Just In
- 6 hrs ago
फॉक्सवैगन के सबस्क्रिप्शन प्लान में शामिल हुई वर्टस सेडान, जानें कितना होगा मासिक रेंटल
- 7 hrs ago
टाटा मोटर्स को मिला 921 इलेक्ट्रिक बसों का आर्डर, बैंगलोर में दौड़ेंगी यह बसें
- 8 hrs ago
स्विच मोबिलिटी ने पेश की देश की पहली इलेक्ट्रिक डबल-डेकर बस, जानें क्या खास है इसमें
- 8 hrs ago
टाॅप 5 हैचबेक: कीमत भी कम और माइलेज भी दमदार, ट्रैफिक की नई होगी टेंशन
Don't Miss!
- News
अलौकिक कृष्णवटः कान्हा ने छुपाया था माखन, भगवान के स्पर्श से आज भी कटोरी-चम्मच बनकर उगते हैं पत्ते
- Education
HBSE Compartment Exam 2022 Application Form हरियाणा बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा 2022 आवेदन फॉर्म जारी
- Technology
ये छोटा सा डिवाइस आप के कार को बना देगी लग्जरी, 300 रुपये से भी कम है कीमत
- Finance
LIC : डेली 233 रु जमा करें और पाएं 17 लाख रु
- Movies
शूटिंग के दौरान बाहुबली एक्टर नासर हुए दुर्घटना में घायल, अस्पताल में हुई सर्जरी
- Lifestyle
इन एक्सरसाइज से आपका फिगर होगा कर्वी, हिप्स को मिलेगा राउंड शेप
- Travel
जाने कांकरिया झील की पूरी जानकारी
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
एक्टर कार्तिक आर्यन को गिफ्ट में मिली 3.5 करोड़ रुपये की कार, अब उन्हें चाहिए प्राइवेट जेट
बॉलीवुड के सुपरस्टार कार्तिक आर्यन के पास वैसे तो कई लग्जरी कारें हैं लेकिन हाल ही में उन्हें एक बेहद खास कार गिफ्ट में मिली है। कार्तिक को 'टी-सीरीज' के चेयरपर्सन भूषण कुमार ने मैक्लरेन जीटी (McLaren GT) गिफ्ट की है जिसकी कीमत लगभग 3.73 करोड़ रुपये बताई जा रही है। कार्तिक आर्यन को यह गिफ्ट उनकी नई फिल्म भूल-भुलैया-2 की भारी सफलता के बाद उपहार में दी गई है। भूल भुलैया-2 इस साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म में से एक के रूप में उभरी है और भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 180 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार कर चुकी है।

कार्तिक ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर नई मैक्लरेन जीटी के साथ तसवीरें साझा करते हुए लिखा कि उन्हें 'चायनीज खाना' खाने के लिए एक नई टेबल गिफ्ट में मिल गई है। उन्होंने लिखा कि मेहनत का फल तो मिलता है ये सुना था लेकिन इतना मिलेगा ये पता नहीं था। वे कहते हैं कि अब उनका अगला गिफ्ट शायद एक प्राइवेट जेट होगा।

आपको बता दें कि कार्तिक की मैक्लरेन जीटी भारत में बिकने वाली पहली मैक्लरेन जीटी कार है। यह भारत में बिकने वाली सबसे सस्ती मैक्लरेन कार भी है। कार्तिक को गिफ्ट में मिली मैक्लरेन जीटी ऑरेंज रंग की है और इसमें ग्लॉसी ब्लैक अलॉय व्हील्स लगाए गए हैं। इसमें ब्लैक रूफटॉप दिया गया है। यह कार कार्तिक की पसंद के हिसाब से मॉडिफाई की गई है।

एक ग्रैंड टूरर होने के नाते, मैक्लरेन जीटी को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि यह मीलों तक आसानी से चलने में सक्षम हो। इस सुपरकार में एक मिड-माउंटेड, 4.0-लीटर ट्विन-टर्बो V8 इंजन दिया गया है जो 611 बीएचपी की पॉवर और 630 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है और पॉवर को एक ओपन डिफरेंशियल के जरिए रियर व्हील्स तक पहुंचाया जाता है।

मैक्लरेन जीटी (McLaren GT) 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार महज 3.2 सेकेंड में पकड़ लेती है जबकि शून्य से 200 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में इसे 9 सेकेंड का समय लगता है। इस सुपरकार की टॉप स्पीड 327 किमी प्रति घंटा है।

कार्तिक आर्यन ने अपनी मैक्लरेन कार की डिलीवरी इन्फिनिटी कार्स, मुंबई से ली। नई जीटी के अलावा, कार्तिक के गैरेज में बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज, मिनी कूपर एस कन्वर्टिबल, पोर्श 718 बॉक्सस्टर, और उनकी पसंदीदा लेम्बोर्गिनी यूरस कैप्सूल भी है।

आपको बता दें, पिछले साल ही कार्तिक ने लेम्बोर्गिनी उरुस एसयूवी खरीदी थी। इस कार के बोनट पर चायनीज खाना खाते हुए उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं थी। कार्तिक के लेम्बोर्गिनी उरुस की कीमत 4.5 करोड़ रुपये है।

लेम्बोर्गिनी उरस में 4.0-लीटर वी8 इंजन दिया है जो 641 बीएचपी पॉवर और 850 न्यूटन मीटर टॉर्क जनरेट करता है। यह कार 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है। लेम्बोर्गिनी उरस की टॉप स्पीड 305 किलोमीटर प्रति घंटा है, वहीं यह केवल 3.6 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ सकती है।

भारत में कई फ़िल्मी सितारों और बिजनेसमैन के पास लेम्बोर्गिनी उरुस कार है। इनमे बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह और देश के सबसे आमिर उद्यमी मुकेश अंबानी का भी नाम शुमार है। इस कार में ऑफ रोडिंग के लिए अलग-अलग ड्राइविंग मोड दिए गए हैं। लेम्बोर्गिनी उरस फॉक्सवैगन समूह के एमएलबी ईवो प्लेटफार्म पर आधारित है इस प्लेटफार्म पर ऑडी क्यू 7 और पोर्श केयेन को भी गया है।