Jaguar XJ L Pre-Owned Sedan Ownership Details: इस पायलट ने खरीदी अपनी ड्रीम कार, देखें वीडियो

कई लोगों का यह सपना होता है कि जीवन में एक दिन वह अपनी सपनो की कार खरीदेंगे। कई लोग जिंदगी के पड़ाव में अपने इस सपने को पूरा कर लेते हैं तो कई ऐसे लोग भी है जो अपनी मेहनत और लगन से अपने सपने को पूरा करने में लगे हुए हैं। यहां हम आपको बताएंगे एक ऐसे साधारण परिवार के युवा के बारे में जिसने अपने बचपन की सपनों की कार को एक दिन खरीद ही लिया।

Jaguar XJ L Pre-Owned Sedan Ownership Details: इस पायलट ने खरीदी अपनी ड्रीम कार, देखें वीडियो

एक साधारण परिवार के संबंध रखने वाले तपेश कुमार एक एयरलाइन्स कंपनी में पायलट हैं। उनकी बचपन से ही चाहत थी कि बड़े होकर वह जगुआर की लग्जरी कार खरीदेंगे। तपेश बताते उनके परिवार इतना साधारण था कि उनके पास एक बाइक भी नहीं थी और उस समय एक लग्जरी कार खरीदना उनके लिए एक सपने जैसा था।

Jaguar XJ L Pre-Owned Sedan Ownership Details: इस पायलट ने खरीदी अपनी ड्रीम कार, देखें वीडियो

हालांकि, तरक्की करते बुलंदियों को छूते हुए तपेश ने पायलट की नौकरी पा ली। नौकरी शुरू करने के बाद वह अपनी सैलरी से कुछ रुपये बचा कर रखते थे ताकि पर्याप्त धन हो जाने पर वह जगुआर की कार खरीद सकें। काफी सालों की सेविंग के बाद एक दिन उन्होंने जगुआर एक्सजे-एल कार खरीद ही ली। हालांकि उन्होंने सकेंड हैंड कार खरीदी है, लेकिन एक जगुआर कार खरीदना एक आम भारतीय नागरिक के लिए बहुत बड़ी बात है।

जगुआर एक्सजे-एल के लग्जरी सेडान कार है जिसकी कीमत 1 करोड़ से भी अधिक है। हालांकि, समय के साथ लग्जरी कारों की कीमत आम कारों से अधिक गिरती है। एक अनुमान के अनुसार यह कार भारत में 20 लाख या उससे भी कम कीमत पर मिल सकती है।

Jaguar XJ L Pre-Owned Sedan Ownership Details: इस पायलट ने खरीदी अपनी ड्रीम कार, देखें वीडियो

जगुआर एक्सजे-एल एक पुरानी मॉडल की कार है और अब भारत में बंद हो चुकी है। इस कार में 5.0-लीटर का वी8 पेट्रोल इंजन मिलता है जो 385 Bhp पॉवर और 625 Nm टॉर्क प्रदान करता है। इस कार में लग्जरी इंटीरियर के साथ कई ड्राइविंग मोड और फीचर्स मिलते हैं।

Jaguar XJ L Pre-Owned Sedan Ownership Details: इस पायलट ने खरीदी अपनी ड्रीम कार, देखें वीडियो

नई या सकेंड हैंड लग्जरी कारों को खरीदते समय एक बाद ध्यान में रखनी चाहिए कि इन्हे मेंटेन करने का खर्च आम कारों के मुकाबले काफी अधिक होता है। एक लग्जरी कार के किसी उपकरण की कीमत लाखों में हो सकती है, इसलिए इसे मेंटेन करने के लिए भी अच्छा बजट होना चाहिए।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Jaguar XJL pre owned sedan purchased by Tapesh Kumar aeroplane pilot ownership details. Read in Hindi.
Story first published: Monday, May 25, 2020, 14:09 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X