इसरो के इंजीनियर ने 22 साल पुरानी कार को बना दिया खुदाई मशीन, कर रही है लोगों का काम आसान

अक्सर लोग पुरानी कार बेच देते हैं या अधिक पुरानी होने के कारण वह कबाड़ हो जाती है। हालांकि, इसरो के एक इंजीनियर ने अपनी 22 साल पुरानी कार के साथ कुछ ऐसा किया है जिससे वह आज कई लोगों के काम आ रही है। इस वैज्ञानिक ने अपनी पुरानी पड़ी कार में कुछ बदलाव कर इसे खुदाई करने वाली मशीन बना दिया है।

इसरो के इंजीनियर ने 22 साल पुरानी कार को बना दिया खुदाई मशीन, कर रही है लोगों का काम आसान

दरअसल, इंजीनियर ने जब अपने लिए नई कार खरीद ली, तो अपनी 20 साल पुरानी कार से लगाव के कारण वह उसे बेचे नहीं पाए। ऐसे में पुरानी कार को उपयोग में लाने के लिए उन्होंने इसे मॉडिफाई कर एक खुदाई मशीन में बदलने की योजना बनाई ताकि जरूरत पड़ने वह उससे काम ले सकें।

इसरो के इंजीनियर ने 22 साल पुरानी कार को बना दिया खुदाई मशीन, कर रही है लोगों का काम आसान

इसरो इंजीनियर ने अपनी देवू मतीज कार के पिछले हिस्से में कुछ बदलाव किया और लोहे की पाइप और हाइड्रोलीक की मदद से इसे खुदाई करने वाली मशीन में बदल दिया। यह कार अब ठीक जेसीबी की खुदाई करने वाली मशीन के जैसे काम करती है।

इसरो के इंजीनियर ने 22 साल पुरानी कार को बना दिया खुदाई मशीन, कर रही है लोगों का काम आसान

वह बताते हैं कि इस मशीन का एक्सकवेटर 14 फीट की लंबाई और गहराई तक खुदाई कर सकता है। एक्सकवेटर एक बार में 500 किलो मिट्टी की खुदाई कर सकता है।

इसरो के इंजीनियर ने 22 साल पुरानी कार को बना दिया खुदाई मशीन, कर रही है लोगों का काम आसान

इसे बनाने में उन्हें 70,000 हजार रुपये खर्च करने पड़े, जबकि एक साधारण खुदाई करने वाली मशीन की कीमत 50-70 लाख रुपये तक होती है।

इसरो के इंजीनियर ने 22 साल पुरानी कार को बना दिया खुदाई मशीन, कर रही है लोगों का काम आसान

इंजीनियर ने बताया कि कार को मॉडिफाई कर एक्सकवेटर बनाने में उन्हें दो महीनों का समय लग गया। इस कार को उन्होंने अपनी पत्नी के लिए 20 साल पहले ख़रीदा था और उस समय ये कार सेकंड हैंड थी।

इसरो के इंजीनियर ने 22 साल पुरानी कार को बना दिया खुदाई मशीन, कर रही है लोगों का काम आसान

बता दें कि देवू मतीज को भारत में 1998 में लॉन्च किया गया था। देवू मतीज उस समय की कुछ पॉपुलर कारों में गिनी जाती थी।

इसरो के इंजीनियर ने 22 साल पुरानी कार को बना दिया खुदाई मशीन, कर रही है लोगों का काम आसान

इसी दशक में मारुति 800 के लॉन्च ने भारतीय कार बाजार में हलचल मचा दी थी। मारुति 800 देखते ही देखते भारत की सबसे पसंद की जाने वाली किफायती कार बन गई थी। मारुति 800 की लॉन्च के बाद कई कंपनियों की बिक्री गिरने लगी थी।

इसरो के इंजीनियर ने 22 साल पुरानी कार को बना दिया खुदाई मशीन, कर रही है लोगों का काम आसान

भारतीय बाजार में पहले से ही कम बिक्री से और खराब आफ्टर सेल्स सर्विस से जूझ रही देवू मटीज की बिक्री मारुति 800 के आने के बाद लगभग खत्म हो गई, जिसके बाद कंपनी ने 2004 में भारत से अपना कारोबार समेट लिया।

इसरो के इंजीनियर ने 22 साल पुरानी कार को बना दिया खुदाई मशीन, कर रही है लोगों का काम आसान

फिलहाल, इसरो के इस इंजीनियर की रचनात्मकता लोगों के काफी काम आ रही है। अब लोग उनके यहां उनकी इस मशीन को किराये पर लेने के लिए आ रहे हैं। वह इस मशीन का इस्तेमाल खेतों में और छोटे गड्ढे खोदने के लिए करते हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
ISRO engineer turned his 22-year-old car into excavator. Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, January 12, 2021, 21:28 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X