Kerala Student Builds Light Motorcycle: 9 साल के बच्चे ने कबाड़ से बनाई बाइक, देती है 50 का माइलेज

केरल (KERALA) के रहने वाले एक 9 साल के एक बच्चे अरशद टीएच ने अपने पिता के ऑटोमोबाइल वर्कशॉप के कबाड़ से एक हल्की बाइक का निर्माण किया है। इस बाइक का निर्माण अरशद ने डेढ़ महीने के समय में किया है।

Kerala Student Builds Light Motorcycle: केरल 9 साल के बच्चे कबाड़ से बनाई बाइक माइलेज 50 किलोमीटर

अरशद केरल के कोच्ची शहर के रहने वाले हैं तथा उनके पिटा टीजे हाशिम ऑटोमोबाइल वर्कशॉप चलाते है। वह अक्सर अपने पिता के वर्कशॉप पर जाते रहते हैं, लॉकडाउन के दौरान जब वह गये थे तो उन्हें एक आयरन पाइप तथा बाइक इंजन को देखकर एक नया बाइक बनाने का निर्णय लिया।

Kerala Student Builds Light Motorcycle: केरल 9 साल के बच्चे कबाड़ से बनाई बाइक माइलेज 50 किलोमीटर

शुरुआत में तो उनके पिता ही बाइक का निर्माण करने से टोकते थे लेकिन जब वह वह धीरे-धीरे आधी बाइक का निर्माण कर चुके थे तो उनके पिता ने भी अपने बेटे का साथ दिया तथा सिर्फ डेढ़ महीने में एक नई बाइक निर्माण कर लिया गया।

Kerala Student Builds Light Motorcycle: केरल 9 साल के बच्चे कबाड़ से बनाई बाइक माइलेज 50 किलोमीटर

इस बाइक की बात करें तो यह आकार में थोड़ा छोटा तथा हल्का है। इसका पेट्रोल टैंक, सीट व हैंडल से जुड़ा हुआ है तथा टैंक की क्षमता करीब एक लीटर है। अरशद का दावा है कि यह बाइक फुल टैंक होने पर 50 किलोमीटर का सफर तय कर सकता है।

Kerala Student Builds Light Motorcycle: केरल 9 साल के बच्चे कबाड़ से बनाई बाइक माइलेज 50 किलोमीटर

इस बाइक को कई बाइक के खराब हिस्सों को उपयोग में लाकर बनाया गया है, इसमें डिस्क ब्रेक, एलईडी लाइट, टायर, हैंडल, कैरियर व सीट आदि को अन्य वाहनों के पार्ट्स से लिया गया है, उन्होंने इस बाइक को बनाने में मात्र 10,000 रुपये का खर्च किया है।

Kerala Student Builds Light Motorcycle: केरल 9 साल के बच्चे कबाड़ से बनाई बाइक माइलेज 50 किलोमीटर

अरशद ने बताया कि वह इस हल्की बाइक के बाद एक ट्रॉली का निर्माण करना चाहतें है। इस पर उनके पिता ने कहा कि भविष्य में वह जो भी निर्माण करना चाहेंगे उसमें उसकी मदद करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने अरशद पर गर्व होने की बात कही है।

Kerala Student Builds Light Motorcycle: केरल 9 साल के बच्चे कबाड़ से बनाई बाइक माइलेज 50 किलोमीटर

बाइक निर्माण की प्रक्रिया के बारें में अरशद के पिता ने बताया कि "जब वह लॉकडाउन में घर पर था तो उसने मुझसे पूछा कि क्या वह उसकी साइकिल जैसी दिखने वाली बाइक का निर्माण कर सकता है। मेरे दोस्त ने उसे वेल्डिंग मशीन दे दिया।"

Kerala Student Builds Light Motorcycle: केरल 9 साल के बच्चे कबाड़ से बनाई बाइक माइलेज 50 किलोमीटर

इस पर आगे उन्होंने कहा कि "मुझे नहीं लगा था कि यह अच्छी लगेगी। वह इसे रजिस्ट्रेशन कराने की ओर भी ध्यान दे रहा है। वह कहता है कि वह अगली बार ट्रॉली का निर्माण करेगा। मैं जितना हो सकेगा उसकी मदद करुंगा।"

Most Read Articles

Hindi
English summary
Kerala Student Builds Light Motorcycle From Scrap Materials. Read in Hindi.
Story first published: Monday, June 15, 2020, 16:00 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X