कर्नाटक के मंत्री ने सरकार से Innova के बदले मांगी Fortuner - कहा मुछे बचपन से SUV की आदत है

By Abhishek

कर्नाटक के खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री जमीर अहमद खान ने सरकार से इनोवा की जगह फॉर्च्यूनर SUV मांगी है। उनका कहना है कि वे बचपन से लग्जरी कारों में घूमे हैं, ऐसे में इनोवा उनके लिए आरामदायक नहीं रहेगी। साथ ही इनोवा से चलने की वजह से लोग समझ ही नहीं पाएंगे कि वे मंत्री हैं।

कर्नाटक के मंत्री ने सरकार से Innova के बदले मांगी Fortuner - कहा मुछे बचपन से SUV की आदत है

कर्नाटक सरकार की तरफ से उन्हें फिलहाल इनोवा मिली हुई है। लेकिन मंत्री को ये पसंद नहीं और उन्होंने SUV के लिए कर्नाटक में संबंधित विभाग को चिट्ठी भी लिख दी है। अहमद खान राज्य के बड़े कारोबारी परिवार से हैं और जब पत्रकारों ने उनसे पुछा कि वो खुद SUV एफॉर्ड कर सकते हैं तो वे मुख्यमंत्री कुमारस्वामी की तरह अपनी निजी कार से क्यों नहीं चलते? इस पर उन्होंने कहा, "मैं सरकारी वाहन इसलिए चाहता हूं ताकि लोगों को पता चले कि मैं मंत्री हूं। छोटी कार से लोगों के बीच गया तो लोग मुझे पहचानेंगे ही नहीं।"

कर्नाटक के मंत्री ने सरकार से Innova के बदले मांगी Fortuner - कहा मुछे बचपन से SUV की आदत है

जमीर अहमद का कहना है कि वो सरकार से किसी विशेष गाड़ी की मांग नहीं कर रहे हैं बल्कि उन्होंने कहा है कि विधानसभा में दो-तीन SUV ऐसे ही खड़ी हुई हैं उन्हें उनमें से कोई भी अलॉट कर दी जाए।

कर्नाटक के मंत्री ने सरकार से Innova के बदले मांगी Fortuner - कहा मुछे बचपन से SUV की आदत है

कर्नाटक के इस मंत्री ने इनोवा के बदले फॉर्च्यूनर की मांग तब की है जब मुख्यमंत्री कुमारस्वामी सरकारी खर्चे में कटौती करने की बात कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने पहले ही साफ कर दिया था कि फिलहाल कोई नई गाड़ी नहीं खरीदी जाएगी। कुमारस्वामी का कहना है कि सरकारी खर्च बचाने के लिए वो दिल्ली जाने के लिए भी प्राइवेट जेट की बजाए कमर्शियल प्लेन में ट्रैवल करते हैं।

कर्नाटक के मंत्री ने सरकार से Innova के बदले मांगी Fortuner - कहा मुछे बचपन से SUV की आदत है

कर्नाटक के मंत्री के इस मांग पर विपक्ष भी हमलावर हो गया है और विपक्ष का कहना है कि ऐसे मंत्री को तत्काल मंत्री पद से हटा देना चाहिए। वो मंत्री इसलिए बने हैं ताकी जनता की सेवा कर सकें न कि लग्जीरियस लाइफस्टाइल जीने के लिए।

कर्नाटक के मंत्री ने सरकार से Innova के बदले मांगी Fortuner - कहा मुछे बचपन से SUV की आदत है

हालांकि कांग्रेस ने जमीर का बचाव किया है। कांग्रेस से राज्यसभा सांसद नासिर हुसैन ने कहा कि एक मंत्री अपनी पसंद की कार मांगता है तो इसमें कुछ गलत नहीं है। मीडिया गैरजरूरी मुद्दों को उठा रहा है। वहीं, भाजपा प्रवक्ता एसपी प्रकाश ने कहा कि खान के पास 100 से ज्यादा लग्जरी बसें हैं। खान को अपना आरामतलब रवैया छोड़कर जनता के बारे में सोचना चाहिए।

कर्नाटक के मंत्री ने सरकार से Innova के बदले मांगी Fortuner - कहा मुछे बचपन से SUV की आदत है

इनोवा और फॉर्च्यूनर कारों की बात करें तो दोनों ही कारें टोयोटा कंपनी की हैं। दोनों ही कारें इंडिया में काफी पॉपुलर हैं। दोनों गाड़ियां काफी शानदार हैं और फीचर्स के मामले में दोनों में बहुत ज्यादा फर्क भी नहीं है।

कर्नाटक के मंत्री ने सरकार से Innova के बदले मांगी Fortuner - कहा मुछे बचपन से SUV की आदत है

टोयोटा फॉर्च्यूनर की हाइट ज्यादा है और इनोवा काफी लो है। जिसकी मंत्री जमीर अहमद भी चर्चा कर रहे थे। इसके कारण फॉर्च्यूनर का ग्राउंड क्यलीयरेंस इनोवा से बहुत ज्यादा है। लेकिन इनोवा की राइड फॉर्च्यूनर से ज्यादा स्मूथ है और ये रोड पर कम झटके देती है।

कर्नाटक के मंत्री ने सरकार से Innova के बदले मांगी Fortuner - कहा मुछे बचपन से SUV की आदत है

माइलेज के मामले में भी इनोवा क्रिस्टा बाजी मार जाती है। शहरों में जहां इनोवा को 12 किलोमीटर प्रतिलीटर तक की माइलेज मिलती है, वहीं फॉर्च्यूनर 1 लीटर में 8 से 9 किलोमीटर तक जाती है। ये डीजल वेरिएंट की माइलेज थी और इन दोनों कारों के डीजल वेरिएंट ही ज्यादा बिकते हैं।

कर्नाटक के मंत्री ने सरकार से Innova के बदले मांगी Fortuner - कहा मुछे बचपन से SUV की आदत है

स्पेस के मामले में भी इनोवा क्रिस्टा फॉर्च्यूनर से ज्यादा स्पेसियस और कंफर्टेबल है। हालांकि इसकी हाइट कम होने की वजह से ये इतनी स्पोर्टी नहीं लगती और इस मामले में फॉर्च्यूनर ज्यादा बोल्ड और स्पोर्टी नजर आती है।

तो लगभग समान फीचर्स और अधिक माइलेज होने के बावजूद इनोवा क्रिस्टा, फॉर्च्यूनर से करीब दस लाख रुपए तक कम है। फॉर्च्यूनर टॉप डीजल वेरिएंट जहां 38 लाख के आस-पास आती है, वहीं इनोवा क्रिस्टा डीजल टॉप मॉडल 28 लाख के रेंज में उपलब्ध है।

कर्नाटक के मंत्री ने सरकार से Innova के बदले मांगी Fortuner - कहा मुछे बचपन से SUV की आदत है

यह भी पढ़ें..

  1. फोर्ड इकोस्पोर्ट S इकोबूस्ट रिव्यू - सेगमेंट की बेस्ट परफॉरमेंस कार
  2. फोर्ड फ्रीस्टाइल रिव्यू - एक स्टाइलिश क्रॉसओवर
  3. दुनिया की सबसे लग्जरी और लंबी कार को बुक कीजिए मात्र 10 हजार में
  4. हिंदुस्तान एम्बैस्डर का ऐसा स्टंट न देखा होगा - विडियो
  5. सावधान: ये नहीं किया तो कार चोर मिनटों में उड़ा ले जाएंगे आपकी कार - देखें विडियो

Most Read Articles

Hindi
English summary
Minister: Innova more comfortable but I want only Fortuner. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X