बाइक के भारी शोर से हो गयी थी परेशान, जया बच्चन ने पुलिस में की शिकायत

हाल ही में हमनें बताया था कि कैसे कुछ बाइक के दीवाने लोग कोविड-19 लॉकडाउन की वजह से खाली पड़ी सड़कों का गलत फायद उठा रहे हैं और दिन-रात आम सड़क पर तेज गति से बाइक चला रहे हैं। कुछ जगह पर हादसे हो रहे हैं, तो कुछ जगह लोग परेशान हो रहे हैं।

Jaya Bachchan Complains Against Loud Bikers: जया बच्चन पुलिस शिकायत तेज शोर बाइकर्स जानकारी

ऐसे बाइकर्स से सिर्फ आम लोग ही नहीं अब सेलेब्रिटी भी परेशान हो गये हैं। बीते गुरूवार की रात को जया बच्चन ने पुलिस कंट्रोल रूम में कुछ बाइकर्स के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है जो कि उनके बंगले 'जलसा' के बाहर वाली सड़क पर रात में बिना साइलेंसर की बाइक चलाकर शोर मचाते थे।

Jaya Bachchan Complains Against Loud Bikers: जया बच्चन पुलिस शिकायत तेज शोर बाइकर्स जानकारी

वर्तमान में जलसा के इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित किया जा चुका है तथा घर के बाहर बैरिकेड लगाये गये हैं। इस वजह से अधिकतर समय यह सड़क खाली रहती है जिसका फायदा उठाकर कुछ बाइक चालक अपनी तेज गति वाली बाइक से रात में शोर मचाते हैं।

Jaya Bachchan Complains Against Loud Bikers: जया बच्चन पुलिस शिकायत तेज शोर बाइकर्स जानकारी

जया बच्चन ने तो पहले कुछ दिन तो इन पर ध्यान नहीं दिया है लेकिन शोर की वजह से उनका रात में सोना मुश्किल हो गया था। इससे परेशान होकर उन्होंने गुरूवार की रात को करीब 11.30 से 12 बजे के बीच 100 हेल्पलाइन नंबर पर बाइक वालों की शिकायत की।

Jaya Bachchan Complains Against Loud Bikers: जया बच्चन पुलिस शिकायत तेज शोर बाइकर्स जानकारी

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि कुछ बाइकर्स वहां पर रेस लगा रहे थे, जब तक पुलिस ने उनके बंगले के बाहर एक टीम भेजी तब तक वह बाइकर्स वहां से जा चुके थे। पुलिस ने नाईट टीम को इस बारे में सूचित कर दिया है तथा बाइकर्स पर नजर रखने को कहा है।

Jaya Bachchan Complains Against Loud Bikers: जया बच्चन पुलिस शिकायत तेज शोर बाइकर्स जानकारी

वहीं इसी बीच शिकायत के बाद पुलिस ने आस-पास के इलाके के सीसीटीवी फूटेज खंगाले है जिसमें से एक बाइक के नंबर की पहचान हो चुकी है। अब पुलिस राइडर की तलाश कर रही है, अभी तक किसी को पकड़ा नहीं गया है।

Jaya Bachchan Complains Against Loud Bikers: जया बच्चन पुलिस शिकायत तेज शोर बाइकर्स जानकारी

एक और पुलिस अधिकारी ने इस बारें में बताया कि 'रात 9 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू की वजह से हम लोग जुहू इलाके में नाकाबंदी कर रहे हैं। लोगों को घर पर रहना चाहिए, जो लोग बिना वजह अपने वाहन में घूम रहे थे हमने उन पर कार्यवाही की है।'

Jaya Bachchan Complains Against Loud Bikers: जया बच्चन पुलिस शिकायत तेज शोर बाइकर्स जानकारी

पुलिस ने बताया कि उसी इलाके से और भी कई शिकायत इन बाइक वालों के खिलाफ आई थी। फूटेज खराब होने की वजह से राइडर की तो पहचान नहीं हो पायी है लेकिन बाइक के नंबर से राइडर को ट्रेस किया जा रहा है तथा जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Jaya Bachchan Complains Against Loud Bikers.Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X