भरी सड़क पर फरारी कर रही थी स्टंट, कानपुर पुलिस ने जब्त की यह सुपरकार

देश भर में सुपरकारों की संख्या लगातार बढ़ रही है तथा मेट्रो सिटी के साथ-साथ अब देश भर के छोटे शहरों में भी सुपरकार देखें जा रही है। हालांकि ऐसे सुपरकारों को लोग अभी भी सही तरीके से संभालना नहीं सीखे नहीं है और बहुत गलत तरीके से इसे हैंडल करते हुए देखें जा सकते हैं।

Ferrari California Seized For Performing Stunt: कानपुर पुलिस फरारी कार जब्त स्टंट जानकारी

हाल ही में कानपुर, उत्तर प्रदेश के सड़कों पर फरारी कैलिफोर्निया को पुलिस के सामने भरे ट्रैफिक में स्टंट करते देखा गया है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, हालांकि इस कार के ड्राईवर को गिरफ्तार कर लिया गया और वाहन को जब्त कर लिया गया।

Ferrari California Seized For Performing Stunt: कानपुर पुलिस फरारी कार जब्त स्टंट जानकारी

यह घटना कानपुर के गंगा बैरेज इलाके में हुई है। शरद खेमका,एक गुटखा कंपनी के मालिक है तथा वह वीकेंड पर अपनी फरारी कैलिफोर्निया जीटी से सड़क पर स्टंट करते देखें जा सकते हैं। एक व्यस्त सड़क पर वह अपनी कार से सर्किल मारते हुए देखें जा सकते हैं।

Ferrari California Seized For Performing Stunt: कानपुर पुलिस फरारी कार जब्त स्टंट जानकारी

इसके साथ ही एक गार्ड को ट्रैफिक को रोकते हुए भी देखा जा सकता है ताकि यह सुपरकार स्टंट मार सके। इसके साथ ही वीडियो में सामने खड़े में पुलिस की वाहन को भी देखा जा सकता है। इसके बाद यह फरारी कार पुलिस के सामने ट्रैफिक नियम भी तोड़ देता है।

Ferrari California Seized For Performing Stunt: कानपुर पुलिस फरारी कार जब्त स्टंट जानकारी

हालांकि इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और पुलिस ने कहा कि 112 इमरजेंसी नंबर में शिकायत मिलने के बाद उन्होंने एक्शन लिया है। इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फूटेज खंगाले और वाहन के नंबर की जानकारी लेकर इसके ओनर को घर से गिरफ्तार किया गया।

इसके साथ ही फरारी कैलिफोर्निया जीटी को भी घर से जब्त कर लिया गया है। उन्होंने ओनर को कई जुर्म में बुक किया गया है। कार के मालिक शरद खेमका को दूसरों की जान खतरें में डालने के जुर्म में, सड़क जाम करने के जुर्म में तथा महामारी एक्ट के कई चार्ज में गिरफ्तार किया गया है।

Ferrari California Seized For Performing Stunt: कानपुर पुलिस फरारी कार जब्त स्टंट जानकारी

इस लॉकडाउन के समय में कई सुपरकार को जब्त किया गया है लेकिन इस तरह के खतरनाक स्टंट करने के चक्कर में पहली बार कोई सुपरकार को जब्त किया गया है। आने वाले दिनों में कानपुर पुलिस वाहन को छोड़ेगी या नहीं, इसकी जानकारी मिल जायेगी।

Ferrari California Seized For Performing Stunt: कानपुर पुलिस फरारी कार जब्त स्टंट जानकारी

हाल ही में बैंगलोर सिटी पुलिस ने एक करोड़ों की पीले रंग की लैम्बोर्गिनी कार को जब्त किया है। पुलिस पिछले एक महीने से इस सुपरकार को ट्रैक करने की कोशिश कर रही थी, अब अंततः एक गैराज के बाहर से जब्त किया गया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Ferrari California Seized For Performing Stunt In Kanpur. Read in Hindi.
Story first published: Monday, August 17, 2020, 19:11 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X