Tyre Park: पश्चिम बंगाल में बनेगा देश का पहला टायर पार्क, बेकार टायरों का होगा इस्तेमाल

पश्चिम बंगाल में देश का पहला टायर पार्क बनाया जा रहा है। सोमवार को पश्चिम बंगाल सरकार ने जल्द ही राज्य में टायर पार्क को शुरू करने की घोषणा की है। राज्य सरकार के एक मंत्री ने बताया है कि इस पार्क में खराब टायर को रीसायकल कर बनाई गई वस्तुओं को रखा जाएगा। मंत्री ने बताया कि इस पार्क का मुख्य उद्देश्य कला को बढ़ावा देना है।

India’s First Tyre Park: पश्चिम बंगाल में बनेगा देश का पहला टायर पार्क, बेकार टायरों का होगा इस्तेमाल

इस पार्क में टायर के हर भाग को रीसायकल कर काम में लाया जाएगा। इसके लिए सरकार बस और ट्रक डिपो से खराब पड़े टायरों को इकठ्ठा करेगी और उन्हें सुरक्षित तरीके से रीसायकल कर काम में लाया जाएगा। रीसायकल किये गए टायर से कई तरह की आकृतियां और सामान भी बनाए जाएंगे।

India’s First Tyre Park: पश्चिम बंगाल में बनेगा देश का पहला टायर पार्क, बेकार टायरों का होगा इस्तेमाल

इस पार्क के अंदर लोगों के आराम करने की जगह भी होगी। पार्क में साइकिल, जॉगिंग और रनिंग ट्रैक भी बनाया गया है। पार्क के अंदर कैफेटेरिया भी बनाया जा रहा है जहां लोग अपना खली समय बिता सकते हैं।

India’s First Tyre Park: पश्चिम बंगाल में बनेगा देश का पहला टायर पार्क, बेकार टायरों का होगा इस्तेमाल

पार्क के अंदर भरपूर मात्रा में हरियाली का भी ध्यान रखा जा रहा है। यहाँ कई तरह के फूलों के पौधे और मेडिसिनल प्लांट भी लगाए जा रहे हैं। शहर के भीड़-भाड़ से अलग लोग यहां आराम से बैठकर टायर पर की गई कलाकारी का आनंद उठा सकते हैं।

India’s First Tyre Park: पश्चिम बंगाल में बनेगा देश का पहला टायर पार्क, बेकार टायरों का होगा इस्तेमाल

पश्चिम बंगाल ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन के मैनेजिंग डायरेक्टर रंजनवीर कपूर का कहना है कि इस पार्क में लोगों को कलाकारी का नायब नमूना पेश किया जाएगा। इसमें कई ऐसी कलाकृतियां लगाई गई हैं जिसे पहले कभी नहीं बनाया गया।

India’s First Tyre Park: पश्चिम बंगाल में बनेगा देश का पहला टायर पार्क, बेकार टायरों का होगा इस्तेमाल

उन्होंने बताया कि यह पार्क कोलकाता के एस्प्लांडे बस डिपो द्वारा तैयार किया गया है। इस पार्क के आस पास कई अन्य आकर्षण के केंद्र भी हैं। टायर पार्क के पास ही ट्रामकार म्यूजियम भी है।

India’s First Tyre Park: पश्चिम बंगाल में बनेगा देश का पहला टायर पार्क, बेकार टायरों का होगा इस्तेमाल

टायर पर बनाई गई कलाकृतियों के द्वारा पश्चिम बंगाल के इतिहास और कला-संस्कृति को भी दर्शाया गया है। इस पार्क को एक पर्यटक आकर्षण केंद्र के रूप में विकसित करने की योजना है। फिलहाल इस पार्क को अंतिम रूप दिया जा रहा है, आने वाले कुछ दिनों में पार्क का उद्घाटन कर दिया जाएगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
India’s first tyre park soon to inaugurate in West Bengal details. Read in Hindi.
Story first published: Monday, November 2, 2020, 13:40 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X