जैकी श्रॉफ ने खरीदी रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी 650, देखें इस शानदार बाइक की तस्वीरें

रॉयल एनफील्ड की बाइक का आम जनता के साथ सेलिब्रिटीज में भी बड़ा क्रेज है। अब इस सूचि में जैकी श्रॉफ का भी नाम शामिल हो गया है। हाल ही में पुणे के एक रॉयल एनफील्ड डीलर ने जैकी श्रॉफ को नई रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी 650 डिलीवर की है।

जैकी श्रॉफ ने खरीदी रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी 650, देखें इस सनदार बाइक के फोटोज

यह बाइक मिस्टर क्लीन पेंट स्कीम में है, जिसमे पूरी बाइक में क्रोम पेंट फिनीश दिया गया है। बाइक देखने में कॉफी शाइनिंग है और इसका रेट्रो स्टाइल इसे और भी दमदार लुक देता है।

जैकी श्रॉफ ने खरीदी रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी 650, देखें इस सनदार बाइक के फोटोज

मिस्टर क्लीन पेंट स्कीम की कॉन्टिनेंटल जीटी बाइक अपनी लाइनअप की सबसे महंगी बाइक है। इस बाइक की ऑन रोड कीमत 3.5 लाख रुपये है। इसके साथ ही यह बाइक भारत में सबसे किफायती कैफे रेसर रेट्रो बाइक भी है।

जैकी श्रॉफ ने खरीदी रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी 650, देखें इस सनदार बाइक के फोटोज

बाइक में क्लिप हैंडलबार, क्रोम फिनिश में फ्यूल टैंक, सीट काउल और पीछे की तरफ दिए गए फुट रेस्ट बाइक को रेट्रो होने के साथ स्पोर्टी होने का भी अहसास कराते हैं।

जैकी श्रॉफ ने खरीदी रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी 650, देखें इस सनदार बाइक के फोटोज

यह बाइक उन लोगों को ध्यान में रख कर बनाई गई है जो स्टाइलिश रेट्रो बाइक चलाना पसंद करते हैं। कॉन्टिनेंटल जीटी 650 को वीकेंड राइड के लिए एक परफेक्ट बाइक है।

जैकी श्रॉफ ने खरीदी रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी 650, देखें इस सनदार बाइक के फोटोज

एक स्पोर्टी और पॉवरफुल इंजन के कारण यह बाइक काफी अग्रेसिव है। रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी 650 और इंटरसेप्टर 650 को भारत में करीब एक साल पहले लॉन्च किया गया था। यह दोनों बाइक अपने रेट्रो लुक के लिए भारतीय बाजार में काफी पॉपुलर हो रहे हैं।

जैकी श्रॉफ ने खरीदी रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी 650, देखें इस सनदार बाइक के फोटोज

इन दोनों बाइक में 650 सीसी का 4-स्ट्रोक, ट्विन स्पार्क इंजन लगा है जो 47बीएचपी का पॉवर और 52एनएम का पीक टॉर्क उत्पन्न करता है। दोनों बाइक में ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड गियरबॉक्स दिए गए हैं।

जैकी श्रॉफ ने खरीदी रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी 650, देखें इस सनदार बाइक के फोटोज

इन दोनों बाइक में फ्यूल इंजेक्शन स्टैंर्डड तौर पर मिलता है। रॉयल एनफील्ड इनके इंजन का इस्तेमाल होनी आने वाली रेट्रो बाइक में कर सकती है। अगले साल अप्रैल में बीएस-6 उत्सर्जन मानकों के लागू होने के साथ ही कंपनी इन दोनों बाइक के बीएस-6 मॉडलों को लॉन्च कर देगी।

जैकी श्रॉफ ने खरीदी रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी 650, देखें इस सनदार बाइक के फोटोज

रॉयल एनफील्ड क्लासिक, थंडरबर्ड और बुलेट लाइनअप के सभी 500सीसी बाइक का उत्पादन बंद कर रही है। अब कंपनी 350सीसी और 650सीसी की ही बाइक बीएस-6 वेरिएंट में लाएगी।

जैकी श्रॉफ ने खरीदी रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी 650, देखें इस सनदार बाइक के फोटोज

ड्राइवस्पार्क के विचार

रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी और इंटरसेप्टर 650सीसी रेंज के सबसे शानदार बाइक है। कंपनी भारतीय ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए इस रेंज में किफायती और पॉवरफुल बाइक पेश किया है। इन दोनों बाइक को भारतीय ग्राहक काफी पसंद कर रहे हैं। 500सीसी को बंद कर कंपनी 350सीसी और 650सीसी की बाइक पर ज्यादा ध्यान दे पाएगी। हालांकि 350सीसी रेंज में रॉयल एनफील्ड को टक्कर देने अब जावा पेराक और बेनेली इम्पीरियल 400 भी घरेलू बाजार में आ गई है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Jackie Shroff buys Royal Enfield Continental GT 650. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X