बिजनेसमैन को भारत-बेंज ट्रक के साथ रोड शो करना पड़ा महंगा, दर्ज हुआ केस

वर्तमान में कई राज्य में फिर से लॉकडाउन लगा दिया गया है, जिस वजह से लोगों को घरों से निकलने के लिए मना किया गया है। लेकिन कुछ लोग घर से तो निकलते तो है ही, उसका जोर-शोर से ढिंढोरा भी पीटते है। हाल ही केरल के बिजनेसमैन रॉय कुरियन पर इस वजह से ही केस दर्ज किया गया है।

Kerala Cops Busted Businessman For Roadshow: केरल बिजनेसमैन मर्सिडीज रोड शो ट्रक डिलीवरी पुलिस केस दर्ज जानकारी

रॉय कुरियन भरे लॉकडाउन में अपनी 8 नई भारत बेंज ट्रक की डिलीवरी लेकर उनका रोड शो कर रहे थे, इतना ही नहीं इस दौरान वह खुद अपनी मर्सिडीज बेंज कार के छत पर बैठे हुए थे। पुलिस ने रॉय कुरियन सहित 8 ट्रक ड्राईवर पर भी केस दर्ज कर लिया है।

Kerala Cops Busted Businessman For Roadshow: केरल बिजनेसमैन मर्सिडीज रोड शो ट्रक डिलीवरी पुलिस केस दर्ज जानकारी

दरअसल रॉय कुरियन को बीते मंगलवार को 8 भारत बेंज की डिलीवरी मिली थी, जिसका जश्न मानते हुए वह सड़क पर रोड शो करते चल रहे थे। खुद रॉय कुरियन अपनी मर्सिडीज बेंज जीएलई पर सबसे आगे चल रहे थे और सनरूफ खोलकर छत पर बैठे हुए थे।

Kerala Cops Busted Businessman For Roadshow: केरल बिजनेसमैन मर्सिडीज रोड शो ट्रक डिलीवरी पुलिस केस दर्ज जानकारी

यह सब सिर्फ ट्रक की डिलीवरी की ख़ुशी में किया गया था, इसके पहले एक डैम के किनारे ट्रक का फोटोशूट भी कराया गया था। हालांकि अभी तक यह जानकारी नहीं मिल पायी है कि केस दर्ज करने के बाद पुलिस ने रॉय कुरियन या उनके ड्राईवर साथियों पर कार्यवाही की है या नहीं की है।

Kerala Cops Busted Businessman For Roadshow: केरल बिजनेसमैन मर्सिडीज रोड शो ट्रक डिलीवरी पुलिस केस दर्ज जानकारी

रॉय कुरियन जब शहर के सड़कों से गुजर रहे थे तो आस-पास खड़े लोगों ने उनकी तस्वीर खींच ली थी, इसलिए लिए उन्हें जुर्माना भरना पड़ेगा या जेल होगी, इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है। इस घटना के पहले रॉय कुरियन को लॉकडाउन के दौरान पार्टी करने व सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने के लिए गिरफ्तार किया गया था।

Kerala Cops Busted Businessman For Roadshow: केरल बिजनेसमैन मर्सिडीज रोड शो ट्रक डिलीवरी पुलिस केस दर्ज जानकारी

हालांकि उन्हें बेल पर छोड़ा गया था लेकिन इस दौरान भी उन्होंने एक कांड रच दिया। इससे पहेल भी वह अपनी मर्सिडीज बेंज जीएलई कार के रजिस्ट्रेशन ना होने को लेकर सुर्ख़ियों में आये थे। मई महीने में शहर के आरटीओ ने उनकी बीएस6 वाहन को रजिस्टर करने से मना कर दिया था।

Kerala Cops Busted Businessman For Roadshow: केरल बिजनेसमैन मर्सिडीज रोड शो ट्रक डिलीवरी पुलिस केस दर्ज जानकारी

आरटीओ अधिकारियों का कहना था कि वे इस एसयूवी को बीएस6 वाहन नहीं मानते हैं। हालांकि यह मामला सुलझा है या नहीं, कोई जानकारी नहीं मिल पायी है, लेकिन सामने आई तस्वीरों में अभी भी उनकी कार में पीले नंबर प्लेट को देखा जा सकता है जो कि टेम्पररी मालूम होते हैं।

बतातें चले कि नए आदेश के अनुसार वाहन को टेम्पररी नंबर प्लेट के साथ उपयोग में लाना गैरकानूनी है। रॉय कुरियन लगातार इस तरह की गलतियों के कारण चर्चा में आ गये हैं, इनका मार्बल्स का व्यापार है तथा अनुमान है कि उन्होंने यह ट्रक अपने उपयोग के लिए थे।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Kerala Cops Busted Businessman For Roadshow. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, July 29, 2020, 18:29 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X