Just In
- 52 min ago
Earth Energy New Electric Vehicles: अर्थ एनर्जी इस साल बाजार में उतारेगी 6 इलेक्ट्रिक वाहन
- 1 hr ago
2021 Maruti XL5 Spied: मारुति एक्सएल5 टेस्टिंग के दौरान आई नजर, जानें कैसा होगा डिजाईन
- 2 hrs ago
Jeep Compass Facelift Variant Details: जीप कम्पास फेसलिफ्ट 7 वैरिएंट में होगी उपलब्ध, जानें
- 3 hrs ago
VW Tiguan 5-Seater Launch Details: फॉक्सवैगन टिगुआन 5-सीटर इस साल हो सकती है लॉन्च, जानें
Don't Miss!
- News
ओडिशा में MSP पर हुई धान की रिकॉर्ड खरीद, पिछले साल के मुकाबले 22 फीसदी अधिक बिका धान
- Sports
'महानतम टेस्ट सीरीज जीत में एक'- गूगल के CEO सुंदर पिचाई और विराट कोहली ने दी ये प्रतिक्रिया
- Finance
Closing Bell : Sensex 834 अंक बढ़कर हुआ बंद
- Education
SBI PO Main Admit Card 2021 Download Link: एसबीआई पीओ मेन एडमिट कार्ड 2021 जारी, Direct Link से करें डाउनलोड
- Lifestyle
कैटरीना कैफ ने मैग्जीन के लिए कराया बोल्ड और ग्लैमरस फोटोशूट, देखें स्टनिंग लुक
- Movies
कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 2 का हिस्सा बनने से तब्बू ने किया था इंकार? सामने आई बड़ी वजह!
- Technology
OnePlus Nord का प्री-ऑर्डर अमेज़न पर 15 जून से होगी शुरू; इसको खरीदने वाले पहले बने
- Travel
ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों का संगम : पठानकोट
भारतीय क्रिकटरों की यह नई कारें है इतनी शानदार, बीएमडब्ल्यू से बेंटले तक है शामिल
भारत में पेशेवर क्रिकेटरों की गिनती सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एथलीट्स में होती है। अधिकांश क्रिकेटर्स लग्जरी कार में घूमने का शौक रखते हैं और नई नवेली गाड़ियों से अपने गैराज को अपडेट करते रहते हैं। तो आईए जानते हैं कुछ ऐसी ही कारों के बारे में जो क्रिकेटरों ने हाल ही के दिनों में खरीदी हैं।

1. विराट कोहली
बेंटले कॉन्टिनेंटल फ्लाइंग स्पर
यह विराट कोहली की दूसरी बेंटले कार है। उनकी पहली बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी दिल्ली में है। हालांकि, शादी के बाद, जब वह मुंबई शिफ्ट हुए तो उन्होंने एक दूसरी बेंटले खरीदी। विराट को अनुष्का शर्मा के साथ इस कार में कई बार घूमते हुए देखा गया है। इस कार की कीमत 3.41 करोड़ रुपये से शुरू होती है और 3.93 करोड़ रुपये तक जाती है।

कार में 4.0 लीटर V8 इंजन लगा है जो अधिकतम 500 बीएचपी और 660 एनएम का टाॅर्क उत्पन्न करता है। इस कार का 6.0 लीटर डीजल इंजन और अधिक शक्तिशाली है जो अधिकतम 616 बीएचपी की पाॅवर के साथ 800 एनएम का टाॅर्क दे सकता है।
MOST READ:बॉलीवुड सितारों की यह है नई कार, रणवीर सिंह चलाते है करोड़ो की कार

2. हार्दिक पांड्या
मर्सिडीज-एएमजी जी63
हार्दिक पंडया ऑलराउंडर होने के साथ कारों के भी बहुत बड़े शौकीन हैं। हाल ही में उन्हे लैम्बॉर्गिनी की टेस्ट ड्राइविंग करते देखा गया था। हार्दिक पंड्या ने हाल ही में न्यू जेनरेशन मर्सिडीज-एएमजी जी 63 खरीदी है जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 2.19 करोड़ रुपये और ऑन-रोड कीमत लगभग 3 करोड़ रुपये है।

हार्दिक अक्सर इस पैलेडियम सिल्वर कलर की कार चलाते दैखे जाते हैं। यह 4.0 लीटर ट्विन-टर्बो वी8 पेट्रोल इंजन कार है जो 585 बीएचपी की पाॅवर और 850 एनएम का पीक टॉर्क उत्पन्न करती है।
MOST READ:इन शानदार कारों के शौकीन हैं भारतीय राजनेता, जानिये किस नेता के पास है कौन सी कार

3. महेंद्र सिंह धोनी
जीप ग्रैंड चेरोकी ट्रैकहॉक
महेंद्र सिंह धोनी ने हाल ही में भारत एक एकमात्र जीप ग्रैंड चेरोकी ट्रैकहॉक की डिलीवरी ली है। इस एसयूवी की कीमत 2 करोड़ रुपये से अधिक है। ट्रैकहॉक दुनिया की सबसे शक्तिशाली एसयूवी में से एक है। इसमें 6.2-लीटर का हेलकैट वी 8 पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 700 बीएचपी की पाॅवर के साथ 875 एनएम का टाॅर्क जनरेट करता है।

यह कार केवल 3.62 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ सकता है। धोनी को वाहन की डिलीवरी तब मिली जब वह लद्दाख में सेना की ड्यूटी पर थे। उनकी पत्नी साक्षी ने कार के साथ की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी।
MOST READ:सचिन तेंदुलकर की पहली कार थी मारुति सुजुकी 800, जानिए भारत की इन 10 हस्तियों की पहली कार

4. शुभम गिल
लैंड रोवर रेंज रोवर वेलार
शुभम गिल क्रिकेट जगत के उभरते खिलाड़ी है, हाल ही में उन्होंने नई रेंज रोवर वेलार खरीदी है। इस एसयूवी की ऑन रोड कीमत 1 करोड़ रुपयें है और यह सेगमेंट में सबसे शानदार दिखने वाली एसयूवी है। रेंज रोवर वेलार में ऑटोमैटिक एडजस्टिबल हैंडल दिए गए हैं। यह एसयूवी पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्प में आती है। इस एसयूवी में मेरिडियन साउंड सिस्टम भी मिलता है।

5. सचिन तेंदुलकर
बीएमडब्ल्यू M760 एलआई
सचिन तेंदुलकर बीएमडब्ल्यू की कारों के शौकिन हैं। उन्होंने पिछले साल ही बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज की कार, M760 एलआई खरीदी है। रोजाना सफर के लिए सचिन इसी कार का इसतेमाल करते हैं। बता दें कि सचिन के पास बीएमडब्ल्यू एम5 से लेकर आई8 जैसी महंगी लग्जरी कारें हैं।
Most Read: ऐसे करें बाइक का इंश्योरेंस रिन्यू, जानिये कुछ आसान तरीके

बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज की सबसे महेगी कार है, इसकी ऑन रोड कीमती लगभग 3.5 करोड़ रुपयें है। 6.6-लीटर वी12 इंजन काफी पाॅवरफुल है जो 600 बीएचपी और 850 एनएम का टॉर्क उत्पन्नकरता है। कार ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ आती है।

6. युवराज सिंह
बीएमडब्ल्यू एम5
युवराज सिंह भी बीएमडब्लू की कारों के फैन हैं। युवराज के पास बीएमडब्ल्यू एक्स6एम जैसी कई रेंजर कारों के मालिक हैं।इस साल की शुरुआत में उन्होंने बिग बॉयज टॉयज से बीएमडब्ल्यू ई60 एम5 खरीदा था, जो बाजार में केवल हाई इंड कारें ही बेंचता है । इस कार में 5.0 लीटर वी10 इंजन लगा है, जो 500 बीएचपी की पाॅवर और 520 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।
Most Read: ट्रैफिक नियम तोड़ने पर देना होगा अधिक इंश्योरेंस प्रीमियम, जल्द ही होगी शुरू

जर्मनी की वाहन निर्माता कंपनी ऑडी ने युवराज को वर्ल्ड कप में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए अपनी बेहतरीन एसयूवी कार तोहफे में दी थी। यह भी एक शानदार कार है जो इनके कलेक्शन में शामिल है.

हरभजन सिंह
हमर
हरभजन सिंह को स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल का बहुत शौक है। इसके अलावा उन्हें रफ्तार से भी उतना ही प्रेम है जितना कि उंगलियों से फिरकी घुमाने में। हरभजन सिंह के पास बेहतरीन हमर एसयूवी मौजूद है।

7. इरफान पठान
महिंद्रा स्कार्पियो
इंडियन क्रिकेट टीम के बेहतरीन पेसर इरफान पठान के पास कोई लग्जरी कार नहीं हैं। लेकिन वो अपने जोडियक साइन स्कार्पियन के आधार पर महिन्द्रा की देशी एसयूवी स्कार्पियो से फर्राटा भरना पसंद करते हैं।

8. अनिल कुंबले
फोर्ड इंडेवर
अपनी बेहतरीन फिरकी से इंडियन क्रिकेट टीम के चीर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान की पूरी टीम को पवेलियम में समेटने वाले अनिल कुंबले भी भज्जी की ही तरह एसयूवी वाहन पसंद करतें हैं। अनिल कुंबले का भारतीय क्रिकेट टीम में योगदान अतुल्यनीय है। आपको बता दें कि कुंबले के पास अमेरिकी वाहन निर्माता कंपनी फोर्ड की बेहतरीन एसयूवी इंडेवर मौजूद है।

9. आरपी सिंह
मर्सडीज बेंजसी-क्लास
यूपी की माटी के शेर और भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन पेसर आरपी सिंह के पास मर्सडीज बेंज की लग्जरी सिडान कार सी-क्लास मौजूद है।