RRR में जूनियर एनटीआर की ये बाइक है बेहद खास, 100 साल से भी है ज्यादा पुरानी

एसएस राजामौली अपने अद्भुत निर्देशन कौशल और एक्शन से भरे फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। बाहुबली फिल्म सीरीज उनके असाधारण फिल्म निर्माण का एक प्रमुख उदाहरण है। आमतौर पर राजामौली अपनी फिल्मों में हर डिटेल की बारीकी से जांच करते हैं। राजामौली अपनी फिल्मों में नायकों द्वारा उपयोग की जाने वाली चीजों का भी ध्यान रखते हैं ताकि वह फिल्म की पृष्ठभूमि से मेल खाए और दर्शकों को फिल्म में जीने का अहसास हो।

RRR में जूनियर एनटीआर की ये बाइक है बेहद खास, 100 साल से भी है ज्यादा पुरानी

तेलुगु फिल्म डायरेक्टर राजामौली की नई फिल्म RRR सिनेमा घरों में रिलीज को चुकी है और दर्शक इस फिल्म की जमकर तारीफ कर रहे हैं। इस फिल्म की पृष्ठभूमि वर्ष 1920 की है जिसमें अभिनेता जूनियर एनटीआर उस जमाने की पॉपुलर वेलोसेट (Velocette) बाइक चलाते दिख रहे हैं। फिल्म के पोस्टर और ट्रेलर में भी अभिनेता को वेलोसेट बाइक चलाते दिखाया गया है।

बताया जाता है कि राजामौली ने फिल्म में 20वीं सदी की झलक देने के लिए कुछ पुरानी कस्टम मेड बाइक्स का भी इस्तेमाल किया है, उनमें से एक वेलोसेट विंटेज बाइक भी है। बताया जाता है कि यह बाइक उस समय की काफी लोकप्रिय बाइक थी।

RRR में जूनियर एनटीआर की ये बाइक है बेहद खास, 100 साल से भी है ज्यादा पुरानी

फिल्म में जूनियर एनटीआर को इंग्लैंड की एक वेलोसेट बाइक चलते दिखाया गया है, जो उस समय की सबसे लोकप्रिय बाइक मॉडल में से एक थी। 1920 से 1950 के दशक तक, बर्मिंघम में मुख्यालय वाली ब्रिटिश बाइक निर्माता, दुनिया भर में मोटर रेसिंग के क्षेत्र में काफी लोकप्रिय थी।

कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि राजामौली ने फिल्म के लिए इस मॉडल की कुछ बाइक्स इंग्लैंड से मंगाई थी। फिल्म में इस्तेमाल के लिए इन बाइक्स को मॉडिफाई किया गया और इनमें हाथों से कारीगरी भी की गई।

RRR में जूनियर एनटीआर की ये बाइक है बेहद खास, 100 साल से भी है ज्यादा पुरानी

जानकारी के अनुसार, वेलोसेट बाइक्स का उत्पादन 1920 के दशक में ब्रिटिश सेना के लिए किया गया था। इन मोटरसाइकिलों में दो स्ट्रोक इंजन का इस्तेमाल किया गया है। जरूरत पड़ने पर इन्हें आसानी से बाइक से निकाल कर कहीं भी ले जाया जा सकता है। इस बाइक से ब्रिटिश सेना ने दो विश्व मोटरसाइकिल चैंपियनशिप भी जीती थी।

RRR में जूनियर एनटीआर की ये बाइक है बेहद खास, 100 साल से भी है ज्यादा पुरानी

इन बाइक्स का उत्पादन कई वर्षों पहले बंद कर दिया गया है, लेकिन आज भी ब्रिटेन में इन बाइक्स को प्रदर्शनी और कलेक्शन का शौक रखने वाले इस्तेमाल करते हैं। फिलहाल, इन बाइक्स को ब्रिटेन से स्पेशल आर्डर पर ही मंगाया जा सकता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Junior ntr rides velocette vintage bike in rrr details
Story first published: Monday, March 28, 2022, 18:08 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X