YouTube

जीप कम्पास देती थी 5 की माइलेज, ओनर ने पुलिस में की शिकायत

भारत में किसी भी वाहन का माइलेज बहुत ही महत्वपूर्ण होता है लेकिन कम माइलेज के चलते कभी पुलिस में एफआईआर होते सुना है? लेकिन हाल ही में बैंगलोर के एक व्यक्ति ने एसयूवी के कम माइलेज के चलते पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई है।

जीप कम्पास माइलेज कम ओनर पुलिस एफआईआर

देश में वाहन का माइलेज कितना महत्वपूर्ण है यह इसी बात से पता चल जाता है कि लोग कम माइलेज की वजह से लोग पुलिस तक एफआईआर भी कराने पहुंच जाते है।

जीप कम्पास माइलेज कम ओनर पुलिस एफआईआर

शशिकुमार, बैंगलोर के रहने वाले 52 वर्षीय बिजनेसमैन है, हाल ही में उन्होंने जीप कम्पास का पेट्रोल ऑटोमेटिक वर्जन खरीदा था। लेकिन कुछ ही समय में उनकी एसयूवी सिर्फ 5 किमी/लीटर का माइलेज देने लग गयी थी।

जीप कम्पास माइलेज कम ओनर पुलिस एफआईआर

इससे परेशान होकर उन्होंने कंपनी डीलरशिप के खिलाफ लोकल पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करायी है और उसमें उन्होंने बताया है कि जीप कम्पास एसयूवी कंपनी द्वारा किये गए दावों जितना माइलेज नहीं दे रही है।

जीप कम्पास माइलेज कम ओनर पुलिस एफआईआर

इसके बदले शशिकुमार जीप इंडिया ने पूरे पैसे वापस या एक नई कार मांग रहे है। एफआईआर दर्ज कराने के पहले वह कंपनी डीलरशिप में तथा कंपनी के के कस्टमर केयर व वरिष्ठ अधिकारियों को भी मेल भेज चुके है।

जीप कम्पास माइलेज कम ओनर पुलिस एफआईआर

लेकिन उन्हें इस पर कोई भी जवाब नहीं दिया गया तब जाकर उन्होंने लोकल पुलिस में अपनी शिकायत दर्ज करायी है। पुलिस ने कंपनी के साथ डीलरशिप व अधिकारियों सहित चार अन्य लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली है।

जीप कम्पास माइलेज कम ओनर पुलिस एफआईआर

बतातें चले कि शशिकुमार ने यह कार नवंबर 2018 में अपनी बेटी के लिए खरीदी थी लेकिन कुछ ही समय में वह फ्यूल के लिए अधिक पैसे की मांग करने लगी, तब जाकर इस जीप कम्पास का माइलेज उन्होंने चेक किया।

जीप कम्पास माइलेज कम ओनर पुलिस एफआईआर

चेकिंग के बाद उन्हें पता चला कि यह एसयूवी सिर्फ 5 किमी/लीटर का माइलेज देती है। इसकेबाद इसे ठीक कराने के लिए उन्होंने डीलरशिप के कई चक्कर लगाए, वहां भी कुछ नहीं होने पर शिकायत दर्ज कराने के लिए उन्होंने हेड ऑफिस के भी कई चक्कर लगाए है।

जीप कम्पास माइलेज कम ओनर पुलिस एफआईआर

हालांकि कंपनी डीलरशिप ने दावा किया कि कम्पास एसयूवी में कोई भी खराबी नहीं है तथा यह कार दावा किये गए माइलेज देने में सक्षम है। यह एसयूवी खुली सड़क व हाईवे में 16 किमी/लीटर का माइलेज प्रदान कर सकती है।

जीप कम्पास माइलेज कम ओनर पुलिस एफआईआर

जीप कम्पास ओनर ने इस दावे को भी झुठलाया है। जिस वजह से उन्होंने पुलिस में अपनी एफआईआर दर्ज कराई है तथा वह कंपनी की तरफ से क्षतिपूर्ति के लिए पुलिस की सहायता चाहते है।

जीप कम्पास माइलेज कम ओनर पुलिस एफआईआर

जीप कम्पास पेट्रोल ऑटोमेटिक कुल पांच वैरिएंट में उपलब्ध है तथा सभी में 1.4 लीटर पेट्रोल इंजन लगाया गया है। यह 160 बीएचपी का पॉवर व 250 एनएम का टॉर्क प्रदान करती है। इनकी कीमत 19 से 22 लाख रुपयें (एक्स शोरूम) है।

जीप कम्पास माइलेज कम ओनर पुलिस एफआईआर

इससे पहले भी अन्य वाहन ओनर द्वारा दावे किये गए माइलेज नहीं देने की बात सामने आयी है। ऐसे में लोगों को कार खरीदने से पहले माइलेज आदि के बारें में मौजूदा ओनर से जानकारी ले लेनी चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी कोई भी शिकायत ना आएं।

जीप कम्पास माइलेज कम ओनर पुलिस एफआईआर

ड्राइवस्पार्क के विचार

जीप कम्पास ओनर द्वारा किया गया एफआईआर सही है या गलत ये तो बाद में पता चलेगा लेकिन शहर में कंपनी द्वारा किये गए माइलेज मिलना बहुत ही मुश्किल है। कंपनी को ग्राहक से मिलकर जल्द ही इस मामलें को सुलझा लेना चाहिए।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Jeep Compass owner files FIR as his SUV delivers 5 kmpl mileage. Read in Hindi.
Story first published: Thursday, September 12, 2019, 10:21 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X