India's First Seaplane Service Launched: भारत की पहली सीप्लेन सेवा हुई शुरू, पीएम ने किया उद्घाटन

भारत की पहली सीप्लेन सेवा की शुरुआत हो गयी है, प्रधान मंत्री ने आज इसका उद्घाटन किया है। यह सीप्लेन सेवा अहमदाबाद रिवर फ्रंट से केवड़िया तक चलने वाली है, जिसका दिन में दो बार संचालन किया जाना है। इसे स्पाइस जेट द्वारा चलाया जाएगा तथा एक ओर की कीमत 1500 रुपये तक हो सकती है।

India's First Seaplane Service Launched: भारत की पहली सीप्लेन सेवा हुई शुरू, पीएम नरेंद्र मोदी ने किया उद्घाटन

देश की इस सीप्लेन सेवा शुरू होने के बाद यात्रीगण अहमदाबाद के साबरमती रिवर फ्रंट से स्टैच्यू ऑफ यूनिटी तक सिर्फ 30 मिनट में पहुँचा जा सकेगा। यह सीप्लेन 26 अक्टूबर को मालदीव से भारत आई है, यह प्रदेश में टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए लाया गया है।

India's First Seaplane Service Launched: भारत की पहली सीप्लेन सेवा हुई शुरू, पीएम नरेंद्र मोदी ने किया उद्घाटन

स्पाइसजेट इसके लिए 15 सीटर ट्विन ओटेर 300 एयरक्राफ्ट का उपयोग करने वाली है। यह दुनिया भर में सबसे अधिक उपयोग किये जाने वाली है तथा यह सबसे वर्सेटाइल व सुरक्षित एयरक्राफ्ट है, जो कि अपनी बनावट, पेलोड क्षमता, शार्ट टेक ऑफ के लिए जानी जाती है।

India's First Seaplane Service Launched: भारत की पहली सीप्लेन सेवा हुई शुरू, पीएम नरेंद्र मोदी ने किया उद्घाटन

इस एयरक्राफ्ट में रेग्युलर मेंटेनेस, ओवरहौलिंग तथा नई सीट के साथ लाया गया है, साथ ही इसको एयरवर्थीनेस रिव्यू सर्टिफिकेट मिला है। इस सीप्लेन को उड़ाने के लिए सभी नियम व जरुरी गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है।

India's First Seaplane Service Launched: भारत की पहली सीप्लेन सेवा हुई शुरू, पीएम नरेंद्र मोदी ने किया उद्घाटन

यह सीप्लेन पूरी दुनिया में अपनी एक्सीडेंट फ्री इतिहास के लिए जानी जाती है। भारत में लंबे समय से इसे लाये जाने की बात चल रही थी, इसे कुछ समय पहले नरेंद्र मोदी ने ही साबरमती रिवर फ्रंट में उपयोग किया था और अब यह आम यात्रियों के लिए लाया गया है।

India's First Seaplane Service Launched: भारत की पहली सीप्लेन सेवा हुई शुरू, पीएम नरेंद्र मोदी ने किया उद्घाटन

सीप्लेन की खासियत बताएं तो यह पानी में आसानी से टेकऑफ व लैंड कर जाती है जिस वजह से यह ऐसे एरिया में उपयोग की जा सकती है जहाँ लैंडिंग स्ट्रिप या रनवे नहीं है। यह कम खर्च वाली एक अधिक उपयोगी ट्रांसपोर्ट माध्यम है।

India's First Seaplane Service Launched: भारत की पहली सीप्लेन सेवा हुई शुरू, पीएम नरेंद्र मोदी ने किया उद्घाटन

बतातें चले कि स्पाइसजेट ने 18 सीप्लेन रूट उड़ान स्कीम के तहत निर्धारित किया है। इसे लास्ट माइल कनेक्टिविटी की ओर एक और सफल कदम है जिसे उड़ान स्कीम के तहत लाया गया है। इससे यात्रियों को भी रियायत मिलती है।

India's First Seaplane Service Launched: भारत की पहली सीप्लेन सेवा हुई शुरू, पीएम नरेंद्र मोदी ने किया उद्घाटन

आने वाले समय में देश के उत्तर पूर्व, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, अंडमान, लक्ष्यद्वीप व अन्य तटीय इलाकों में सीप्लेन का उपयोग किया जा सकता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
India's First Seaplane Service Launched. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, October 31, 2020, 15:12 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X