Indian Railways Vistadome Coach Trial: भारतीय रेलवे ने विस्टाडोम कोच का स्पीड ट्रायल किया पूरा, छुई इतनी स्पीड

भारतीय रेलवे ने नई विस्टाडोम कोच के 180 किमी/घंटा की स्पीड ट्रायल को पूरा कर लिया है, हाल ही में रेलवे मंत्री पीयूष गोयल ने इसकी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि यह कोच यात्रियों के ट्रेन यात्रा को यादगार बनाने वाले हैं और टूरिज्म को भी बढ़ावा देने वाले हैं।

Indian Railways Vistadome Coach Trial: भारतीय रेलवे ने विस्टाडोम कोच का स्पीड ट्रायल किया पूरा, छुई इतनी स्पीड

यह भारतीय रेलवे की लग्जरी कोचेस ओने वाले हैं जिनका निर्माण इंटीग्रल कोच फैक्ट्री, चेन्नई में किया जाएगा। रेलवे मंत्री ने इसकी तस्वीरें शेयर की है जिनमें आरामदेह लाल रंग की सीटों व विंडो को रूफ में रखा गया है, साथ ही अंत में दोनों तरफ स्क्रीन दिए गये हैं।

Indian Railways Vistadome Coach Trial: भारतीय रेलवे ने विस्टाडोम कोच का स्पीड ट्रायल किया पूरा, छुई इतनी स्पीड

दोनों तरफ दो सीट रखा गया है और दो पंक्ति के बीच पर्याप्त स्पेस दिया गया है। बतातें चले कि विस्टाडोम कोच को टूरिस्ट रेल रूट में चलाया जाएगा, जिस वजह से ग्लास रूफटॉप व चौड़े विंडो दिए गये हैं जो बाहर व ऊपर की सीन प्रदान करते हैं।

Indian Railways Vistadome Coach Trial: भारतीय रेलवे ने विस्टाडोम कोच का स्पीड ट्रायल किया पूरा, छुई इतनी स्पीड

भारतीय रेलवे वर्तमान में 13 विस्टाडोम कोच संचालित करती है जो कि सिर्फ चुनिंदा रूट पर चलाई जाती है, इनमें दादर व मडगांव, अरकू वैली, कश्मीर वैली, दार्जलिंग हिमालयन रेलवे, काल्का शिमला रेलवे, कांगरा वैली रेलवे, माथेरन हिल रेलवे व निलगिरी माउंटेन रेलवे शामिल है।

Indian Railways Vistadome Coach Trial: भारतीय रेलवे ने विस्टाडोम कोच का स्पीड ट्रायल किया पूरा, छुई इतनी स्पीड

एक तरफ जहां चौड़े विंडो दिए गये हैं, कोच में रंग बदलने वाली ग्लास रूफ दिया गया है जो कि कंट्रोल की जा सकती है। साथ ही इनमें रोटेबल सीट, पैसेंजर इन्फोर्मेशन सिस्टम, ऑटोमेटिक स्लाइडिंग डोर, छोटी पैंट्री व दिव्यांगो के लिए चौड़े दरवाजें दिए गये हैं।

Indian Railways Vistadome Coach Trial: भारतीय रेलवे ने विस्टाडोम कोच का स्पीड ट्रायल किया पूरा, छुई इतनी स्पीड

एक विस्टाडोम कोच के निर्माण का खर्च करीब 4 करोड़ रुपये है, रेलवे मंत्रालय ने जून में इसकी जानकारी दी थी। इनमें ग्लासेस को शैटर-रेसिस्टेंट रखा गया है, सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए फिल्म कोटिंग दी गयी है।

Indian Railways Vistadome Coach Trial: भारतीय रेलवे ने विस्टाडोम कोच का स्पीड ट्रायल किया पूरा, छुई इतनी स्पीड

इसके साथ ही रेलवे मंत्री पीयूष गोयल ने घोषणा की है कि तमिल नाडु में नीलगिरी माउंटेन रेलवे सर्विस को फिर से शुरू कर दिया गया है, साथ ही पश्चिम बंगाल में इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव का सफल ट्रायल किया गया है।

Indian Railways Vistadome Coach Trial: भारतीय रेलवे ने विस्टाडोम कोच का स्पीड ट्रायल किया पूरा, छुई इतनी स्पीड

कल सोमवार को ही प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की पहली ड्राइवलेस ट्रेन का उद्घाटन किया है, यह दिल्ली मेट्रो की ट्रेन है जो कि मैजेंटा लाइन पर चलाई जायेगी, इसके साथ ही एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड की शुरुआत की गयी है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Indian Railways Vistadome Coach Trial Completed. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X