International Passenger Flights Ban: अंतरराष्ट्रीय पैंसेजर फ्लाइट पर 31 अगस्त तक लिए बैन बढ़ा

देश में लॉकडाउन लगने के बाद से इंटरनेशनल फ्लाइट बंद कर दिया गया था जिसे अब फिर से बढ़ा दिया गया है। अब डीजीसीए ने आज एक नया आदेश जारी करके इंटरनेशनल पैसेंजर फ्लाइट के बैन को 31 अगस्त 2020 तक बढ़ा दिया है।

International Passenger Flights Ban: अंतरराष्ट्रीय पैंसेजर फ्लाइट पर 31 अगस्त तक लिए बैन बढ़ा

सरकार ने आदेश में कहा कि "सरकार ने निर्णय लिया है कि भारत से आने व जाने वाली शेड्यूल्ड इंटरनेशनल कमर्शियल पैसेंजर सर्विस को 31 अगस्त तक के बैन को बढ़ा दिया गया है। हालांकि यह रस्ट्रीकेशन इंटरनेशनल आल-कार्गो ऑपरेशन व फ्लाइट को प्रभावित नहीं करने वाली है।"

International Passenger Flights Ban: अंतरराष्ट्रीय पैंसेजर फ्लाइट पर 31 अगस्त तक लिए बैन बढ़ा

ध्यान देने वाली बात यह है कि कोविड-19 स्थिति के दौरान सस्पेंसन के समय 2500 से अधिक विदेशी कैरियर द्वारा देश में आने वाली फ्लाइट उड़ने वाली है, यह देश में फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए किया जा रहा है, इन्हें भारत सरकार द्वारा मंजूरी मिली है।

International Passenger Flights Ban: अंतरराष्ट्रीय पैंसेजर फ्लाइट पर 31 अगस्त तक लिए बैन बढ़ा

बतातें चले कि वंदे भारत मिशन के तहत एयर इंडिया व एयर इंडिया एक्सप्रेस के तहत कुल 2,67,436 फंसे हुए पैसेंजर तथा अन्य चार्टर फ्लाइट द्वारा 4,86,811 पैसेंजर को निकाला गया है, यह मिशन 6 मई से 30 जुलाई 2020 के बीच चलाया गया है।

International Passenger Flights Ban: अंतरराष्ट्रीय पैंसेजर फ्लाइट पर 31 अगस्त तक लिए बैन बढ़ा

वहीं कोलकाता अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, पुणे, नागपुर और अहमदाबाद जैसे छह हॉटस्पॉट जोन से विमानों को आने से बैन कर दिया गया है। इन शहरों से विमानों के आने पर 31 जुलाई तक प्रतिबंध किया गया था।

International Passenger Flights Ban: अंतरराष्ट्रीय पैंसेजर फ्लाइट पर 31 अगस्त तक लिए बैन बढ़ा

बतातें चले कि ताजा जानकारी के अनुसार सिविल एविएशन मिनिस्टर हरदीप सिंह पुरी ने यह बयान दिया है कि एयर इंडिया को घाटे से उबारने के लिए एक मात्र रास्ता इसका प्राइवेटाइजेशन करना बचा है। पुरी का कहना है कि एयर इंडिया सिर्फ सरकार द्वारा मिलने वाली फंडिंग से नहीं चल पाएगी।

International Passenger Flights Ban: अंतरराष्ट्रीय पैंसेजर फ्लाइट पर 31 अगस्त तक लिए बैन बढ़ा

एविएशन मिनिस्टर ने कहा कि "एयर इंडिया को ऐसे हाथों में दे देना चाहिए जिन्हें पता हो कि इसे कैसे चलाना चाहिए।" कंपनी ने बताया कि "कर्मचारियों को बिना वेतन की छुट्टी लेने और मैनेजमेंट द्वारा छुट्टी पर भेजे जाने के विकल्प का फैसला बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की 102वीं बैठक में लिया गया है।"

International Passenger Flights Ban: अंतरराष्ट्रीय पैंसेजर फ्लाइट पर 31 अगस्त तक लिए बैन बढ़ा

वहीं विदेशों में कोविड-19 के समय पैसेंजर ट्रैफिक को बढ़ाने के लिए यूएसए, फ्रांस व जर्मनी के बीच ट्रांसपोर्ट बबल अग्रीमेंट भी साइन हुआ है। हमारे देश में अभी इस समय की इजाजत नहीं मिली है लेकिन देश में बढ़ते केस की वजह से अंतरराष्ट्रीय सफर की इजाजत जल्द ही नहीं मिलने वाली है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
International Passenger Flights Ban Extended. Read in Hindi.
Story first published: Friday, July 31, 2020, 18:55 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X