अब आपके शहर में भी दिखेगी उड़ने वाली कार, भारत सरकार कर रही है ये तैयारी

अब आपके शहर के आसमान में जल्द ही फ्लाइंग कार उड़ती नजर आने वाली हैं। भारत सरकार अपनी अर्बन मोबिलिटी योजना के तहत देश में उड़ने वाली कारों की सर्विस शुरू करने की योजना बना रही है। हाल ही में केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि टेक ऑफ और लैंडिंग करने वाले इलेक्ट्रिक वाहनों (EVTOL) का अमेरिका और कनाडा में ट्रायल पूरा होने के बाद इन्हें भारत लाया जाएगा।

अब आपके शहर में भी दिखेगी उड़ने वाली कार, भारत सरकार कर रही है ये तैयारी

उड्डयन मंत्री ने कहा कि वर्तमान में यूएस और कनाडा की एयर फोर्स इन उड़ने वाली कारों का ट्रायल कर रही है। ट्रायल पूरा होने के बाद उन्हें एविएशन लाइसेंस और उड़ने के लिए सर्टिफिकेशन दिया जाएगा। इस प्रक्रिया के पूरा होने के फ्लाइंग कार बनाने वाली कंपनी को भारत में निवेश करने और उत्पादन प्लांट लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।

अब आपके शहर में भी दिखेगी उड़ने वाली कार, भारत सरकार कर रही है ये तैयारी

उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया कि वे फ्लाइंग कार बनाने वाली यूएस और कनाडा की कई कंपनियों से पहले से ही बातचीत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में देश के हर प्रमुख शहर में फ्लाइंग कार नेटवर्क काम करेगा। सिंधिया ने बताया कि नागरिक उड्डयन की इस तकनीक का परीक्षण करने का काम एयर फोर्स करेगी। सफल परीक्षण के बाद ही नागरिक उड्डयन के क्षेत्र में इन फ्लाइंग कार्स को चलाने की अनुमति दी जाएगी।

अब आपके शहर में भी दिखेगी उड़ने वाली कार, भारत सरकार कर रही है ये तैयारी

सिंधिया ने इस प्रोजेक्ट के लिए एक मजबूत इकोसिस्टम की जरूरत पड़ने की भी बात कही। उन्होंने बताया कि टेक-ऑफ और लैंड करने वाले वाहनों के लिए भारी निवेश की जरूरत होगी। इसके लिए सरकार को इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करने में भारी खर्च करना होगा। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि इससे दूर-दराज के क्षेत्रों के साथ-साथ शहरों के बीच भी कनेक्टिविटी बेहतर होगी।

अब आपके शहर में भी दिखेगी उड़ने वाली कार, भारत सरकार कर रही है ये तैयारी

फ्लाइंग कारों पर कई वर्षों से शोध और विकास चल रहा है। कई कंपनियों ने तो अपनी फ्लाइंग कार मॉडल पूरी तरह तैयार कर ली है और वास्तविक माहौल में टेस्टिंग भी शुरू कर दी है। हाल ही में नीदरलैंड की कंपनी पाल-वी (PAL-V) ने एक फ्लाइंग कार का प्रोडक्शन मॉडल तैयार किया है। यह अब लॉन्च के आखिरी चरण में है। वहीं, यूएसए की कंपनी अर्बन एयर मोबिलिटी (UAM) ने भी फ्लाइंग कार बनाने की घोषणा की है।

अब आपके शहर में भी दिखेगी उड़ने वाली कार, भारत सरकार कर रही है ये तैयारी

विमान निर्माता बोइंग और एयरबस भी जल्द ही जापान में फ्लाइंग कार लॉन्च करने वाली हैं। भारत भी इस मामले में पीछे नहीं है। चेन्नई आधारित एक भारतीय स्टार्टअप कंपनी भी हाइब्रिड फ्लाइंग कारों पर काम कर रही है जिसे नागरिक परिवहन के साथ इमरजेंसी सेवाओं के लिए भी काम में लाया जा सकता है।

अब आपके शहर में भी दिखेगी उड़ने वाली कार, भारत सरकार कर रही है ये तैयारी

इस फ्लाइंग कार को चेन्नई आधारित एक स्टार्टअप कंपनी 'विनाता एयरोमोबिलिटी' ने तैयार किया है। कंपनी ने पिछले साल लंदन में आयोजित हेलिटेक प्रदर्शनी में इस फ्लाइंग कार का प्रदर्शन किया था। फिलहाल, कंपनी इस फ्लाइंग कार को अंतिम रूप देने की तैयारी कर रही है।

अब आपके शहर में भी दिखेगी उड़ने वाली कार, भारत सरकार कर रही है ये तैयारी

कंपनी का दावा है कि इस फ्लाइंग कार को चलाने का अनुभव एक कार को चलाने के जैसा होगा। इसे आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस की मदद से कंट्रोल किया जाएगा जिसके वजह से इसे चलना करना बेहद आसान होगा। यह कार बाहर से स्टाइलिश डिजाइन और अंदर आधुनिक फीचर्स से लैस होगी। इसमें जीपीएस ट्रैकर के साथ 360 डिग्री व्यू के लिए पैनारोमिक विंडो दिया गया है।

अब आपके शहर में भी दिखेगी उड़ने वाली कार, भारत सरकार कर रही है ये तैयारी

कंपनी का कहना है कि यह फ्लाइंग कार 120 किमी/घंटा की टॉप स्पीड पर उड़ान भर सकती है। एक बार फ्यूल भरने पर इसे 60 मिनट तक उड़ाया जा सकता है। यह 3,000 फीट की ऊंचाई तक उड़ान भरने में सक्षम होगी। फिलहाल, इस फ्लाइंग कार को दो लोगों की सवारी के लिए डिजाइन किया गया है, लेकिन नए मॉडलों में पैसेंजर क्षमता को बढ़ाया जाएगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
India soon to have flying cars in urban mobility says aviation minister
Story first published: Tuesday, May 24, 2022, 11:08 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X