फरारी कारों का नंबर 1 डीलर यह हाईस्कूल ड्रॉपआउट आज है ब्रिटेन के सबसे अमीर इंसानों में शुमार

By Praveen

ब्रिटेन में एक हाईस्कूल ड्रॉपआउट ने देश के सबसे अमीर लोगों की सूची में जगह बनाई है। वह अबतक 1 बिलियन यूरो से भी ज्यादा की कारें बेच चुके हैं! इस शख्स का नाम है जॉन कोलिन्स। इनके बारे में जानिए स्लाइडशो में।

कुछ ऐसे बीता बचपन

कुछ ऐसे बीता बचपन

जॉन अपने बचपन के दिनों को याद करते हुए भावुक हो उठते हैं। उन्हें वो दिन भी याद हैं जब उनके शिक्षक उनसे कहा करते थे कि एक दिन उनके पास खुद का घर तक नहीं होगा।

चाय से लेकर फरारी तक का सफर

चाय से लेकर फरारी तक का सफर

15 साल की उम्र में जॉन ने ग्लासगो सिटी में चाय बेचना शुरू किया। आज वे टालाक्रेस्ट के मालिक हैं। यह दुनिया की नंबर एक फरारी डीलर फर्म है।

फरारी कारों का नंबर 1 डीलर यह हाईस्कूल ड्रॉपआउट आज है ब्रिटेन के सबसे अमीर इंसानों में शुमार

2 मिलियन यूरो के कीमत वाली इस फर्म के नाम 1600 से ज्यादा फरारी और क्लासिक कारें बेचने का रिकॉर्ड है।

सीखी रिपोर्टिंग और फोटोग्राफी

सीखी रिपोर्टिंग और फोटोग्राफी

जॉन ने फरारी की इस डीलरशिप से पहले शॉर्टहैंड रिपोर्टिंग सीखने के साथ ही फोटोग्राफी में भी हाथ आजमाए। उन्हें खाली बैठना जरा भी नहीं पसंद था।

फरारी कारों का नंबर 1 डीलर यह हाईस्कूल ड्रॉपआउट आज है ब्रिटेन के सबसे अमीर इंसानों में शुमार

25 साल की उम्र तक वह 11 हजार यूरो के मालिक बन चुके थे और इसी उम्र में उन्होंने अपनी पहली फरारी कार, फरारी 246 डिनो भी खरीदी। इसकी कीमत थी 7 हजार यूरो यानी लगभग साढ़े 5 लाख रुपये।

फरारी कारों का नंबर 1 डीलर यह हाईस्कूल ड्रॉपआउट आज है ब्रिटेन के सबसे अमीर इंसानों में शुमार

स्टॉक मार्केट में भूचाल आने के चलते जॉन ने बेरट शहर में निवेश किए गए पैसों में भारी नुकसान हुआ। इसकी भरपाई के लिए उन्हें अपनी फरारी को बेचना पड़ा था।

फरारी कारों का नंबर 1 डीलर यह हाईस्कूल ड्रॉपआउट आज है ब्रिटेन के सबसे अमीर इंसानों में शुमार

जॉन ने अपने दोस्तों से उन्हें 3 लाख यूरो बतौर लोन देने को कहा और उससे उन्होंने 3 मिलियन यूरो की कुल 10 फरारी कारों के साथ फरारी शोरूम शुरू किया।

फरारी कारों का नंबर 1 डीलर यह हाईस्कूल ड्रॉपआउट आज है ब्रिटेन के सबसे अमीर इंसानों में शुमार

उनका यह रिस्क उनके काम आया। जॉन ने 6 महीने पुरानी एक फरारी कार को 5 लाख यूरो के प्रॉफिट के साथ बेच दिया।

फरारी कारों का नंबर 1 डीलर यह हाईस्कूल ड्रॉपआउट आज है ब्रिटेन के सबसे अमीर इंसानों में शुमार

इसके बाद उन्होंने अपने फोटोग्राफी के शौक को जिंदा रखने के लिए फिर से कैमरा खरीदा। उन्होंने अपने बिजनेस के पहले साल में कुल 12 मिलियन यूरो का मुनाफा कमाया।

फरारी कारों का नंबर 1 डीलर यह हाईस्कूल ड्रॉपआउट आज है ब्रिटेन के सबसे अमीर इंसानों में शुमार

पोलो खेलते वक्त एक एक्सिडेंट में उन्हें कई चोटें आ गई थीं। इससे उबरने के बाद 2008 में उन्होंने क्लासिक कार डीलरशिप शुरू की।

फरारी कारों का नंबर 1 डीलर यह हाईस्कूल ड्रॉपआउट आज है ब्रिटेन के सबसे अमीर इंसानों में शुमार

आज उनकी डीलररिशप दुनिया की नंबर 1 क्लासिक फरारी डीलरशिप बन चुकी है।

ड्राइवस्‍पार्क के ट्रेंडिंग आ‍र्टिकल यहां पढ़ें -

ड्राइवस्‍पार्क के ट्रेंडिंग आ‍र्टिकल यहां पढ़ें -

Most Read Articles

Hindi
Read more on #off beat
English summary
Talacrest - World's Number One Classic Ferrari dealer & Specialist having sold over 1600 Ferrari. John Collins the owner of Talacrest.
Story first published: Thursday, April 21, 2016, 15:28 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X