लग्जरी को पुनः परिभाषित करती है कपिल शर्मा की यह नई वैनिटी वैन

By Abhishek Dubey

कॉमेडी किंग के नाम से मशहुर कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा ने नई वैनिटी वैन ली है। कपिल शर्मा की इस नई वैनिटी वैन को मशहुर कार डिज़ाइनर दिलिप छाबरिया (DC) ने डिज़ाइन कीया है। कपिल ने इसकी जानकारी खुद शोशल मीडिया पर वैनिटी वैन की फोटो शेयर कर दिया।

लग्जरी को पुनः परिभाषित करती है कपिल शर्मा की यह वैनिटी वैन

भारत के अब तक के सबसे लोकप्रिय और पॉप्युलर कॉमेडी-शो 'कॉमेडी नाइट्स विथ कपिल' और 'द कपिल शर्मा शो' को होस्ट करनेवाले कॉमेडी स्टार कपिल शर्मा पिछले कुछ समय से काफी सुर्ख़ियों में चल रहे हैं।

लग्जरी को पुनः परिभाषित करती है कपिल शर्मा की यह वैनिटी वैन

हाल ही में बीएमसी के करप्शन को लेकर प्रधानमंत्री मोदी को टैग कर ट्वीट करने के चलते या फिर हाल ही में हवाई जहाज में सुनील ग्रोवर के साथ हुए झगडे के चलते कपिल शर्मा काफी विवादों में रहे। लेकिन अब ऐसा लगता है कि कपिल इन सब कंट्रोवर्सी से मूवऑन कर कए हैं।

लग्जरी को पुनः परिभाषित करती है कपिल शर्मा की यह वैनिटी वैन

दरअसल जल्द ही 'फैमिली टाइम विथ कपिल शर्मा' नाम से कपिल का नया शो आने वाला है और कपिल इसको लेकर बहुत उत्साहित हैं। नए शो से पहले कपिल ने अपने नए वैनिटी वें के साथ कुछ फोटोज शेयर किये और ये वैनिटी वैन कितना लग्जोरियास है इसका पता फोटो देखकर साफ लग रहा है।

लग्जरी को पुनः परिभाषित करती है कपिल शर्मा की यह वैनिटी वैन

कपिल शर्मा की वैनिटी वैन को मशहुर कार डिज़ाइनर दिलिप छाबरिया (DC) ने डिज़ाइन कीया है। छाबरिया इससे पहले भी कई बॉलीवुड स्टार जैसे कि सलमान खान, संजय दत्त की वैनिटी वैन्स डिजाईन कर चुके हैं। लेकिन कपिल शर्मा के वैनिटी वें की बात ही कुछ और है। यह वैन लग्जरी, कम्फर्ट और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का बेजोड़ मिश्रण है। कपिल की वैनिटी वें में एयर कंडीशनिंग, टीवी, ऑटोमैटिक डोर लॉकिंग, LED एम्बिएंट लाइटिंग, इलेक्ट्रिक रेक्लाइनर, मेकअप फैसिलिटी के अलावा भी कई स्मार्ट और लग्जरी फीचर्स दिए गए हैं।

Sourse: Times Now

Most Read Articles

Hindi
English summary
Redefines luxary: Kapil Sharmas new vanity van. Read full news in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X