कावासाकी निंजा पर सवार राइडर्स पुलिस से बचकर भागे, 250 की स्पीड पर चला रहे थे बाइक

भारत में बहुत से लोग सुपर बाइक्स के दीवाने हैं और काफी तेजी से भारत में सुपर बाइक्स की बाजार बढ़ती जा रही है। खास मेट्रो सिटीज जैसे दिल्ली और बैंगलोर में सुपर बाइक्स राइडिंग ग्रुप्स को अक्सर देखा जा सकता है। ये ग्रुप खास कर सप्ताह के आखिरी दिनों में ज्यादा सक्रिय होते हैं।

कावासाकी निंजा पर सवार राइडर्स पुलिस से बचकर भागे, 250 की स्पीड पर चला रहे थे बाइक

इन सुपर बाइक्स ग्रुप को रोकने और इनके कागजात चेक करने के लिए पुलिस भी अपडेट हो रही है। हाल ही में वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर एक वीडियो जारी किया गया है, जिसमें कुछ कावासाकी निंजा जेडएक्स10आर के राइडर्स पुलिस चकमा देकर भाग रहे हैं।

कावासाकी निंजा पर सवार राइडर्स पुलिस से बचकर भागे, 250 की स्पीड पर चला रहे थे बाइक

जी हां, जानकारी के अनुसार यह वीडियो पानीपत में बने एक पानीपत बाईपास फ्लाईओवर का है, जो कि 3.5 किलोमीटर लंबा है। इस वीडियो की शुरुआत मे तीन निंजा जेडएक्स10आर बाइक राइडर्स को इस फ्लाईओवर के बीच देखा जा सकता है।

कावासाकी निंजा पर सवार राइडर्स पुलिस से बचकर भागे, 250 की स्पीड पर चला रहे थे बाइक

इसके बाद ये तीनों राइडर्स इस फ्लाई ओवर पर आगे बढ़ते हैं और कुछ ही दूरी पर ट्रैफिक पुलिस के कुछ जवान इन राइडर्स को बैरिकेडिंग लगाकर रोकने की कोशिश करते हैं। आगे के दो राइडर्स तेजी से पुलिस को चकमा देते हुए निकल जाते हैं।

कावासाकी निंजा पर सवार राइडर्स पुलिस से बचकर भागे, 250 की स्पीड पर चला रहे थे बाइक

जबकि आखिरी का सुपर बाइक राइडर पुलिस द्वारा पकड़ लिया जाता है। इस वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि सबसे पहले निकले वाले कावासाकी निंजा जेडएक्स10आर के राइडर को एक पुलिसकर्मी ने बैरिकेडिंग के कोन से मारा है।

हालांकि पुलिस कर्मी के मारने से बाइक राइडर को कोई चोट नहीं आई है। पुलिस द्वारा पकड़े गए आखिरी बाइक राइडर पर पुलिस कर्मियों ने ओवर स्पीडिंग की कार्रवाई करते हुए 2,000 रुपये का चालान काटा था और इसके बाद उसे जाने दिया था।

कावासाकी निंजा पर सवार राइडर्स पुलिस से बचकर भागे, 250 की स्पीड पर चला रहे थे बाइक

इस वीडियो को उसी बाइक राइडर ने अपलोड किया है, जिस पर पुलिसकर्मी ने कोन से मारा था। घटना के बारे में बताते हुए उस राइडर का कहना है कि पुलिस द्वारा रोके जाने के बाद वे वहां से करीब 20-25 किलोमीटर दूर रुके थे और वहां से भागने के लिए उन्होंने बाइक की रफ्तार को 250 किमी/घंटा तक पहुंचा दिया था।

Image Courtesy: Wheelie Boy Bunny/YouTube

Most Read Articles

Hindi
English summary
Kawasaki Ninja ZX10R Riders Escapes From Police Without Stopping Video Details, Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X