YouTube

इस इंजीनियर ने बनाया पानी से चलने वाला इंजन, जापान में करेंगे पेश

पानी से चलने वाला इंजन एक कल्पना या बनायीं हुई बात की तरह लगता है लेकिन कोयंबटूर में रहने एक मेकैनिकल इंजीनियर ने यह कारनामा सच में कर दिखाया है। उन्होंने पानी से चलने वाले इंजन बनाने का दावा किया है।

पानी से चलने वाला इंजन इंडियन इंजीनियर

कोयंबटूर में रहने वाले एस. कुमारस्वामी ने एक ऐसा एक फ्रेंडली इंजन का निर्माण किया है जो हाइड्रोजन को फ्यूल के रूप में लेती है तथा ऑक्सीजन छोड़ता है। यह अपनी तरह का पहला इंजन है तथा इसे जल्द ही जापान में पेश किया जायेगा।

पानी से चलने वाला इंजन इंडियन इंजीनियर

एस. कुमारस्वामी का कहना है कि उनका यह इंजन दो पहिया से लेकर ट्रक तक सभी तरह के वाहनों में प्रयोग किया जायेगा। उन्हें उम्मीद है कि इस प्रोटोटाइप को जल्द ही वो भारत में पेश कर पाएंगे। वह जापान में इस इंजन के सही खरीददार की भी तलाश करेंगे।

पानी से चलने वाला इंजन इंडियन इंजीनियर

उन्होंने कहा कि "इस इंजन का निर्माण करने में मुझे दस साल लग गए। दुनिया में यह अपनी तरह का पहला इंजन है। यह हाइड्रोजन को फ्यूल सोर्स के रूप में लेता है तथा ऑक्सीजन का उत्सर्जन करता है।"

उन्होंने बताया कि भारत सरकार ने उन्हें उनके सुपर सोनिक हाइड्रोजन IC इंजन के लिए नवंबर 2018 में पेटेंट भी दिया था। उनके इस अविष्कार से वाहन को सिर्फ 10 लीटर पानी से 200 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है।

पानी से चलने वाला इंजन इंडियन इंजीनियर

अपने इस अविष्कार के बारें में उन्होंने कहा कि उनका यह इंजन चारपहिया वाहन के लिए 1.5 लाख रुपयें तक में और दोपहिया वाहन के लिए करीब 65,000 रुपयें तक में बेचा जा सकता है। वे इसे रेनवाटर से भी चलाने का प्रयोग कर चुके है और इसमें भी सफल रहे थे।

उनका कहना है कि "मेरा सपना है कि इस इंजन को भारत में पेश करु। मैंने हर जगह कोशिश की लेकिन कई भी सफलता नहीं मिली। इसलिए मैंने जापानी सरकार को अप्रोच किया और मुझे मौका मिल गया। इस इंजन को आने वाले दिनों में जापान में पेश किया जाएगा।"

Source: ANI

Most Read Articles

Hindi
English summary
Indian Engineer Invented An Auto Engine That Runs On Water. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X