इन दस खतरों से जा सकती है सड़क पर आपकी जान, जानिए कैसे करें सेफ ड्राइविंग

बीते कुछ सालों से देश में सड़क और हाईवे निर्माण जोर-शोर पर है लेकिन अब भी देश की सड़कें दुनिया में सबसे असुरक्षित हैं। अक्सर सड़क दुर्घटनाओं का मुख्य कारण ख़राब सड़कें, ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन और खराब ड्राइविंग होता है। आइये जानते हैं कुछ ऐसे कारणों के बारे में जिनके वजह से सड़क पर आपकी जान खतरे में पड़ सकती है-

इन दस खतरों से जा सकती है सड़क पर आपकी जान, जानिए कैसे करें सेफ ड्राइविंग

1. गलत साइड में ड्राइव करना

दरअसल कई वाहन चालक शॉर्टकट लेने के चक्कर में रोड के गलत साइड में गाड़ी ड्राइव करते हैं। जिससे सही लेन पर आ रही गाड़ियों के लिए उलझन पैदा होती है और वाहन आपस में टकरा जाते हैं। बिना डिवाइडर वाली सड़कों पर ऐसे हादसे अक्सर देखे जाते हैं जब चालक सड़क के ज्यादा दाईं तरफ गाड़ी चलता है और सामने से आने वाली गाड़ी से टक्कर हो जाती है।

इन दस खतरों से जा सकती है सड़क पर आपकी जान, जानिए कैसे करें सेफ ड्राइविंग

2. सड़क पर गड्ढे

सड़कों पर गड्ढे भी सड़क हादसों का मुख्य कारण हैं। यह गड्ढे बारिश बारिश के कारण या फिर खराब सड़क निर्माण होने के कारण बनते हैं। ओवरलोड ट्रकों के आवा-जाही से हाईवे में गड्ढे बन जाते हैं। तेज गति से चल रहे वाहनों के लिए यह गड्ढे मृत्यु जाल जैसे होते हैं। अक्सर छोटे दोपहिया और तिपहिया वाहन आसानी से इनकी चपेट में आ जाते हैं और जिससे वाहन बुरी तरह से दुर्घटनाग्रस्त हो सकती है।

इन दस खतरों से जा सकती है सड़क पर आपकी जान, जानिए कैसे करें सेफ ड्राइविंग

3. आवारा पशु

भारत में अक्सर हर व्यस्त शहर की सड़कों में आवारा पशु घूमते नजर आ जाते हैं। हर साल ऐसे सैकड़ों मामले आते हैं जिनमे आवारा पशु से टक्कर खाकर लोग गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं या फिर उनकी मौत हो जाती है। यह समस्या तब और अधिक गंभीर हो जाती है जब सड़कों पर धुंध के कारन शामे कुछ नहीं दीखता। पशुओं के शरीर से रौशनी रिफ्लेक्ट नहीं करते जिसके कारण ये आसानी से नहीं दीखते हैं।

इन दस खतरों से जा सकती है सड़क पर आपकी जान, जानिए कैसे करें सेफ ड्राइविंग

4. रियर मिरर का उपयोग नहीं करना

कई लोग कार या बाइक चलाते समय रियर व्यू मिरर का इस्तेमाल नहीं करते हैं, जो एक बड़ी असावधानी है। कार के अंदर के रियर व्यू मिरर से अगल बगल के वाहनों का सटीक पता लगाना मुश्किल होता है। ब्लाइंड स्पॉट पर यह नहीं पता चलता की पीछे से कौन आ रहा है। बिना मिरर का इस्तेमाल किए गाड़ी मोड़ने या रोकने पर सड़क पर गंभीर दुर्घटना हो सकती है।

इन दस खतरों से जा सकती है सड़क पर आपकी जान, जानिए कैसे करें सेफ ड्राइविंग

5. ओवरलोडिंग

ओवरलोड वाहन सड़क पर टाइमबम की तरह होते हैं। भारत में ट्रक ड्राइवर ज्यादा कमाई के लिए ट्रकों में सिमा से अधिक सामन लाद लेते हैं, जो हाईवे और व्यस्त सड़कों पर दुर्घटना का कारण बनता है। तेज रफ़्तार में चल रहे ओवरलोड ट्रक ब्रेक देने पर समय पर नहीं रुकते हैं जिससे सामने चल रहे वहां से टक्कर हो जाती है। ओवरलोड वाहन अनियंत्रित होकर पलट जाते हैं जिससे दबकर दूसर वहां में बैठे लोगों की मौत हो जाती है।

इन दस खतरों से जा सकती है सड़क पर आपकी जान, जानिए कैसे करें सेफ ड्राइविंग

6. हाई बीम

कई ड्राइवर यह नहीं जानते कि गाड़ी में हाई बीम लाइट का कब इस्तेमाल करना है। दरअसल रौशनी कम होने पर अधिकतर वाहन चालक हाई बीम लाइट चालू कर देते हैं, जिससे सामने से आ रही गाड़ी का ड्राइवर को तेज रौशनी के कारण कुछ नहीं दीखता और दुर्घटना हो जाती है। हाई बीम लाइट का प्रयोग मल्टी-लेन हाईवे या उस उस सड़क पर किया जाता है जहां किसी भी तरह की रौशनी न हो।

इन दस खतरों से जा सकती है सड़क पर आपकी जान, जानिए कैसे करें सेफ ड्राइविंग

7. एक्वाप्लानिंग

बरसाती मौसम में अक्सर सड़कों में पानी की सतह जम जाती है जो फिसलन का कारण बनती है। गाड़ी के टायर घिस जाने से भी गाड़ी फिसल सकती है। अगर सड़क पर तेल जैसा चिकना पदार्थ गिरा हो तो समस्या और भी गंभीर हो सकती है। ऐसे में बेहतर यही होगा की गाड़ी की रफ्तार धीमी कर ऐसे रास्तों से से हटकर गाड़ी चलाई जाए।

इन दस खतरों से जा सकती है सड़क पर आपकी जान, जानिए कैसे करें सेफ ड्राइविंग

8. सड़क पर खड़े वाहन

गाड़ी में किसी तरह की खराबी आने के कारण या फिर टायर पंक्चर होने की वजह से लोग सड़क के किनारे गाड़ी खड़ी कर देते हैं। ऐसा करना अन्य वाहनों के लिए दुर्घटना का कारण बन सकता है। ऐसे वाहन जिनमे हजार्ड लाइट नहीं होते हैं उनका सड़क किनारे दिखना मुमकिन नहीं होता है। हाईवे पर तेज गति में चल रहे वाहन ऐसे वाहनों से टकरा जाते हैं।

इन दस खतरों से जा सकती है सड़क पर आपकी जान, जानिए कैसे करें सेफ ड्राइविंग

9. सड़क पर पड़े पत्थर

जब भारी वाहन सड़क के डिवाइडर से टकराते हैं तो उनसे टूटे हुए पत्थर बिखर कर सड़क के बीच आ जाते हैं। ऐसे पत्थर वाहनों को पलट सकते हैं जिससे मौत भी हो सकती है। ऐसे पत्थर गाड़ी के टायर को फाड़ देते हैं जिससे गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट सकती है। इसलिए ख़राब सड़कों पर गाड़ी चलते समय इस बात का ख्याल रखना चाहिए।

इन दस खतरों से जा सकती है सड़क पर आपकी जान, जानिए कैसे करें सेफ ड्राइविंग

10. टेल-गेटर

टेल गेटर्स ऐसे चालक होते हैं जो अपनी गाड़ी को सामने वाले वाहन के पीछे चलाते हैं। ऐसे ड्राइवर हमेशा दूसरों को ओवरटेक कर हमेशा आगे रहना चाहते हैं। टेलगेटिंग वाहनों से दुर्घटना हो सकती है जब आपको अचानक ब्रेक लगाना या लेन बदलना हो। ऐसे वाहन आस-पास के वाहनों से सुरक्षित दूरी नहीं रखते हैं और यदि आप किसी आपातकालीन स्थिति में ब्रेक लगाते हैं तो दुर्घटनाग्रस्त हो सकते हैं। ऐसे वाहनों को पास देकर जाने देना बेहतर है।

इन दस खतरों से जा सकती है सड़क पर आपकी जान, जानिए कैसे करें सेफ ड्राइविंग

ड्राइवस्पार्क के विचार

बताये गए कारणों को ध्यान में रखा जाए तो सड़क दुर्घटना की स्थिति को नियंत्रण में किया जा सकता है। अधिकतर सड़क हादसे ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने से होते हैं। ऐसे में अगर थोड़ी सतर्कता बरती जाए तो सड़कों पर हजारों जानें बचाई जा सकती हैं।


Most Read Articles

Hindi
English summary
Indian road dangers. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X