Miniature Jeep Willys: 10 साल के बेटे के लिए इस व्यक्ति ने बनाई छोटी जीप विलीस, देखें वीडियो

जीप ब्रांड भारत में काफी समय से अपनी ऑफ रोडर कार पेश कर रही है। लेकिन अब हाल ही में एक छोटी जीप विलीस कार का वीडियो सामने आया है, जिसका आकार सामान्य कार से काफी छोटा है। इस कार को केरल के रहने वाले अरुण कुमार ने बनाया है।

Miniature Jeep Willys: साल के बेटे के लिए इस व्यक्ति ने बनाई छोटी जीप विलीस, देखें वीडियो

बता दें कि अरुण कुमार ने इस कार को अपने 10 साल के बेटे के लिए बनाया है। दस साल का यह लड़का केरल के कोल्लम जिले के अंचल कस्बे में रहता है और उसे यह कार एक गिफ्ट के तौर पर दी गई है। यह कार फिल्म अभिनेता मोहनलाल द्वारा एक फिल्म में इस्तेमाल की गई विलीस से प्रेरित है।

Miniature Jeep Willys: साल के बेटे के लिए इस व्यक्ति ने बनाई छोटी जीप विलीस, देखें वीडियो

इस विलीस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है, जिसमें इस कार के फीचर्स के बारे में पूरी जानकारी दी गई है, साथ ही यह भी बताया गया है कि इस विलीस कार को कितनी मेहनत और लगन के साथ बनाया गया है।

Miniature Jeep Willys: साल के बेटे के लिए इस व्यक्ति ने बनाई छोटी जीप विलीस, देखें वीडियो

इस वीडियो में अपने इस प्रोजेक्ट के बारे बताते हुए अरुण कुमार ने बताया कि इस कार को पूरी तरह से बनाने के लिए उन्हें करीब सात से आठ माह का समय लगा है। उन्होंने बताया कि इसे बननाने में इतना समय इस लिए लगा है क्योंकि वह यह कार अपने स्पेयर टाइम में बनाने थे।

Miniature Jeep Willys: साल के बेटे के लिए इस व्यक्ति ने बनाई छोटी जीप विलीस, देखें वीडियो

इस कार की बात करें तो इसका वजन करीब 75 किलो है और यह अपने वजन से दोगुना सामना खीच सकती है। अरुण ने बताया कि इस मिनी विलीस की चेचिस को उन्होंने खुद ही बनाया है और इसके लिए उन्होंने जीए रेगुलर पाइप्स का इस्तेमाल किया है।

इसके अलावा उन्होंने कि इस कार में रॉयल एनफील्ड का एनालॉग कंसोल भी इस्तेमाल किया है। इसके अलावा कार के लीफ सस्पेंशन के लिए उन्होंने मेटल प्लेट्स का इस्तेमाल किया है, जिन्हें इस कार के रियर एक्सेल से एक चेन सॉकेट सिस्टम के जरिये जोड़ा गया है।

Miniature Jeep Willys: साल के बेटे के लिए इस व्यक्ति ने बनाई छोटी जीप विलीस, देखें वीडियो

इस कार में रैक और पिनियन सीट को भी लगाया गया है। अब चुंकि इतनी छोटी का कार के लिए स्टरिंग व्हील सिस्टम बाजार में उपलब्ध नहीं है, जिसके चलते अरुण ने इसे खुद ही बनाया है। इस कार को असल जीप विलीस जैसा लुक देने के लिए इसमें फैब्रिक की रूफ लगाई गई है, जो मोड़ी जा सकती है।

Source: Arunkumar Creativity/YouTube

Most Read Articles

Hindi
English summary
Jeep Willys Miniature Car Built In Kerala For 10 Year Old Details, Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X