसके फैन्स आपको भारत के हर कोनों में मिल जाएगें। ब्राजील ने कई बार फीफा वर्ल्ड कप जीता है। वर्तमान में इसके स्टार प्लेयर हैं नेमार जुनियर। नेमार के भी भारत में बहुत फैन हैं और केरला भी उससे अछूता नहीं है। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि कैसे यामहा YZF R15 को ब्राजील फुटबॉल टीम के रंग में पूरी तरह से रंग दिया गया है। इसके फ्रंट में नेमार के साथ ही अन्य ब्राजीलियन प्लेयर्स की तस्वीर लगाई गई है।

Fifa World Cup 2018 के रंग में रंगी Kerla की ये गाड़ियां - देखें तस्वीरें

ऑटो रिक्शा

ऊपर दिए गए ऑटो रिक्शा को भी ब्राजीलिन फुटबॉल टीम के रंग में रंग दिया गया है। इस पर कई स्टीकर्स भी लगाए गए हैं। जैसा की आप तस्वीरों में देख सकते हैं ऑटो के फ्रंट हेड पर नेमार का जर्सी नंबर और कांच पर ब्राजील टीम का स्टीकर लगा है। नीचे की तरफ टीम के अन्य खिलाड़ियों की भी तस्वीरें लगी हैं। अंत में सबसे नीचे फ्रंट मडगार्ड में नेमार की तस्वीर बनाई गई है।

Fifa World Cup 2018 के रंग में रंगी Kerla की ये गाड़ियां - देखें तस्वीरें

यह भी पढ़ें..

Most Read Articles

Hindi
English summary
Kerala vehicles go football crazy: From Yamaha R15 to Honda Activa. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X