केबीसी शो में कविता चावला को मिली हुंडई आई20, जानिए इसके दमदार फीचर्स

कौन बनेगा करोड़पति (KBC) टीवी शो साल 2000 से चल रहा है। इन 22 साल के दौरान यह शो लोगों के बीच काफी लोकप्रिय रहा है। हर किसी का सपना होता है कि वह एक बार जरूर इस शो का प्रतिभागी बने। ऐसे में इस साल चल रहे सीजन 14 के केबीसी शो की पहली कारोड़पति का घोषणा हो चुकी है। उनका नाम कविता चावला है। उन्हे एक करोड़ जीतने के उपलक्ष्य में हुंडई ने अपनी आई20 कार भेंट की है।

केबीसी शो में कविता चावला को मिली हुंडई आई20, जानिए इसके दमदार फीचर्स

वहीं उन्हें अगले सवाल का सही जवाब देने या 7.5 करोड़ रुपए जीतने पर हुंडई ने आई20 कार की बजाय हुंडई कोना इलेक्ट्रिक कार देने का वादा किया था। हालांकि, उनको 7.5 करोड़ रुपए वाले सवाल का सही जवाब नहीं पता था जिसकी वजह से उन्होंने 1 करोड़ के पुरस्कार के साथ खेल छोड़ने का फैसला लिया।

केबीसी शो में कविता चावला को मिली हुंडई आई20, जानिए इसके दमदार फीचर्स

तो चलिए हम आपको कविता को मिली हुंडई आई20 के सभी खूबियों के बारे में बताते हैं। हुंडई आई 20 को तीन इंजन इंजन विकल्पों साथ पेश किया गया है। इसमें 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड (NA) पेट्रोल, 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 1.5 -लीटर डीजल यूनिट शामिल है। इन इंजनों को मैनुअल, क्लचलेस मैनुअल, सीवीटी और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्प के साथ खरीद सकते हैं।

केबीसी शो में कविता चावला को मिली हुंडई आई20, जानिए इसके दमदार फीचर्स

आई20 के फ्रंट में आपको एलईडी प्रोजेक्टर हेड लाइट मिल जाती है। यह दिन और रात में अच्छी रोशनी देते हैं जिससे सफर आसान हो जाता है। वहीं पैरामीट्रिक ज्वेल पैटर्न ग्रिल देखने को भी मिलता है जो इसे यूनिक, नया और आक्रमक फ्रंट लुक देता है। बात दरवाजे के हैंडल के बाहर क्रोम की करें तो यह कार की प्रोफाइल को लग्जरी बनाने में मदद करने के साथ आपको एक आसान पकड़ भी देता है। साथ ही इसमें लगा पडल लैंप रात में दरवाजे के नीचे रोशनी करता है।

केबीसी शो में कविता चावला को मिली हुंडई आई20, जानिए इसके दमदार फीचर्स

आई20 अपने सेगमेंट में सबसे अच्छे फीचर से लैस हैचबैक में से एक है, जिसमें सनरूफ, 10.25-इंच इंफोटेनमेंट स्क्रीन, एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो फीचर, हुंडई ब्लूलिंक कनेक्टेड कार टेक, बोस साउंड सिस्टम और एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर मिलते हैं। सेफ्टी के मामले में यह बहुत अच्छी कार है। इसमें 6-एयरबैग, हिल असिस्ट, टीपीएमएस और स्थिरता नियंत्रण (ईएससी और वीएसएम) मिलते हैं।

केबीसी शो में कविता चावला को मिली हुंडई आई20, जानिए इसके दमदार फीचर्स

इसके अलावा कार में ग्लोवबॉक्स कूलिंग बॉक्स मिलता है जिसमें आप लंबे सफर के दौरान सामान रख सकते हैं। वहीं मोबाइल चार्ज करने के लिए फ्रंट और रियर यूएसबी चार्जिंग सिस्टम मिलता है। वहीं पीछे बैठे यात्री के आरामदायक सफर के लिए बीच में अर्मरेस्ट लगे हुए हैं। बात कार की डायमेंशन की करें तो इसकी लंबाई 3995 मिमी, चौड़ाई 1775 मिमी और ऊंचाई 1505 मिमी की है, जो 2,580 मिमी के व्हीलबेस के साथ मिलती है।

केबीसी शो में कविता चावला को मिली हुंडई आई20, जानिए इसके दमदार फीचर्स

आई20 को आप 10 कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। इसमें मैटेलिक कॉपर, फायरी रेड, फायरी रेड डीजल, फायरी रेड विथ ब्लैक रूफ, पोलर व्हाइट, पोलर व्हाइट विथ ब्लैक रूफ, टाइफून सिल्वर, स्टाररी नाइट, टाइटन ग्रे और फिएरी रेड टर्बो शामिल हैं। आई20 एक प्रीमियम हैचबैक है जिसकी कीमत 7.07 लाख रुपये से 10,99,200 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। इसका मुकाबला मारुति बलेनो, टोयोटा ग्लैंजा और टाटा अल्ट्रोज से होता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Kbc winner kavita chawla gets hyundai i20 reward details
Story first published: Thursday, September 22, 2022, 13:21 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X