Indian Army Bike Expedition Video: भारतीय सैनिकों ने चीन की सीमा के नजदीक चलाई बाइक, देखें वीडियो

पिछले कुछ दिनों से भारत लदाख घाटी पर भारतीय और चीनी सैनकों के बीच तनाव चर्चा का विषय बना हुआ है। लद्दाख घाटी में बर्फ से भरे दुर्गम इलाकों में भारीतय सेना पड़ोसी चीन की हर हरकत पर नजर रखती है। ऐसे इलाकों में सीमा की सुरक्षा करना काफी मुश्किल होता है और आने जाने के लिए हमेशा किसी वाहन की जरूरत पड़ती है।

Indian Army Bike Expedition Video: भारतीय सैनिकों ने चीन की सीमा के नजदीक चलाई बाइक, देखें वीडियो

रॉयल एनफील्ड ने कारगिल विजय दिवस के अवसर पर सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमे पूर्वी लद्दाख में स्थित काराकोरम पास में भारतीय सैनिक रॉयल एनफील्ड हिमालयन बाइक चलते नजर आ रहे हैं। काराकोरम पास चीन की सीमा से काफी सामने है और दोनों देशों की सीमाओं को अलग करता है।

Indian Army Bike Expedition Video: भारतीय सैनिकों ने चीन की सीमा के नजदीक चलाई बाइक, देखें वीडियो

बता दें कि कारगिल विजय दिवस हर साल 26 जून को 1999 में हुए कारगिल युद्ध में भारत की जीत का जश्न मानाने के लिए किया जाता है। यह वीडियो साल 2019 की है जिसमे भारतीय जवानों को कराकोरम पास के बर्फ भरे पथरीले रास्तों पर बाइक की सवारी करते दिखाया गया है।

रॉयल एनफील्ड और भारतीय सेना ने 11 बाइक चालकों की टीम के साथ एक बाइक एक्सपीडिशन अभियान आयोजित किया था जिसमे 6 भारतीय सैनिक शामिल थे। यह टीम लाइन ऑफ़ एक्चुअल कंट्रोल से सटे लेह के कारू से निकलती है और कई दुर्गम इलाकों को पार करते हुए 1000 का सफर तय कर भारतीय सीमा के अंदर काराकोरम में पहुंचती है।

Indian Army Bike Expedition Video: भारतीय सैनिकों ने चीन की सीमा के नजदीक चलाई बाइक, देखें वीडियो

इस इलाके में तापनमान -30 डिग्री के नीचे पहुंच जाता है और जमाने वाली सर्दी होती है। यहां पैदल चलना और बाइक चलना दोनों की काफी मुश्किल होता है। काराकोरम पास के संकरे रास्तों पर हमेशा बर्फ जमी होती है जिससे फिसलन बढ़ जाती है। इसलिए यहां बाइक चलाते समय काफी सावधानी बरतनी पड़ती है।

Indian Army Bike Expedition Video: भारतीय सैनिकों ने चीन की सीमा के नजदीक चलाई बाइक, देखें वीडियो

रॉयल एनफील्ड हिमालयन एक ऑफ रोडिंग बाइक है जिसे पथरीले और खराब रास्तों पर चलाने के लिए ही बनाया गया है। यह बाइक पहाड़, चट्टान और फिसलन भरे रास्तों पर भी चालक को आगे बढ़ते रहने का भरोसा देती है।

Indian Army Bike Expedition Video: भारतीय सैनिकों ने चीन की सीमा के नजदीक चलाई बाइक, देखें वीडियो

रॉयल एनफील्ड हिमालयन की बात करें तो इस बाइक में 411 सीसी का सिंगल सिलेंडर, एयरकूल्ड बीएस6 इंजन लगाया गया है जो 24.3 bhp पॉवर और 32 Nm का टॉर्क उत्पन्न करता है। बाइक में 5 स्पीड कांस्टेंट मेश गियरबॉक्स लगाया गया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Indian army Royal Enfield Himalyan bike expedition at Karakoram pass in Leh between India China border video. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, June 27, 2020, 12:06 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X