आ गई जेम्‍स बांड की नई कार एस्‍टन मार्टिन 'वैंक्‍वीस'

हॉलीवुड की फिल्‍मों का मशहूर चरित्र जेम्‍स बांड और ब्रिटीश कार निर्माता कंपनी एस्‍टन मार्टिन की बेहतरीन कारों का पुराना नाता है। दु‍निया भर में जेम्‍स बांड की कारों को लेकर लोग काफी उत्‍सुक रहतें है। लेकिन अब जेम्‍स बांड की मशहूर कार एस्‍टन मार्टिन डीबीएस बदलने जा रही है। जी हां एस्‍टन मार्टिन ने अपनी शानदार स्‍पोर्ट कार डीबीएस की जगह पर नई कार वैंक्‍वीस को पेश किया है।

यह एक शानदार सुपर स्‍पोर्ट कार है जिसे कंपनी ने और भी बेहतर रूप में पेश किया है। आपको बता दें कि इस नई एस्‍टन मार्टिन की कार की कीमत 190,000 पौंड है यानी की लगभग 1.66 करोड़ रुपये। हालांकि इस कार की कीमत को भारतीय बाजार में अभी घोषित नहीं किया गया है लेकिन उम्‍मीद है कि कंपनी भारतीय बाजार के लिए जल्‍द ही इसकी कीमत की घोषणा कर देगी।

एस्‍टन मार्टिन ने इस कार में 6 लीटर की क्षमता का बेहतरीन वी12 इंजन का प्रयोग किया है। जो कि कार को बेहद ही शानदार 565 बीएचपी की शक्ति प्रदान करती है। इस कार की माइलेज जानकार आप भी दंग रह जायेंगे जी हां यह कार कुछ ही पलों में आपके आखों से ओझल होने में सक्षम है। एस्‍टन मार्टिन वैंक्‍वीस महज 4 सेकेंड के भीतर ही 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड लेती है।

आपको बता दे कि एस्‍टन मार्टिन ने इसी नाम से एक और कार को सन 2001 में पेश किया था। जिसका उत्‍पादन कंपनी ने लगभग सन 2007 तक किया उसके बाद कंपनी ने उस कार का उत्‍पादन बंद कर दिया था। एक बार फिर से दुनिया की सड़कों पर वैंक्‍वीस को पेश किया गया है। कंपनी ने इस कार को डीबीएस की जगह पर उतारा है। अभी तक जेम्‍स बांड की फिल्‍मों में एस्‍टन मार्टिन की कार डीबीएस का ही प्रयोग किया जाता था। अब उम्‍मीद है कि जेम्‍स की नई फिल्‍मों में वैंक्‍वीस का चलन शुरू होगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Aston Martin, the British carmaker famous for building James Bond's cars has now launched the new Vanquish which replaces the popular DBS.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X