सचिन तेंदुलकर की पहली कार थी मारुति सुजुकी 800, जानिए भारत की इन 10 हस्तियों की पहली कार

अपनी जिंदगी की पहली कार हर किसी के लिए खास होती है। आज से समय में हर कोई के बेहतरीन कार का मालिक बनना चाहता है। हमारे बॉलीवुड के सितारे में कुछ ऐसे ही हैं, जिनकी अपनी पहली कार से कई यादें जुड़ी हैं। यहां हम आपको कुछ बड़ी हस्तियों और उनकी पहली कार के बारे में बता रहे हैं।

सचिन तेंदुलकर की पहली कार थी मारुति सुजुकी 800, जानिए भारत की इन 10 हस्तियों की पहली कार

1. सचिन तेंदुलकर - मारुति सुजुकी 800

आज के वक्त सचिन तेंदुलकर के पास एक से बड़कर एक आलिशान और लग्जरी कार मौजूद हैं। इन कारों में फरारी और बीएमडब्ल्यू जैसी कारें शामिल हैं। लेकिन एक समय था, जब सचिन एक मारुति सुजुकी 800 के मालिक थे।

सचिन तेंदुलकर की पहली कार थी मारुति सुजुकी 800, जानिए भारत की इन 10 हस्तियों की पहली कार

2. इम्तिआज अली - मारुति सुजुकी 800

बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी पहली कार की तस्वीर पोस्ट की थी। जी हां अली को बॉलीवुड के बेहतरीन डायरेक्टर में गिना जाता है और उनकी पहली कार मारुति सुजुकी 800 थी।

सचिन तेंदुलकर की पहली कार थी मारुति सुजुकी 800, जानिए भारत की इन 10 हस्तियों की पहली कार

3. काजोल - मारुति सुजुकी 1000

बॉलीवुड की अभिनेत्री काजोल ने अपनी पहली कार के रूप में मारुति सुजुकी 1000 को खरीदा था। बता दें कि मारुति सुजुकी को ही बाद में मारुति सुजुकी एस्टीम के नाम से जाना गया था। कुछ समय पहले काजोल ने अपनी पहली कार के साथ तस्वीर पोस्ट की थी।

सचिन तेंदुलकर की पहली कार थी मारुति सुजुकी 800, जानिए भारत की इन 10 हस्तियों की पहली कार

4. सारा अली खान - होंडा सीआर-वी

सारा अली खान बॉलीवुड की उभरती हुई कलाकार हैं। इनके पास मौजूदा वक्त में दो कारें हैं। हाल ही में उन्होंने एक नई जीप कम्पास खरीदी है, लेकिन उनकी पहली कार की बात करें तो उन्होंने सबसे पहले होंडा की सीआर-वी को खरीदा था।

सचिन तेंदुलकर की पहली कार थी मारुति सुजुकी 800, जानिए भारत की इन 10 हस्तियों की पहली कार

5. दीपिका पादुकोण - ऑडी क्यू7

दीपिका पादुकोण के पास मौजूदा समय में कई लग्जरी कारें मौजूद हैं। इन कारों में मर्ससिडीज-मेबैच एस500, ऑडी ए8एल शामिल हैं। लेकिन आपको बता दें कि दीपिका ने अपनी पहली कार के तौर पर ऑडी की क्यू7 को खरीदा था।

सचिन तेंदुलकर की पहली कार थी मारुति सुजुकी 800, जानिए भारत की इन 10 हस्तियों की पहली कार

6. आलिया भट्ट - ऑडी क्यू7

बॉलीवुड की क्यूट अदाकारा आलिया भट्ट ने भी अपनी पहली कार के तौर पर ऑडी क्यू7 को ही खरीदा था और इस कार के साथ अपनी तस्वीर भी शेयर की थी। आलिया को कई बार इस कार की सवारी करते हुए आज भी देखा जाता है।

सचिन तेंदुलकर की पहली कार थी मारुति सुजुकी 800, जानिए भारत की इन 10 हस्तियों की पहली कार

7. कंगना रनौत - बीएसडब्ल्यू 7-सीरीज

कंगना ने बॉलीवुड के बहुत जल्द ही लोकप्रियता पाई है और अपनी एक्टिंग से लोगों को अपना दीवाना बना लिया है। आपको बता दें कि इस एक्ट्रेस ने अपनी पहली कार के तौर पर बीएसडब्ल्यू 7-सीरीज लग्जरी सेडान कार को खरीदा था।

सचिन तेंदुलकर की पहली कार थी मारुति सुजुकी 800, जानिए भारत की इन 10 हस्तियों की पहली कार

8. प्रियंका चोपड़ा - मर्सिडीज-बेंज एस-क्लास

प्रियंका चोपड़ा ने बॉलीवुड ही नहीं बल्कि हॉलीवुड में भी अपनी पहचान कायम की है। बता दें कि प्रियंका पहली बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं जिन्होंने रोल्स रॉयस घोस्ट को खरीदा है। लेकिन प्रियंका की पहली कार की बात करें तो वह मर्सिडीज-बेंज की एस-क्लास है।

सचिन तेंदुलकर की पहली कार थी मारुति सुजुकी 800, जानिए भारत की इन 10 हस्तियों की पहली कार

9. कटरीना कैफ - ऑडी क्यू7

बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस को हाल ही में सलमान खान ने एक लैंड रोवर रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी कार उपहार में दी है। लेकिन इस एक्ट्रेस की पहली कार की बात करें तो इन्होंने भी ऑडी क्यू7 को ही चुना था, जिसे वह आज भी इस्तेमाल कर रही है।

सचिन तेंदुलकर की पहली कार थी मारुति सुजुकी 800, जानिए भारत की इन 10 हस्तियों की पहली कार

10. श्रद्धा कपूर - मर्सिडीज-बेंज एमएल-क्लास

श्रद्धा कपूर ने कुछ साल पहले ही अपनी पहली कार के तौर पर मर्सिडीज-बेंज एमएल-क्लास को खरीदा था। मौजूदा समय में श्रद्धा के गैराज में केवल यही एक कार है, जिसमें सवार श्रद्धा को कई बार देखा गया है।

सचिन तेंदुलकर की पहली कार थी मारुति सुजुकी 800, जानिए भारत की इन 10 हस्तियों की पहली कार

यह तो रही बात पहली कार की, लेकिन इन सब में सचिन सबसे अधिक कार के दीवाने है तथा उनके पास कार का अच्छा ख़ासा कलेक्शन मौजूद है तथा एक से बढ़कर एक कार उनके पास रखी हुई है. इनमे से कुछ कार तो उन्हें गिफ्ट भी की गयी है. आइये जानते है इनके कारों के बारें में.

सचिन तेंदुलकर की पहली कार थी मारुति सुजुकी 800, जानिए भारत की इन 10 हस्तियों की पहली कार

सचिन को यह कार फॉर्मूला वन लेजेंड माइकल शूमाकर की ओर से गिफ्ट के तौर पर मिली थी। फरारी 360 ने सचिन के गैराज में कुछ साल बिताए, उसके बाद उन्होंने इसे सूरत के एक बिजनेसमैन को बेच दिया।

सचिन तेंदुलकर की पहली कार थी मारुति सुजुकी 800, जानिए भारत की इन 10 हस्तियों की पहली कार

सचिन तेंदुलकर ने अपनी फरारी 360 मोडेने को निसान GT-R से रिप्लेस किया है। मुंबई में कई बार सचिन को निसान GT-R चलाते खुद देखा गया है। सचिन ने इस कार में वॉल्ड बॉडी किट के साथ कस्टम फिटिंग कराई है।

सचिन तेंदुलकर की पहली कार थी मारुति सुजुकी 800, जानिए भारत की इन 10 हस्तियों की पहली कार

सचिन के कार कलेक्शन की दूसरी हाईलाइट BMW i8 है. यह कार BMW का फ्लैगशिप मॉडल है और 357 बीएचपी पावर और 520 न्यूटन मीटर टॉर्क जनरेट करती है।

सचिन तेंदुलकर की पहली कार थी मारुति सुजुकी 800, जानिए भारत की इन 10 हस्तियों की पहली कार

बीएमडब्ल्यू एम रेंज की कार खरीदने से पहले सचिन के पास मर्सिडीज की सी36 एएमजी कार थी, जो उन्होंने बाद में बेच दी थी। अब सचिन के पास मर्सिडीज बेंज एसएल600 ग्रैंड टुअरर है।

सचिन तेंदुलकर की पहली कार थी मारुति सुजुकी 800, जानिए भारत की इन 10 हस्तियों की पहली कार

सचिन की तरह ही अमिताभ बच्चन भी कार के दीवाने है तथा हाल ही में उन्होंने एक शानदार विंटेज कार खरीदी है.

सचिन तेंदुलकर की पहली कार थी मारुति सुजुकी 800, जानिए भारत की इन 10 हस्तियों की पहली कार

अमिताभ बच्चन कारों के बेहद शौकीन है तथा उनके पास कारों का एक अच्छा कलेक्शन मौजूद है, अब इस कलेक्शन में उन्होंने एक विंटेज कार भी जोड़ ली है।

सचिन तेंदुलकर की पहली कार थी मारुति सुजुकी 800, जानिए भारत की इन 10 हस्तियों की पहली कार

अमिताभ बच्चन की इस नई कार का नाम फोर्ड प्रीफेक्ट है, उन्होंने इस कार के साथ ट्वीट भी किया है तथा उस पोस्ट में अपने आपको निःशब्द बताया है। यह एक पीले रंग की आकर्षक कार है।

सचिन तेंदुलकर की पहली कार थी मारुति सुजुकी 800, जानिए भारत की इन 10 हस्तियों की पहली कार

अमिताभ बच्चन को इस कार में रविवार को मुंबई की सड़को पर भी चलाते हुए देखा गया है। वह अपनी इस नई कार के साथ बीते दिनों सैर पर निकले थे, इस सफर में उनके साथ बगल में एक पुरुष तथा पीछे की सीट पर एक महिला को देखा गया है।

सचिन तेंदुलकर की पहली कार थी मारुति सुजुकी 800, जानिए भारत की इन 10 हस्तियों की पहली कार

अमिताभ बच्चन की फोर्ड प्रीफेक्ट की बात करें तो इसका उत्पादन 1938 से 1961 के बीच में किया जाता रहा है, हालांकि यह खास मॉडल 1950 के दशक में तैयार किया गया था।

सचिन तेंदुलकर की पहली कार थी मारुति सुजुकी 800, जानिए भारत की इन 10 हस्तियों की पहली कार

इस कार को उस दौर में यूनाइटेड किंगडम, ऑस्ट्रेलिया, यूएस, न्यू जीलैंड, अर्जेंटीना व कैनेडा में बेचा जाता था। इस कार में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन लगाया गया है तथा इसे 3 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।

सचिन तेंदुलकर की पहली कार थी मारुति सुजुकी 800, जानिए भारत की इन 10 हस्तियों की पहली कार

यह उस समय ब्रिटेन के बाजार में सबसे सस्ती 4 दरवाजों वाली कार मानी जाती थी। फोर्ड प्रीफेक्ट की अधिकतम गति 98 किमी/घंटा तथा यह 0 से 80 किमी/घंटा की गति प्राप्त करने के लिए 22.8 सेकंड का समय लेती है।

सचिन तेंदुलकर की पहली कार थी मारुति सुजुकी 800, जानिए भारत की इन 10 हस्तियों की पहली कार

अमित जी जिस प्रकार एक सामान्‍य जीवन के समर्थक है वैसे ही उन्‍हे आधुनिकता से भी पूरा लगाव है। आइये तस्‍वीरों के माध्‍यम से जानतें है कि कौन सी कारों में सफर करतें है बिग बी।

सचिन तेंदुलकर की पहली कार थी मारुति सुजुकी 800, जानिए भारत की इन 10 हस्तियों की पहली कार

अमिताभ बच्‍चन की शाही सवारियों की फेहरिस्‍त में ब्रिटेन की प्रमुख कार निर्माता कंपनी बेंटले की शानदार लग्‍जरी सिडान कार बेंटले सीजीटी शामिल है। इस कार को कंपनी ने बेहद ही शानदार लुक और दमदार इंजन क्षमता से संवारा है। यह कार महज 4.4 सेकेंड के भीतर ही लगभग 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से फर्राटा भरने में सक्षम है।

सचिन तेंदुलकर की पहली कार थी मारुति सुजुकी 800, जानिए भारत की इन 10 हस्तियों की पहली कार

बेंटले के अलावा बिग बी जर्मनी की प्रमुख कार निर्माता कंपनी मर्सडीज के भी फैन है। सीजीटी के अलावा उनके सवारियों के फेहरिस्‍त में मर्सडीज की यह शानदार कार मर्सडीज बेंज एस600 भी शामिल है। कंपनी ने इस कार में 5.5 लीटर की क्षमता का ट्वीन टर्बो डीजल इंजन का प्रयोग किया है। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता दोनों ही इस कार का मुख्‍य आकर्षण हैं।

सचिन तेंदुलकर की पहली कार थी मारुति सुजुकी 800, जानिए भारत की इन 10 हस्तियों की पहली कार

जर्मनी की प्रमुख कार निर्माता कंपनी मर्सडीज बेंज का एस क्‍लास एक बेहद ही शानदार लग्‍जरी कारों का रेंज है। एस600 के अलावा शहंशाह के पास इसी क्‍लास की एस350 भी मौजूद है। इस कार में कंपनी 3.5 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है।

सचिन तेंदुलकर की पहली कार थी मारुति सुजुकी 800, जानिए भारत की इन 10 हस्तियों की पहली कार

जर्मनी की कार निर्माता कंपनी पोर्शे की यह शानदार कार पोर्शे केमैन भी अमिताभी बच्‍चन के शाही सवारियों की फेहरिस्‍त में खुब चार चांद लगाती है। इस कार में कंपनी 2.9 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है। जो कि कार को 265 हार्सपॉवर की शक्ति प्रदान करता है। यह कार महज 5.5 सेकेंड में ही 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से फर्राटा भरने में सक्षम है।

सचिन तेंदुलकर की पहली कार थी मारुति सुजुकी 800, जानिए भारत की इन 10 हस्तियों की पहली कार

बीएमडब्‍लू की शानदार सिडान कार 760 एलआई एक बेहद ही शानदार लग्‍जरी कार है। आमतौर पर कई बार शहंशाह पहले इस कार से फर्राटा भरते देखें जातें थे। लेकिन अब उन्‍होंने इस कार का प्रयोग करना थोड़ा कम कर दिया है। इस कार में कंपनी 6.0 लीटर की क्षमता का दमदार इंजन प्रयोग किया है।

सचिन तेंदुलकर की पहली कार थी मारुति सुजुकी 800, जानिए भारत की इन 10 हस्तियों की पहली कार

लग्‍जरी सिडान कारों के साथ ही बिग बी एसयूवी वाहनों का भी खूब शौक है। इसी क्रम में इनकी शाही सवारियों के फेहरिस्‍त में रैंज रोवर की वोग भी शामिल है।

सचिन तेंदुलकर की पहली कार थी मारुति सुजुकी 800, जानिए भारत की इन 10 हस्तियों की पहली कार

लग्‍जरी कारों और शाही सवारियों की बात हो और रोल्‍स रॉयस का नाम न आये यह तो हो ही नहीं सकता है। ठीक वैसे ही अमिताभ बच्‍चन को भी रोल्‍स रॉयस का एक अलग ही शगल है। रोल्‍स रॉयस की यह शानदार लग्‍जरी कार फैंटम है। इस कार को विधू विनोद चोपड़ा ने उनकी फिल्‍म एकलव्‍य में बेहतरीन अभिनय करने के लिए बतौर तोहफे में दी थी। य‍ह कार शहंशाह के सवारियों के फेहरिस्‍त में सबसे महंगी कार है।

सचिन तेंदुलकर की पहली कार थी मारुति सुजुकी 800, जानिए भारत की इन 10 हस्तियों की पहली कार

बच्चन ने हाल ही में मर्सिडीज बेंज V-Class खरीदी है। मर्सिडीज बेंज V-Class अब तक की भारत में लान्च हुई सबसे महंगी एमपीवी कारों में से एक है। इसकी भारत में कीमत 68.4 लाख रुपये है।

सचिन तेंदुलकर की पहली कार थी मारुति सुजुकी 800, जानिए भारत की इन 10 हस्तियों की पहली कार

अमिताभ बच्चन के पास रेंज रोवर ऑटोबायॉग्रफी एलडब्ल्यूडी भी है। इस कार में 4.4-लीटर का V8 डीजल इंजन लगा है। इस एसयूवी के इंजन में 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से दिया गया है। यह एसयूवी 0-100 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार महज 6.9 सेकेंड में प्राप्त कर लेती है।

सचिन तेंदुलकर की पहली कार थी मारुति सुजुकी 800, जानिए भारत की इन 10 हस्तियों की पहली कार

अमिताभ बच्च्चन के पास बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी है। इसकी शुरुआती कीमत 4.04 करोड़ रुपये है। यह शानदार कार 3.7 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की गति प्राप्त कर लेती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Indian celebrities first cars Sachin Tendulkar, Imtiaz Ali Maruti 800 others, Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X