भारत के सबसे अमीर ज्वेलर के पास है रोल्स रॉयस, प्राइवेट जेट और कई हेलिकॉप्टर

कल्याण ज्वेलर्स। देश और दुनिया में ज्वेलरी इंडस्ट्री में एक बड़ा नाम। इसके मालिक टीएस कल्याणरमण, देश के सबसे अमीर ज्वेलर है। टीएस कल्याणरमण एक अरबपति है जिनके पास करोड़ो की कार, हेलिकॉप्टर, यहां तक कि प्राइवेट जेट भी मौजूद है।

Kalyan Jewellers Owner TS Kalyanaraman Car Collection: कल्याण ज्वेलर्स कार कलेक्शन रोल्स रॉयस, प्राइवेट जेट, हेलिकॉप्टर

वैसे तो हम देश-दुनिया के फिल्मी सितारें, खिलाड़ियों, बड़े बिजनेसमैन सहित अन्य मशहूर लोगों के कार व बाइक की जानकारी लेकर आये हैं। आज हम अब आपके लिए सबसे अमीर ज्वेलर की कार तथा अन्य वाहन की जानकारी लेकर आये हैं, जो आपको चौंका सकती है।

Kalyan Jewellers Owner TS Kalyanaraman Car Collection: कल्याण ज्वेलर्स कार कलेक्शन रोल्स रॉयस, प्राइवेट जेट, हेलिकॉप्टर

कल्याण ज्वेलर्स के मालिक ने कम उम्र में ही अपने पिटा के साथ काम शुरू कर दिया था, उनकी कपड़ों की दुकान उसी लाइन में थी जहां ज्वेलरी की दुकानें थी, इस वजह से हमेशा सोने-चाँदी से घिरे रहते हैं। इसी सोने चाँदी ने आज उन्हें अरबपति बना दिया और अन्य बड़े उद्योगपतियों की तरह ही उन्हें भी लग्जरी कारों से प्यार है।

Kalyan Jewellers Owner TS Kalyanaraman Car Collection: कल्याण ज्वेलर्स कार कलेक्शन रोल्स रॉयस, प्राइवेट जेट, हेलिकॉप्टर

टीएस कल्याणरमण के पास रोल्स रॉयस की फैंटम सीरिज 2 की कार है, उनके पास एक नहीं, दो नहीं बल्कि तीन रोल्स रॉयस फैंटम सीरिज 2 है। एक रोल्स रॉयस फैंटम सीरिज 2 की कीमत करीब 9।5 करोड़ रुपये है। यह सिल्वर, ब्लैक व वाइट रंग में है। उनका परिवार ऑफिस जाने के लिए इसी कार का उपयोग करते हैं।

Kalyan Jewellers Owner TS Kalyanaraman Car Collection: कल्याण ज्वेलर्स कार कलेक्शन रोल्स रॉयस, प्राइवेट जेट, हेलिकॉप्टर

उनके पास ऑडी ए6 कार मौजूद है जिसकी कीमत करीब 56 लाख रुपये है। इस कार की अधिकतम गति 250 किमी/घंटा है तथा यह 0 - 100 किमी/घंटा की गति सिर्फ 6.7 सेकंड में प्राप्त कर सकती है। फॉक्सवैगन टिगुआन भी इनके गैराज में उपलब्ध है, जिसकी कीमत करीब 31 लाख रुपये है।

Kalyan Jewellers Owner TS Kalyanaraman Car Collection: कल्याण ज्वेलर्स कार कलेक्शन रोल्स रॉयस, प्राइवेट जेट, हेलिकॉप्टर

इसके बाद इनके पास बीएमडब्ल्यू 520डी है, जिसकी कीमत 60 लाख रुपये हैं। बात करें हेलिकॉप्टर की तो इनके पास बेल 427 मौजूद है, जिसका उपयोग ये भारत में कहीं जाने के लिए या घर से एयरपोर्ट जाने के लिए करते हैं। एक हेलिकॉप्टर की कीमत करीब 35 करोड़ रुपये है।

Kalyan Jewellers Owner TS Kalyanaraman Car Collection: कल्याण ज्वेलर्स कार कलेक्शन रोल्स रॉयस, प्राइवेट जेट, हेलिकॉप्टर

टीएस कल्याणरमण के पास लेगसी 650 नाम की प्राइवेट जेट मौजूद है जिसकी कीमत करीब 175 करोड़ रुपये है, यह एक 13 सीटर ब्राजीलियन एयरक्राफ्ट है जिसमें कांफ्रेंस रूम, वाई-फाई, टेलीफोन, एंटरटेनमेंट सिस्टम भी मौजूद है।

Kalyan Jewellers Owner TS Kalyanaraman Car Collection: कल्याण ज्वेलर्स कार कलेक्शन रोल्स रॉयस, प्राइवेट जेट, हेलिकॉप्टर

भारत के कई हस्तियों के पास प्राइवेट जेट है। यह टीएस कल्याणरमण को देश भर में मौजूद उनके शोरूम में जल्द से जल्द पहुंचने में मदद करता है। उनके दो बेटे हैं तथा तीनों जब भी सफर करते हैं तो सुरक्षा कारणों से अलग-अलग कार, हेलिकॉप्टर में सफर करते हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Kalyan Jewellers Owner TS Kalyanaraman Car Collection. Read in Hindi.
Story first published: Friday, September 4, 2020, 12:03 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X