President Of India To Avoid Car Purchases: राष्ट्रपति अब नहीं खरीदेंगे करोड़ो की कार, जानें

देश में कोरोना संकट ने सभी को प्रभावित किया है जिसमें आम आदमी से लेकर राष्ट्रपति तक सभी प्रभावित हुए है। भारत में कोविड-19 के केस 78,000 के पार चली गयी है तथा थमने का नाम नहीं ले रही है। ऐसे में देश की आर्थिक व्यवस्था भी प्रभावित हुई है।

President Of India To Avoid Expensive Car Purchases: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद करोड़ो की लिमोजिन कार नहीं खरीदे कोरोना संकट जानकारी

देश में इससे जुड़े कई फैसले लिए जा रहे है। देश में कारों की बुकिंग व खरीदी भी बहुत प्रभावित हुई है, ऐसे में सिर्फ आम इंसान ही नहीं खुद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंदने नई कार नहीं खरीदने का निर्णय लिया है। यह निर्णय उनके खर्चों में कटौती के तहत लिया गया है।

President Of India To Avoid Expensive Car Purchases: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद करोड़ो की लिमोजिन कार नहीं खरीदे कोरोना संकट जानकारी

हाल ही में उनके ट्विटर हैंडल के माध्यम से जानकारी दी गयी है कि वह नई लिमोजिन कार नहीं खरीदने वाले है तथा पुराने कार का ही प्रयोग किया जाएगा। इस कार का उपयोग औपचारिक अवसर पर राष्ट्रपति द्वारा किया जाता है।

President Of India To Avoid Expensive Car Purchases: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद करोड़ो की लिमोजिन कार नहीं खरीदे कोरोना संकट जानकारी

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मर्सिडीज बेंज एस-क्लास एस600 पुलमैन का उपयोग आधिकारिक कामों के लिए करते है तथा यह देश की सभी सुरक्षित कारों में से एक है। वर्तमान में राष्ट्रपति ने इस कार का पुराण बुलेट प्रूफ लिमोजिन का उपयोग कर रहे थे तथा इस साल इसका नया वर्जन नए फीचर्स व अपडेट के साथ लेने वाले थे।

President Of India To Avoid Expensive Car Purchases: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद करोड़ो की लिमोजिन कार नहीं खरीदे कोरोना संकट जानकारी

अनुमान था कि 2021 के गणतंत्र दिवस के समय उन्हें इस नई कार के साथ देखा जाना था। मर्सिडीज बेंज एस-क्लास एस600 की बात करें तो इसे अंतरराष्ट्रीय बाजार में 2018 में लाया गया था, भारतीय बाजार के हिसाब से इसकी कीमत करीब 15 करोड़ रुपये है।

President Of India To Avoid Expensive Car Purchases: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद करोड़ो की लिमोजिन कार नहीं खरीदे कोरोना संकट जानकारी

मर्सिडीज बेंज एस-क्लास एस600 की सुरक्षा फीचर्स की बात करें तो इसमें वीआर10 स्तर के बैलिस्टिक प्रोटेक्शन दिया गया है। यह कार हैण्ड ग्रेनेड से लेकर मशीन गन तक सभी के हमले झेल सकता है, यह कार 21.3 फीट लंबी है।

President Of India To Avoid Expensive Car Purchases: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद करोड़ो की लिमोजिन कार नहीं खरीदे कोरोना संकट जानकारी

इसमें अंडरबॉडी आर्मर प्लेटिंग, बुकेट प्रूफ अलॉय तथा टायर तथा हमले के वक्त के लिए यात्री के लिए ऑक्सीजन की भी सुविधा दी गयी है। साथ ही यह देश के राष्ट्रपति के लिए है जिस वजह से इसमें कई और मॉडिफिकेशन किये गए होंगे।

President Of India To Avoid Expensive Car Purchases: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद करोड़ो की लिमोजिन कार नहीं खरीदे कोरोना संकट जानकारी

मर्सिडीज बेंज एस-क्लास एस600 में ल्ग्जारी का भी पूरा ध्यान रखा गया है, ऐसे सीट लगाये गए है जो प्लेन की भी सीट को मात देदे। इसमें 6 लीटर ट्विन टर्बो वी12 इंजन लगाया गया है जो 530 बीएचपी का पॉवर तथा 830 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है।

President Of India To Avoid Expensive Car Purchases: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद करोड़ो की लिमोजिन कार नहीं खरीदे कोरोना संकट जानकारी

राष्ट्रपति अब जो इस लिमोजिन का अपडेटेड वर्जन लेने वाले थे उसकी अभी अधिक जानकारी नहीं आई है। हालांकि इसका इंजन समान ही रहने वाला है लेकिन ताकत व टार्क पहले से अधिक हो सकता है, साथ ही सुरक्षा भी पहले से बेहतर हो सकता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
President Kovind Will Not Buy Expensive Limousine Cars.Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X