जेट विमान से भी तेज हवा में उड़ता है यह इंसान

जेट विमान को हवा को चीरते हुये आसमान में उड़ता देख हर किसी का मन खुश हो जाता है। तेज गर्जना के साथ अद्भुत स्‍पीड जो कि पलक क्षपकते ही आखों से ओझल हो जाता है, इसे देखकर हर किसी के जेहन में यह सवाल जरूर आता है कि काश हम भी उड़ सकतें। अभी तक तो ये सोच एक कोरी कल्‍पना मात्र ही थी, लेकिन अब शायद ऐसा ना हो, अब आप भी पंक्षियों की तरह तेज रफ्तार हवा से बातें कर सकते हैं।

हवा में उड़ना हो सकता है कि, एक सामान्‍य सी बात हो लेकिन क्‍या आपने कभी जेट विमान की तरह हवा में उड़ने के लिये सोचा है। आपको यह पढ़कर थोड़ी हैरानी हो रही होगी कि, भला इंसान हवा में जेट विमान की तरह कैसे उड़ सकता है। लेकिन यह सच है जनाब़ जी हां, स्‍वीटजर लैंड के जेटमैन यानी की वेस रॉसी न केवल हवा में उड़ते हैं बल्कि उनकी स्‍पीड जेट विमान को भी कभी-कभी मात दे देती है। यकीन ना आये तो आप खुद देख लीजिये आखिर वो ऐसा कैसे करते हैं। तस्‍वीरों और वीडियो में देखिेय जेट मैन को।

जेट विमान से भी तेज उड़ता है यह इंसान

जेट विमान से भी तेज उड़ता है यह इंसान

आगे नेक्‍स्‍ट बटन पर क्ल्कि करें और देखें कि किस प्रकार वेस रॉसी एक परिंदे की तरह हवा से बातें करते हैं।

 जेट विमान से भी तेज उड़ता है यह इंसान

जेट विमान से भी तेज उड़ता है यह इंसान

ये हैं येस रॉसी, एविएशन हिस्‍ट्री के पहले ऐसे इंसान जिन्‍होनें जेट विंग के सहारे एक विमान की तरह हवा में उडान भरी है। अपने इस करतब से यह दुनिया भर में काफी मशहूर हो गयें हैं।

जेट विमान से भी तेज उड़ता है यह इंसान

जेट विमान से भी तेज उड़ता है यह इंसान

रॉशी पेशे से एक स्‍वीस पायलट हैं, और साथ ही इन्‍होनें स्‍वीज एअरफोर्स में बतौर पायलट काम भी किया है। 53 साल की उम्र में भी रॉसी के जुनून में कोई कमी नहीं आई है, और इसी के बूते इन्‍होनें वो कारनामा कर दिखाया गया है जिसकी इंसान कल्‍पना मात्र कर रहा था।

 जेट विमान से भी तेज उड़ता है यह इंसान

जेट विमान से भी तेज उड़ता है यह इंसान

रॉसी ने बी-70 बॉम्‍बर प्‍लेन से छलांग लगाई और हजारों फिट नीचे जमीन की तरफ कुद गयें। देखने वालों को यह किसी मौत के कुएं में कुदने जैसा लगा।

जेट विमान से भी तेज उड़ता है यह इंसान

जेट विमान से भी तेज उड़ता है यह इंसान

लेकिन जैसा कि कहा जाता है कि, हौसलों से उड़ान होती है। रॉसी को इस बात की कोई चिंता नहीं थी कि वो जमीन से हाजारों फिट उपर हवा में तैर रहें हैं।

 जेट विमान से भी तेज उड़ता है यह इंसान

जेट विमान से भी तेज उड़ता है यह इंसान

हवा में आने के बाद रॉसी ने अपने जेट विंग के इंजन को स्‍टॉर्ट कर दिया, और कुछ देर बाद दो हवा में उठखेलियां खाने के बाद खुद को संभाल लिया।

जेट विमान से भी तेज उड़ता है यह इंसान

जेट विमान से भी तेज उड़ता है यह इंसान

निश्‍चय ही यह एक हैरतंगेज नजारा था, देखने वालों ने अपनी सांसे थाम ली थीं। लेकिन कुछ ही देर में रॉसी के जेट विंग की स्‍पीड बढ़ गई और वो बॉम्‍बर जेट से भी आगे निकल गयें।

जेट विमान से भी तेज उड़ता है यह इंसान

जेट विमान से भी तेज उड़ता है यह इंसान

बताया जा रहा है कि, रॉसी ने हवा में 160 मील प्रतिघंटा की रफ्तार, यानी की लगभग 257 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से उडान भरी थी। इस पर रॉसी का कहना है कि, हवा में स्‍वतंत्र होकर उड़ना एक अजब सी खुशी का एहसास कराता है। आज जिधर चाहे उधर जा सकते हैं, आपको रोकने वाला कोई नहीं होता है।

जेट विमान से भी तेज उड़ता है यह इंसान

जेट विमान से भी तेज उड़ता है यह इंसान

काफी देर तक हवा में रहने के बाद, रॉसी को कुछ पेरशानियों का भी सामना करना पड़ा था। मसलन अचानक से तेज हवा के संपर्क में आने के बाद खुद को संभालना बहुत मुश्किल था। इसके अलावा विंग के इंजन के स्‍टॉर्ट होने के बाद अचानक स्‍पीड बढ़ने पर भी खास ध्‍यान की जरूरत थी।

जेट विमान से भी तेज उड़ता है यह इंसान

जेट विमान से भी तेज उड़ता है यह इंसान

ऐसा पहली बार नहीं है कि, रॉसी ने यह करतब किया है। इसके पूर्व रॉसी ने रियो डे जेनेरियो में हेलिकॉप्‍टर से छलांग लगाकर हवा में करतब दिखाया था। इस बार यह कारनाम इन्‍होनें अमेरिका में किया है।

जेट विमान से भी तेज उड़ता है यह इंसान

जेट विमान से भी तेज उड़ता है यह इंसान

हवा में उड़ने के बाद, रॉसी ने अपने जेट का इंजन ऑफ किया। इसके बाद एक सामान्‍य उंचाई पर आने के बाद उन्‍होनें अपना पैराशूट खोला और आसानी से जमीन पर आ गयें।

नोट: आगे की स्‍लाईड पर इस बेहतरीन कारनामें का वीडियो देखना ना भूलें।

जेट विमान से भी तेज उड़ता है यह इंसान

रॉसी ने इस कारनामें को लगभग 12,000 फिट की उंचाई पर किया है, उस दौरान उनकी अधिकतम स्‍पीड लगभग 190 मील प्रतिघंटा यानी की 305 किलोमीटर प्रतिघंटा तक हो चुकी थी।

Hot Pics•

Most Read Articles

Hindi
English summary
Ever Wondered about, to fly like a plane in sky. Jetman Yves Rossy shows us how to fly in sky with his carbon fiber Jet Wing.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X