ट्रेन इंजन देता है कितने का माइलेज, आंकड़े जान आप भी करेंगे टिकट खरीद कर सफर

ट्रेन का सफर लंबी दूरी के लिए सबसे सस्ता और बेहतर माना जाता है। हर रोज भारत में लाखों लोग ट्रेन का सफर करते है। आज के समय में आधुनिक इलेक्ट्रिक इंजनों का इस्तेमाल किया जाता है।

कितना होता है इंजन ट्रेन का माइलेज, क्या आपको पता है

लेकिन भारत में बहुत से रेल मार्ग आज भी ऐसे हैं, जिन पर इलेक्ट्रिक इंजन की जगह पर डीजल इंजनों का इस्तेमाल किया जाता है। आपने भी कभी न कभी ट्रेन का सफर किया होगा, लेकिन क्या आपने कभी ये सोचा है कि ट्रेन का माइलेज कितना होता है।

कितना होता है इंजन ट्रेन का माइलेज, क्या आपको पता है

क्या कभी आपने सोचा है कि एक किलोमीटर का सफर तय करने के लिए डीजल इंजन वाली ट्रेन को कितने ईंधन की जरूरत होती है। अगर आपको नहीं पता है तो आज हम इसके बारे में आपको बताते हैं।

कितना होता है इंजन ट्रेन का माइलेज, क्या आपको पता है

आपको बता दें कि लोकोमोटिव डीजल इंजन का माइलेज नापने का सबसे अच्छा तरीका लीटर/किलोमीटर नहीं, बल्कि लीटर/घंटा होता है। दरअसल इन इंजनों का माइलेज इन पर पड़ने वाले भार के अनुसार घटता-बढता है।

कितना होता है इंजन ट्रेन का माइलेज, क्या आपको पता है

लोकोमोटिव इंजनों को उनकी ईंधन क्षमता के आधार पर तीन वर्गों में विभाजित किया जाता है, जिनमें 5,000 लीटर, 5,500 लीटर और 6,000 लीटर के इंजन शामिल है।

कितना होता है इंजन ट्रेन का माइलेज, क्या आपको पता है

किसी बाइक या कार की तरह ही ट्रेन पर पड़ने वाले भार के अनुसार ही इसके माइलेज में अंतर आता है। बता दें कि एक 24 डिब्बे वाली सवारी गाड़ी 6 लीटर में 1 किलोमीटर का सफर तय करती है।

कितना होता है इंजन ट्रेन का माइलेज, क्या आपको पता है

वहीं एक अन्य 12 डिब्बे वाली सवारी गाड़ी भी 6 लीटर में 1 किलोमीटर का सफर तय करती है, क्योंकि उसे हर स्टेशन पर रुकना पड़ता है। एक्सप्रेस ट्रेन की बात करें तो इसका माइलेज सवारी गाड़ी से बेहतर होता है।

कितना होता है इंजन ट्रेन का माइलेज, क्या आपको पता है

एक एक्सप्रेस ट्रेन सवारी गाड़ी के मुकाबले 4.5 लीटर डीजल में 1 किलोमीटर का सफर तय करती है। आपने इस बात पर भी ध्यान दिया होगा कि डीजल इंजन वाली ट्रेन को स्टेशन पर कई घंटों तक खड़ा करने के बाद भी इंजन बंद नहीं किया जाता है।

कितना होता है इंजन ट्रेन का माइलेज, क्या आपको पता है

ऐसा इसलिये क्यों कि डीजल इंजन को बंद करने पर ब्रेक पाइप का दबाव कम हो जाता है और फिर यह दबाव बढ़ाने में काफी समय जाता है। इसके अलावा डीजल इंजन को दोबारा चालू करने में 10-15 मिनट का समय भी लगता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Indian Railways trains mileage figures what is the fuel efficiency offered by diesel locomotives, Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X