टोल बूथ पर स्वाइप अटेंडेंट ने 40 रुपए की जगह काटे 4लाख रुपए, जानिए गलती थी या फिर हाइवे डकैती?

भुक्तभोगी डॉ. राव ने जब एसएमएस के जरिए उनके अकाउंट से 4 लाख के कटने का मैसेज प्राप्त किया तो उनके होश उड़ गए।

By Deepakkumar

मुंबई-कोच्चि नेशनल हाइवे पर उस वक्त एक हैरान कर देने वाला वाकया हुआ जब टोल टैक्स पर एक डॉक्टर के डेबिट कार्ड से 40 रुपए काटने की बजाय 4लाख रुपए काट लिए गए। पुलिस सूत्रों के मुताबिक डॉ राव एक चिकित्सक हैं और वे अपने ड्राइवर के साथ मुंबई जा रहे थे।

टोल बूथ पर स्वाइप अटेंडेंट ने 40 की जगह काटे 4लाख रुपए, जानिए गलती थी या फिर हाइवे डकैती?

बताय़ा जा रहा है कि टोल पर जैसे ही उन्होंने टोल भुगतान के लिए अपने डेबिट कार्ड को दिया लेकिन जैसे ही उन्होंने रसीद की जांच की तो उनके होश उड़ गए। दरअसल उनके एकाउंट से 40 रूपए की बजाय 4 लाख रुपए काट लिए गए थे। उन्होंने इस बात की शिकायत टोल कर्मी से की तो वह उनसे करीब दो घंटे तक उलझा रहा और अपनी गलती नहीं मानी।

टोल बूथ पर स्वाइप अटेंडेंट ने 40 की जगह काटे 4लाख रुपए, जानिए गलती थी या फिर हाइवे डकैती?

उक्त घटना गुंडमी में कोच्चि-मुंबई नेशनल हाईवे पर स्थित टोल बूथ की है, जो उडुपी से 18 किलोमीटर दूर है। यहां शनिवार रात 10.30 बजे मैसूर के रहने वाले एक डॉक्टर ने टोल टैक्स के 40 रुपए चुकाने के लिए डेबिट कार्ड का इस्तेमाल किया।

टोल बूथ पर स्वाइप अटेंडेंट ने 40 की जगह काटे 4लाख रुपए, जानिए गलती थी या फिर हाइवे डकैती?

इसके बाद डॉ. राव पास के ही पोलिस स्टेशन पर गए जहां उनके साथ एक सिपाही आया और उसके आने पर टोलकर्मी ने गलती से स्वाइप होने की बात कबूली। खबरों के मुताबिक डॉ. राव कैश में 3,99, 960 रुपए लेकर रवाना हो गए।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #off beat
English summary
Dr. Rao also received an SMS for the transaction from his bank which said Rs 4 lakh had been debited from his account.
Story first published: Tuesday, March 14, 2017, 16:13 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X