ट्रैफिक फाइन देने को नहीं थे पैसे, महिला ने गुस्से में पुलिस को सौंपा अपना मंगलसूत्र

वैसे तो ट्रैफिक पुलिस से पकड़े जाने पर लोग कई तरह के बहाने बनाते हैं लेकिन अब कर्नाटक ने फाइन ना देने पर महिला ने कुछ ऐसा किया है जिसे सुनकर आप भी दंग रह जायेंगे। कर्नाटक में ट्रैफिक फाइन ना डे पाने पर महिला ने गुस्से में ट्रैफिक पुलिस को अपना मगंलसूत्र ही सौंप दिया, वह और उसके पति बिना हेलमेट के चल रहे थे।

ट्रैफिक फाइन देने को नहीं थे पैसे, महिला ने गुस्से में पुलिस को सौंपा अपना मंगलसूत्र

हाल ही में यह घटना कर्नाटक के बेलगावी जिले में हुई है। महिला व ट्रैफिक पुलिस के बीच करीब 2 घंटे तक बहस हुई है, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है जिस वजह से यह घटना सामने आई है। इस महिला का नाम भारती विभूति बताया जा रहा है, जिनकी उम्र 30 वर्ष बताई जा रही है।

ट्रैफिक फाइन देने को नहीं थे पैसे, महिला ने गुस्से में पुलिस को सौंपा अपना मंगलसूत्र

बतातें चले कि वह महिला और उसके पति अपने दोपहिया पर खाट लेने शहर गये थे। उनका कहना है कि दोनों के पास कुल 1800 रुपये थे, जिसमें से 1700 रुपये के उन्होंने खाट खरीद लिया तथा बचे हुए सौ रुपये का उन्होंने ब्रेकफास्ट कर लिया, ऐसे में उनके पास फाइन देने के लिए पैसे बचे नहीं थे, इस वजह से उन्होंने फाइन नहीं चुकाया।

ट्रैफिक फाइन देने को नहीं थे पैसे, महिला ने गुस्से में पुलिस को सौंपा अपना मंगलसूत्र

जब यह दंपत्ति खाट लेकर वापस घर जा रहे थे तो वापसी में सिटी बस स्टैंड के पास ट्रैफिक पुलिस ने उन्हें रोक लिया। वह दोनों बिना हेलमेट के चल रहे थे, ऐसे में बिना हेलमेट बाइक चलाने के जुर्म में पुलिसवाले ने दंपत्ति से 500 रुपये के फाइन की मांग की। विभूति ने पुलिसवाले से कहा कि उनके पैसे खत्म हो गये हैं और छोड़ने की रिक्वेस्ट भी की।

ट्रैफिक फाइन देने को नहीं थे पैसे, महिला ने गुस्से में पुलिस को सौंपा अपना मंगलसूत्र

विभूति ने बताया, "मैंने पुलिसवालों को बताया कि हमारे पास 100 रुपये बचे हुए थे जिसका हमने नाश्ता कर लिया, लेकिन इसके बावजूद भी वह फाइन मांगने पर अड़े रहे।" विभूति व ट्रैफिक पुलिस के बीच का यह झगड़ा करीब दो घंटे तक चला और जिस वजह से वहां धीरे-धीरे भीड़ भी इकठ्ठा होने लगी थी।

ट्रैफिक फाइन देने को नहीं थे पैसे, महिला ने गुस्से में पुलिस को सौंपा अपना मंगलसूत्र

यह झगड़ा बहुत बढ़ चुका था ऐसे में गुस्से में आकर विभूति ने ट्रैफिक पुलिस को अपना मंगलसूत्र सौंप दिया और पुलिसवाले को उसे बेचकर अपना ट्रैफिक फाइन वसूल लेने की बात कही। इस झगड़े को सीनियर अधिकारी ने वहां से गुजरते हुए नोटिस किया, फिर विभूति व उनके पति को वहां से जाने दिया।

ट्रैफिक फाइन देने को नहीं थे पैसे, महिला ने गुस्से में पुलिस को सौंपा अपना मंगलसूत्र

वैसे नियमों के अनुसार कहा जाए तो वह ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर रहे थे और पुलिसवालों द्वारा फाइन की मांग करना जायज था। लेकिन इस तरह के कई मामलों में फाइन ना दिए जाने पर बाइक सवार को समझा कर भी भेजा जा सकता है ताकि इस तरह की झगड़े की स्थिति से बचा जा सके।

ट्रैफिक फाइन देने को नहीं थे पैसे, महिला ने गुस्से में पुलिस को सौंपा अपना मंगलसूत्र

भारत में लॉकडाउन में ढील मिलने के बाद मास्क ना पहनने पर भी फाइन लगाया जा रहा है जो कि अभी भी कई राज्यों में जारी है। कुछ लोग जहां इसे पुलिस द्वारा फाइन वसूली का एक नया तरीका मान रहे हैं तो कुछ लोग इसे कोरोना से बचाव के लिए एक जरुरी कदम बता रहे हैं। आप इस बारें में क्या सोचते हैं हमें जरुर बतायें।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Unable To Pay Fine, Karnataka Woman Gives Mangalsutra To Cops. Read in Hindi.
Story first published: Monday, March 1, 2021, 9:54 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X