Kid Builds Train Model From Newspaper: छोटे से बच्चे ने पेपर से बनाया ट्रेन मॉडल, दिखती है असली

जब किसी भी नई चीज का जूनून हो तो रचनात्मकता उम्र देखकर नहीं आती है, इसी तरह थ्रिसुर, केरल के रहने वाले 12 साल के बच्चे ने कर दिखाया है। इस छोटे से स्कूल जाने वाले बच्चे ने पेपर से ही ट्रेन का मॉडल बना दिया है।

Kid Builds Train Model From Newspaper: छोटे से बच्चे ने पेपर से बनाया ट्रेन मॉडल, दिखती है बिल्कुल असली जैसे

12 साल के मास्टर अद्वैत कृष्णा रेल फैन है, इस लॉकडाउन में अपनी रचनात्मकता दिखाते हुए उन्होंने न्यूज पेपर से ही ट्रेन मॉडल तैयार कर दिया है। इस छोटे से रेल मॉडल को तैयार करने में उन्हें सिर्फ तीन दिन का समय लगा है।

Kid Builds Train Model From Newspaper: छोटे से बच्चे ने पेपर से बनाया ट्रेन मॉडल, दिखती है बिल्कुल असली जैसे

मास्टर अद्वैत कृष्णा की यह ट्रेन मॉडल असल ट्रेन जैसे ही लगती है। उनकी यह ट्रेन मॉडल पुराने ट्रेन पर आधारित है जिसमें सामने डीजल इंजन बनाया गया है तथा उसमे धुआं निकलने का पाइप बनाया गया है, इसमें छोटा सा केबिन तथा नीचे छोटे-छोटे चार व दो बड़े चक्के बनाये गए हैं।

Kid Builds Train Model From Newspaper: छोटे से बच्चे ने पेपर से बनाया ट्रेन मॉडल, दिखती है बिल्कुल असली जैसे

इस मॉडल में इंजन के पीछे दो बोगी तैयार की गयी है, जिसके बीच में दरवाजा तथा दोनों तरफ खिड़कियाँ दी गयी है। कुल मिलाकर यह बिल्कुल असल जैसे लगती है। इसे भारत सरकार के रेल मंत्रालय ने अपने फेसबुक पेज पर भी शेयर किया है।

Kid Builds Train Model From Newspaper: छोटे से बच्चे ने पेपर से बनाया ट्रेन मॉडल, दिखती है बिल्कुल असली जैसे

बहुत से लोग इनके इस कला की तारीफ कर रहे है क्योकि पेपर आर्ट बनाने में रचनात्मकता के साथ साथ धीरज भी लगता है। खबर है कि मास्टर अद्वैत कृष्णा, सीएनएन स्कूल चेरपु के विद्यार्थी है तथा इनके पिता मूर्तिकार है।

Kid Builds Train Model From Newspaper: छोटे से बच्चे ने पेपर से बनाया ट्रेन मॉडल, दिखती है बिल्कुल असली जैसे

हाल ही में रेलवे ने खुद रचनात्मक तरीके से रेल म्यूजियम, मैसूर में एक रेल कोच को रेस्टॉरेंट बनाया है। इस कोच को कस्टमाईज करके रेस्टॉरेंट बनाया गया है जिसे लोगों के लिए खोल दिया गया है। यह छोटा सा कोच रेस्टॉरेंट में एक साथ 20 लोग आ सकते है। सबसे ख़ास बात यह है कि यह रेस्टॉरेंट 'नो प्रॉफिट, नो लोस' मॉडल पर चलाया जा रहा है।

Kid Builds Train Model From Newspaper: छोटे से बच्चे ने पेपर से बनाया ट्रेन मॉडल, दिखती है बिल्कुल असली जैसे

इसका मतलब यह है कि रेलवे म्यूजियम में आने वाले लोगों को अपनी तरह का एक नया अनुभव देने के लिए इसे लाया गया है। इसे म्यूजियम आने वाले लोगों के लिया खोला जा चुका है। बाहर से इसे सामान्य कोच जैसा रखा गया है तथा रेल कोच कैफे नाम दिया गया है।

Kid Builds Train Model From Newspaper: छोटे से बच्चे ने पेपर से बनाया ट्रेन मॉडल, दिखती है बिल्कुल असली जैसे

बाहरी हिस्से इसमें घुसने के लिए ट्रेन कोच के दरवाजे पर दिए जाने वाले सीढ़ी को एक्सटेंडे किया गया है, यह अब थोड़ा लंबा हो गया है। इस तरह से यह म्यूजियम में आने वाले लोगों के लिए एक आकर्षक का केंद्र भी बन गयी है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Kid Builds Train Model From Newspaper. Read in Hindi.
Story first published: Thursday, June 25, 2020, 18:22 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X