केरल के ड्राइवर ने कुत्ते को कार से बांधकर 2 किलोमीटर खींचा, पुलिस ने की कार जब्त

हाल ही में केरल पुलिस ने एक कार ड्राईवर को गिरफ्तार किया है, इस ड्राईवर ने घोर अमानवता दिखाते हुए कार से एक कुत्ते को बांधकर करीब 2 किलोमीटर तक घसीटा। जिसका वीडियो सामने आने के बाद केरल पुलिस ने इस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है तथा कार को भी जब्त कर लिया गया है।

Kerala Driver Drags Dog For 2Km, Arrested: केरल के ड्राइवर ने कुत्ते को कार से बांधकर 2 किलोमीटर खींचा, पुलिस ने की कार जब्त

यह घटना केरल के एर्नाक्ल में करीब सुबह 11 बजे हुआ, जब एक बाइक चालक ने दूर से एक कुत्ते को कार को पीछा करते देखा। लेकिन जब उसने पास जाकर देखा तो कार से वह कुत्ता बंधा हुआ था और घसीटे जा रहा था, उसने कार का करीब 2 किलोमीटर तक पीछा करके रोकवाने की कोशिश की।

Kerala Driver Drags Dog For 2Km, Arrested: केरल के ड्राइवर ने कुत्ते को कार से बांधकर 2 किलोमीटर खींचा, पुलिस ने की कार जब्त

जैसे कि वीडियो में देखा जा सकता है कुत्ता दर्द से कराह रहा है और खून भी बह रहा है। कुछ देर के बाद बाइक वाले ने कार को रुकवाया लेकिन उसका ड्राईवर बहुत ही खराब तरीके से बर्ताव कर रहा था। इसके बाद बाइकवाले ने कुत्ते को कार से छुड़वाया और कार वाला इसके बाद भाग निकला।

जैसा कि अब तक खबर आई है, केरल पुलिस ने ऑटोमेटिक केस कार मालिक के खिलाफ दर्ज कर लिया है, जो कि वाहन को चला भी रहा था, उसका नाम युसूफ बताया जा रहा है। ड्राईवर के खिलाफ भारतीय पीनल कोड की धारा 428 व 429 लगाई गयी है। एक एनजीओ ने भी ड्राईवर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

Kerala Driver Drags Dog For 2Km, Arrested: केरल के ड्राइवर ने कुत्ते को कार से बांधकर 2 किलोमीटर खींचा, पुलिस ने की कार जब्त

बाइक चालक द्वारा इस वीडियो को सोशल मीडिया में शेयर किये जाने के बाद यह वायरल हो गया। इसके बाद वीडियो पुलिस के पास पहुंची तो उन्होंने ड्राईवर के खिलाफ केस दर्ज किया। यह वाहन कमर्शियल वाहन है और इसे टैक्सी के रूप में उपयोग किया जाता है। लेकिन इसकी जानकारी नहीं मिली है कि कार ड्राईवर ने ऐसी हरकत क्यों की है।

Kerala Driver Drags Dog For 2Km, Arrested: केरल के ड्राइवर ने कुत्ते को कार से बांधकर 2 किलोमीटर खींचा, पुलिस ने की कार जब्त

वैसे तो सोशल मीडिया पर इसको लेकर यूजर्स में गुस्सा देखा जा रहा है लेकिन कहा जा सकता है कि देश में एनिमल क्रुएल्टी के लिए कड़े कानून की वजह से थोड़ा बहुत जुर्माना देकर वह व्यक्ति छूट सकता है। लेकिन हम उम्मीद करते हैं कि इस व्यक्ति को अधिक से अधिक सजा मिले।

Kerala Driver Drags Dog For 2Km, Arrested: केरल के ड्राइवर ने कुत्ते को कार से बांधकर 2 किलोमीटर खींचा, पुलिस ने की कार जब्त

केरल पुलिस ने इस घटना पर कुत्ते के लिए एकजुटता दिखाते हुए सोशल मीडिया पर मैसेज शेयर किया है। इसके साथ ही कार की इस घटना व ड्राईवर किस चार्ज में बुक किया गया है, वह अपडेट किया है। इस तरह की घटना कई बार पहले भी सामने आ चुकी है।

Kerala Driver Drags Dog For 2Km, Arrested: केरल के ड्राइवर ने कुत्ते को कार से बांधकर 2 किलोमीटर खींचा, पुलिस ने की कार जब्त

कई बार कुत्ते के पिल्लों को मारते, उन्हें दर्द पहुंचाते हुए घटना सामने आई है। ऐसे में आप भी इस तरह की कोई भी घटना देखतें है तो तुरंत ही जिम्मेदार अधिकारियों को इसकी सूचना दें और जुर्म करने वाले के खिलाफ शिकायत दर्ज कराएं, ताकि भविष्य में इस तरह की हरकत करे से लोग बाज आये।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Kerala Driver Drags Dog For 2Km, Arrested. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, December 12, 2020, 12:15 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X