झारखंड के नए सीएम ने की जावा क्लासिक 300 की सवारी, देखें तस्वीरें

जावा ब्रांड ने लंबे समय के अंतराल के बाद भारतीय बाजार में एक बार फिर वापसी की है। हाल ही में झारखंड के नए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का जावा क्लासिक 300 चलाते हुए एक वीडियो सामने आया है।

झारखंड के नए सीएम ने की जावा क्लासिक 300 की सवारी, देखें तस्वीरें

जावा ने भारतीय बाजार में वापसी के साथ ही सीधे रॉयल एलफील्ड को टक्कर दी है। धीरे-धीरे जावा बाइक लोगों की पसंद बनती जा रही है। एक इंटरव्यू के दौरान झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने भी इस बाइक को चलाया और जावा बाइक को चलाने वाले वो पहले मुख्यमंत्री बन गए है।

झारखंड के नए सीएम ने की जावा क्लासिक 300 की सवारी, देखें तस्वीरें

भारत में नई कंपनी क्लासिक लेजेंड के बाद जावा ने दोबारा वापसी की है। जिस जावा 300 को नए सीएम चलाते हुए दिख रहे है, उस बाइक की रजिस्ट्रेशन प्लेट पर नंबर की जगह ‘जेजेएम' (झारखंड मुक्ति मोर्चा) लिखा हुआ है।

झारखंड के नए सीएम ने की जावा क्लासिक 300 की सवारी, देखें तस्वीरें

इससे यह पता चलता है कि यह बाइक ‘जेजेएम' पार्टी के किसी व्यक्ति की है। जावा मोटरसाइकिल को नई तकनीक और नए इंजन के साथ पेश किया गया है, जबकि इसकी स्टाइलिंग को पुरानी जावा बाइक से ही लिया गया है।

झारखंड के नए सीएम ने की जावा क्लासिक 300 की सवारी, देखें तस्वीरें

आपको बता दें कि महिंद्रा एंड महिंद्रा के साथ मिलकर क्लासिक लेजेंड ने जावा ब्रांड को भारत में दोबारा पेश किया है। इसलिए जावा बाइक के अधिकतम पुर्जे महिंद्रा मोजो एक्सटी300 से लिए गए है।

झारखंड के नए सीएम ने की जावा क्लासिक 300 की सवारी, देखें तस्वीरें

यहां तक कि जावा बाइक का इंजन भी महिंद्रा मोजो से ही लिया गया है। कंपनी ने जावा में 293 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन लगाया है, जो 27 बीएचपी का अधिकतम पॉवर और 28 न्यूटन मीटर का टॉर्क देता है।

झारखंड के नए सीएम ने की जावा क्लासिक 300 की सवारी, देखें तस्वीरें

जावा का इंजन फ्यूल इजेक्शन सिस्टम, लिक्विड कूलिंग, चार वॉल्व हेड, ट्विन एग्जॉस्ट पोर्ट और ट्विन केमशाफ्ट जैसे फीचर्स से लैस है। अगर रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 से इसकी तुलना की जाए तो इसका इंजन ज्यादा स्मूथ और कम कंपन पैदा करता है।

झारखंड के नए सीएम ने की जावा क्लासिक 300 की सवारी, देखें तस्वीरें

इसके लुक की बात करें तो नई जावा क्लासिक का डिजाइन पुरानी 2 स्ट्रोक जावा क्लासिक से ही लिया गया है। वापसी के बाद से ही यह बाइक भारतीय बाजार में काफी लोकप्रिय हो गई है।

झारखंड के नए सीएम ने की जावा क्लासिक 300 की सवारी, देखें तस्वीरें

जावा क्लासिक 300 की कीमत 1.64 - 1.73 लाख रुपये (एक्स शोरूम) रखी गई है। इसकी कीमत की घोषणा के बाद ही इस बाइक को बड़ी संख्या में ऑनलाइन बुक किया गया है। अब कंपनी ने इसकी ऑनलाइन बुकिंग बंद कर दी है।

झारखंड के नए सीएम ने की जावा क्लासिक 300 की सवारी, देखें तस्वीरें

ड्राइवस्पार्क के विचार

जावा ब्रांड ने लंबे समय बाद भारतीय बाजार में वापसी की है। वापसी के बाद से ही इस बाइक को बेहतरीन लोकप्रियता मिली। इस बाइक की भारी संख्या में बुकिंग होने के कारण कंपनी ने फिलहाल इसकी ऑनलाइन बुकिंग बंद कर दी है। झारखंंड के सीएम हेमंत सोरेन जावा क्लासिक 300 को चलाने वाले पहले सीएम है।

Image Courestey: India Today/YouTube

Most Read Articles

Hindi
English summary
Jharkhand new CM Hemant Soren rides jawa classic details Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, December 25, 2019, 13:28 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X