सोने की रोल्स रॉयस से डीसी अवंती तक, केरल के इस बिजनेसमैन ने दिखाया अपनी कारों का जखीरा

हाल ही में केरल के एक बिजनेसमैन और उसकी कारों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। यह व्यापारी केरल के बॉबी चेम्मानुर हैं जो कई तरह का व्यापार करते हैं। बॉबी अपने कारों के जकीरे के लिए पूरे प्रदेश में काफी चर्चित रहते हैं। हाल ही में वह देश की पहली मर्सिडीज-बेंज ईक्यूसी खरीदने के बाद चर्चा में आये थे।

सोने की रोल्स रॉयस से डीसी अवंती तक, केरल के इस बिजनेसमैन ने दिखाया अपनी कारों का जखीरा

उनके गैराज में एक से बढ़कर एक कीमती और लग्जरी कारें हैं। उनकी कारों के जकीरे में रोल्स रॉयस, मर्सिडीज-बेंज, डीसी अवन्ति, लैंड रोवर जैसी के कारें शामिल हैं। बॉबी रोल्स रॉयस फैंटम जैसी लग्जरी कार को किराये पर भी चलाते हैं। हाल ही में उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे वे अपनी कारों के बारें में बता रहे हैं।

सोने की रोल्स रॉयस से डीसी अवंती तक, केरल के इस बिजनेसमैन ने दिखाया अपनी कारों का जखीरा

रोल्स रॉयस फैंटम VII

बॉबी के लिए रोल्स रोये फॉण्टों बेहद खास कार है। यह इसलिए क्योंकि वे इस कार को अपने रिसोर्ट में आने वाले लोगों के लिए टैक्सी के तौर पर किराये पर चलते हैं। इस रोल्स रॉयस टैक्सी पर तीन दिन सफर करने का किराया 25,000 रुपये है जिसमे उनके रिसाॅर्ट पर ठहरने का किराया भी शामिल है। उन्होंने यह कार 12 साल पहले खरीदी थी। इस कार की सबसे खास बात यह है कि इसमें सोने की प्लेटिंग की गई है।

सोने की रोल्स रॉयस से डीसी अवंती तक, केरल के इस बिजनेसमैन ने दिखाया अपनी कारों का जखीरा

मर्सिडीज-बेंज ईक्यूसी

बॉबी चेम्मान्नुर पर्यावरण के प्रति काफी जागरूक हैं। वे चाहते हैं कि देश में इलेक्ट्रिक कारों को बढ़ावा मिलना चाहिए और लोगों जो इलेक्ट्रिक कारों को ज्यादा महत्व देना चाहिए।

उन्होंने इसी साल मर्सिडीज-बेंज ईक्यूसी इलेक्ट्रिक कार की डिलीवरी ली है। वह भारत में यह कार खरीदने वाले सबसे पहले व्यक्ति हैं। बॉबी बताते हैं कि वह इस कार की पिक-अप, रेंज और फीचर्स से सबसे अधिक प्रभावित हैं।

सोने की रोल्स रॉयस से डीसी अवंती तक, केरल के इस बिजनेसमैन ने दिखाया अपनी कारों का जखीरा

डीसी अवन्ति

डीसी अवन्ति मेड इन इंडिया स्पोर्ट्स कार है। इस वीडियो में पीले रंग की डीसी अवन्ति को देखा जा सकता है। यह एक दो सीट वाली कार है, हालांकि अब डीसी अवन्ति का उत्पादन बंद कर दिया गया है। इस कार में 2.0 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है जो 250 बीएचपी पॉवर और 350 न्यूटन मीटर टॉर्क प्रदान करता है।

सोने की रोल्स रॉयस से डीसी अवंती तक, केरल के इस बिजनेसमैन ने दिखाया अपनी कारों का जखीरा

लैंड रोवर स्पोर्ट

बॉबी के गैराज में शामिल एक और लग्जरी कार 2017 मॉडल की लैंड रोवर स्पोर्ट है। इस मॉडल में 3.0 लीटर का टर्बो डीजल इंजन दिया गया है जो 296 बीएचपी पॉवर और 400 न्यूटन मीटर टॉर्क प्रदान करता है। उनके गैराज में और भी कारें हैं लेकिन इस वीडियो में इतनी ही कारों को दिखाया गया है। वे यह सभी कारें खुद ही चलाना पसंद करते हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Kerala businessman Boby Chemmannur showing his luxury car in garage. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, November 25, 2020, 10:41 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X