ओलंपिक गोल्ड मेडल विजेता नीरज को इंडिगो ने दिया तोहफा, एक साल तक मुफ्त में मिलेगा प्लाइट टिकट

नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक में पुरुषों की भाला फेंक (जेवलिन थ्रो) फाइनल में गोल्ड मेडल जित कर इतिहास रच दिया। इस तरह वे ओलंपिक में गोल्ड मेडल जितने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। उनके शानदार प्रदर्शन के बाद कई कंपनियां उन्हें भेंट देने के लिए सामने आ रही हैं। हाल ही में वाहन निर्माता महिंद्रा के बाद अब फ्लाइट कंपनी इंडिगो भी उन्हें सम्मानित करने के लिए सामने आई है।

ओलंपिक गोल्ड मेडल विजेता नीरज को इंडिगो ने दिया तोहफा, एक साल तक मुफ्त में मिलेगा प्लाइट टिकट

इंडिगो ने नीरज को एक साल के लिए फ्लाइट टिकट मुफ्त में देने की घोषणा की है। कंपनी ने एक बयान में कहा है कि नीरज को 8 अगस्त 2021 से 7 अगस्त 2022 तक इंडिगो की फ्लाइट से मुफ्त में यात्रा कर सकते हैं। इस दौरान वे कितनी बार भी इंडिगो की फ्लाइट सेवा का इस्तेमाल कर सकते हैं।

ओलंपिक गोल्ड मेडल विजेता नीरज को इंडिगो ने दिया तोहफा, एक साल तक मुफ्त में मिलेगा प्लाइट टिकट

इंडिगो के सीईओ रोनोजॉय दत्ता ने नीरज की इस उपलब्धि पर कहा कि उन्होंने देश के लिए गोल्ड मेडल जीतकर सभी को गौरान्वित किया है। कंपनी उन्हें मुफ्त में फ्लाइट सेवाएं देकर उनका सम्मान करना चाहती है। बता दें कि महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने भी नीरज को सम्मानित करने के लिए उन्हें जल्द ही लॉन्च होने वाली एक्सयूवी700 देने का ऐलान किया है।

ओलंपिक गोल्ड मेडल विजेता नीरज को इंडिगो ने दिया तोहफा, एक साल तक मुफ्त में मिलेगा प्लाइट टिकट

नीरज के गोल्ड मैडल लाने के बाद उन्हें बधाई देने वाले लोगों का तांता लग गया है। Mahindra XUV700 भारतीय कार निर्माता की बहुप्रतीक्षित कारों में से एक है, जिसे आने वाले कुछ हफ्तों में लॉन्च किया जा सकता है। यह महिंद्रा की लाइन-अप में नई फ्लैगशिप एसयूवी होगी और इसमें मौजूदा महिंद्रा एक्सयूवी500 की तुलना में कई नए फीचर्स से लैस होगी। इस एसयूवी को कंपनी के नए W601 SUV प्लेटफॉर्म पर बनाया जाएगा और इसे कंपनी के महाराष्ट्र में चाकन मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में बनाया जाएगा।

ओलंपिक गोल्ड मेडल विजेता नीरज को इंडिगो ने दिया तोहफा, एक साल तक मुफ्त में मिलेगा प्लाइट टिकट

आगामी XUV700 एसयूवी घरेलू वाहन निर्माता की ओर से एक तकनीक से भरपूर पेशकश होगी। यह लेवल 1 ऑटोनॉमस ड्राइविंग के साथ ऑटो बूस्टर हेडलैंप, व्यक्तिगत सुरक्षा अलर्ट, क्लास-लीडिंग पैनोरमिक सनरूफ और स्मार्ट डोर हैंडल जैसे फीचर्स से लैस होगी।

ओलंपिक गोल्ड मेडल विजेता नीरज को इंडिगो ने दिया तोहफा, एक साल तक मुफ्त में मिलेगा प्लाइट टिकट

जानकारी के अनुसार, एक्सयूवी700 अपने सेगमेंट की पहली एसयूवी होगी जिसमें मर्सिडीज-बेंज से प्रेरित डुअल-डिस्प्ले सेटअप होगा। यह डिस्प्ले इंफोटेनमेंट सिस्टम और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर की तरह काम करेगा। अन्य फीचर्स की बात करें तो इस एसयूवी में वायरलेस चार्जिंग पैड, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, कीलेस एंट्री, पुश स्टार्ट / स्टॉप बटन मिलेगा।

इसके अलावा इस एसयूवी में ऑटो बूस्टर हेडलैंप, स्मार्ट डोर हैंडल, बड़ी पैनारोमिक सनरूफ, पर्सनल अलर्ट व ड्राइवर ड्राॅजिनेस अलर्ट सिस्टम शामिल है। यही नहीं, यदि आप कार चलते वक्त नींद महसूस करते हैं तो इसका सिस्टम आपको ऑटोमैटिक अलर्ट भी जारी करेगा ताकि आपका ध्यान ड्राइविंग पर बना रहे। नई एक्सयूवी700 लेवल 1 ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) की पेशकश करने वाला सेगमेंट-पहला मॉडल होगा, जो क्रूज कंट्रोल, ब्लाइंडस्पॉट डिटेक्शन, ऑटोनॉमस ब्रेकिंग और लेन-लीप असिस्ट जैसी सुविधाएं प्रदान करेगा।

ओलंपिक गोल्ड मेडल विजेता नीरज को इंडिगो ने दिया तोहफा, एक साल तक मुफ्त में मिलेगा प्लाइट टिकट

जानकारी के अनुसार, महिंद्रा एक्सयूवी700 को अगस्त महीने में ही लॉन्च किया जा सकता है। यह कार घरेलू बाजार में टाटा सफारी, एमजी हेक्टर प्लस और हुंडई अल्काजार जैसी कारों को टक्कर देगी। बात करें इस कार की कीमत की तो इसे 15 लाख रुपये से 24 लाख रुपये की रेंज में उतरा जा सकता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Indigo offers free flight to olympic gold medalist neeraj chopra details
Story first published: Monday, August 9, 2021, 19:19 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X