Just In
- 14 hrs ago
Mahindra Mojo Modified: महिंद्रा मोजो का एडवेंचर मॉडल है बेहद शानदार, देखें तस्वीरें
- 14 hrs ago
Car Production Affected: महाराष्ट्र में लॉकडाउन के चलते वाहनों का प्रोडक्शन हो रहा प्रभावित, बढ़ सकता है वेटिंग
- 15 hrs ago
Yamaha Introduced E-Cycle: यामाहा ने माउंटेन राइडिंग के लिए पेश की इलेक्ट्रिक साइकिल, जानें
- 15 hrs ago
महिंद्रा ने कोरोना महामारी के चलते प्लांट में कर्मचारियों की संख्या घटाई
Don't Miss!
- News
Nav Samvatsar 2078: मूलांक 7 आकस्मिक धन लाभ के योग बनेंगे
- Sports
IPL 2021: कायरन पोलार्ड ने जड़ा छक्कों का दोहरा शतक, इस खास क्लब में हुए शामिल
- Movies
आलिया भट्ट की 'गंगूबाई काठियावाड़ी' OTT पर होगी रिलीज? संजय लीला भंसाली को ऑफर हुई मोटी रकम!
- Finance
Hyundai : कार खरीदने का है प्लान, तो पहले चेक करें प्राइस लिस्ट, ये है सबसे सस्ती
- Education
NVS Class 6 Entrance Exam 2021 Postponed: नवोदय विद्यालय कक्षा 6 प्रवेश परीक्षा स्थगित, जानिए नई तिथि कब आएगी
- Lifestyle
गर्मियों में परफ्यूम लगाने से सेहत को हो सकते हैं ये नुकसान, महिलाएं खासतौर पर इसे लगाने से बचें
- Technology
OnePlus Nord का प्री-ऑर्डर अमेज़न पर 15 जून से होगी शुरू; इसको खरीदने वाले पहले बने
- Travel
ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों का संगम : पठानकोट
डोनाल्ड ट्रंप की लग्जरी कार को भारत लाएगा यह व्यापारी, करोड़ों में लगाएगा बोली
केरल के करोड़पति बिजनेसमैन, बॉबी चेम्मनुर अपनी लग्जरी कारों के शौक के लिए देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी काफी चर्चित हैं। उन्होंने हाल ही में केरल में गोल्ड प्लेटेड रोल्स रॉयस टैक्सी सर्विस शुरू की है जिसकी चर्चा दुनियाभर में हो रही है। अब बॉबी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की रोल्स रॉयस कार को खरीदने के लिए बोली लगा दी है, जिसके वजह से वह एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं।

News18 Auto के अनुसार, बॉबी ने अपने ट्विटर हैंडल में एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमे वह कह रहे हैं कि उनकी टेक्सस में स्थित ऑफिस से कार को खरीदने के लिए सभी जरूरी औपचारिकताओं को पूरा किया जा रहा है। डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति पद से हटते ही उनकी रोल्स रॉयस फैंटम कार को नीलाम किया जाएगा, जिसके लिए उन्होंने बोली लगाने वाली टीम को तैयार कर लिया है।

वो कहते हैं कि अगर टीम बोली लगाने में कामयाब हुई तो वे इस कार को भारत में जरूर लाएंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति का पद संभालते ही ट्रंप ने इस कार का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया था और अपने कार्यकाल तक इसी कार का इस्तेमाल कर रहे थे, यह कार उनकी पसंदीदा कारों में एक है।
MOST READ: कपिल शर्मा से धोखाधड़ी करना कार डिजाइनर को पड़ा महंगा, जानें क्या है मामला

दुनिया में सबसे बड़ी कार कलेक्टर व नीलामी कंपनी ने ट्रंप की कार को अपनी वेबसाइट पर नीलामी के लिए रखा है। यह कार अबतक 90,000 किलोमीटर तक चल चुकी है और काफी अच्छी कंडीशन में है। रोल्स रोये की यह कार 2010 की प्रोडक्शन मॉडल है और अब तक इस मॉडल की 537 कारें ही बनाई गई हैं।

बॉबी ने कार की नीलामी को लेकर कहा कि उन्हें लगता है कि कार की बोली 3 करोड़ रुपये तक जा सकती है, लेकिन उन्हें नहीं पता कि बोली असल में कहां तक जाएगी। वे बताते हैं कि दुनिया में कई लोग इस कार को खरीदने में दिलचस्पी दिखाएंगे, ऐसे में कार की बोली और ऊपर जा सकती है।
MOST READ: गूगल मैप को फाॅलो करते हुए डैम में गिरी कार, ड्राइवर की गई जान

रोल्स रॉयस फैंटम कोई सामान्य लक्जरी कार नहीं है, बल्कि यह कई लग्जरी और फर्स्ट इन क्लास सुविधाओं और उपकरणों से लैस है। यह कार 6.8 लीटर के दमदार वी12 इंजन द्वारा संचालित होती है जो 453 बीएचपी पॉवर और 720 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन्न करता है। कार में 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है।

बॉबी चेम्मनुर केरल के बहुत ही प्रसिद्ध व्यवसायी हैं और उनके कई उद्यम हैं जिसमे आभूषण की दुकानें और भारत सहित दुनिया के कई हिस्सों में होटल चेन शामिल हैं। बॉबी चेम्मनुर ने एक बार फुटबॉल के दिग्गज स्वर्गीय डिएगो माराडोना को अपने आभूषण शोरूम के उद्घाटन के लिए केरल बुलाया था।

बॉबी चेम्मनुर इंटरनेशनल ग्रुप की स्वामित्व वाली गोल्डन रोल्स रॉयस फैंटम टैक्सी एक लग्जरी पैकेज के हिस्से के रूप में ग्राहकों को प्रदान की जाती है। यह वर्तमान में भारत की एकमात्र गोल्ड प्लेटेड रोल्स रॉयस टैक्सी है और यह ग्राहकों के लिए बहुत ही किफायती दर पर उपलब्ध की जाती है।

इस पैकेज के लिए शुल्क 25,000 रुपये है जिसमें रोल्स रॉयस टैक्सी में 300 किलोमीटर के लिए 2 दिन की सवारी के साथ ऑक्सीजन रिसॉर्ट में 2 दिन का प्रवास शामिल है। बॉबी चेम्मनुर खुद भी सड़क पर यह टैक्सी चलाते नजर आते हैं। उम्मीद है कि बॉबी चेम्मनुर को डोनाल्ड ट्रंप की रोल्स रॉयस फैंटम को भारत लाने का मौका मिलेगा।