अब कैदी भरेंगे अपकी गाड़ी में तेल, केरल में शुरु हुआ यह नियम

केरल के जेलों में बंद कैदी अब पेट्रोल पंपों में कर्मचारियों के रूप में काम करेंगे और वेतन लेंगे। केरल सरकार ने इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के साथ मिलकर जेल परिसर से पेट्रोल पंपों को चालू किया है, इनमे ग्राहकों को तेल देने के लिए जेल के कैदियों को लगाया जा रहा है। केरल सरकार ने कई ऐसी परियोजनाएं शुरू की हैं जिनमे कैदियों को काम पर लगाया गया है।

अब कैदी भरेंगे अपकी गाड़ी में तेल, केरल में शुरु हुआ यह नियम

प्रत्येक पेट्रोल पंप पर 15 जेल कैदियों को नियुक्त किया जाएगा। इनमे तिरुवनंतपुरम, वियूर और चेमनी जेलों के आउटलेट आज से काम करने लगे हैं। बता दें कि कैदियों को रोजगार देने के लिए इंडियन आयल कॉरपोरेशन ने राज्य के विभिन्न जेल परिसर में 9.4 करोड़ रुपये की लागत से चार पेट्रोल पंप बना रही है।

अब कैदी भरेंगे अपकी गाड़ी में तेल, केरल में शुरु हुआ यह नियम

काम के दौरान कैदियों के भाग जाने के सवाल पर जेल प्रशासन ने बताया कि कैदियों को ट्रेनिंग दी गई है। उनके अनुभव और काबिलियत के अनुसार उन्हें नियुक्त किया जा रहा है। अगर वे नियमों का उल्लंघन करते हैं तो इसकी जिम्मेदारी जेल प्रशासन की होगी उनपर कार्रवाई होगी।

अब कैदी भरेंगे अपकी गाड़ी में तेल, केरल में शुरु हुआ यह नियम

जेल प्रशासन ने बताया कि जेल के कैदी राज्य में 5 कैफेटेरिया का संचालन कर रहे हैं। कई कैदी खाने के पैकेट बना कर भी बेच रहे हैं। कैदियों को मिलने वाले वेतन पर जेल प्रशासन ने बताय की उन्हें प्रतिदिन के हिसाब से भुगतान किया जाएगा।

अब कैदी भरेंगे अपकी गाड़ी में तेल, केरल में शुरु हुआ यह नियम

एक कैदी को एक दिन के लिए 220 रुपये दिए जाएंगे। जेल अधिकारीयों ने बताया कि कुछ कैदी कोरोना महामारी के दौर में काफी सराहनीय काम कर रहे हैं और लोगों की मदद भी कर रहे हैं।

अब कैदी भरेंगे अपकी गाड़ी में तेल, केरल में शुरु हुआ यह नियम

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन जेल परिसर में चार पेट्रोल पंप स्थापित करने के लिए लगभग 9.5 करोड़ रुपये का निवेश कर रहा है। पेट्रोलियम आउटलेट स्थापित करने के लिए जेल विभाग का हिस्सा 30 लाख रुपये है। वर्तमान में तीनों परिसर के अलावा, इसे कन्नूर जेल में भी शुरू किया जाएगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Kerala government employing prisoners in petrol pumps details. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X