भारत की पहली सोलर ट्रेन का सपना हुआ पूरा, बचेगा लगभग 90 हजार लीटर डीज़ल !

आपने सोलर सिटी सूरत का नाम तो सुना ही होगा। कई बार ऊंची इमारतों पर सोलर पैनल भी देखे होंगे लेकिन क्या आप जानते हैं भारत में पहली सोलर ट्रेन भी तैयार की गई है। जी हां, ड्राइवस्‍पार्क आज आपको इस स्‍पेशल ट्रेन के बारे में बता रहा है नीचे स्‍लाइडशो के जरिए।

ये है भारत की पहली सोलर ट्रेन, जानिए इसकी खूबियां

इस ट्रेन की खासियत ये है कि इससे 300 वॉट बिजली पैदा होगी। ट्रेन के पंखे और लाइट भी सोलर पैनल से तैयार होंगे। अभी इसके ट्रायल को मंजूरी नहीं मिली है लेकिन उम्मीद की जा रही है ये बहुत जल्द होगा।

ये है भारत की पहली सोलर ट्रेन, जानिए इसकी खूबियां

इस ट्रेन को बनाया है रेलवे की जोधपुर वर्कशॉप ने। यहाँ देश की पहली फुल सोलर ट्रेन तैयार की है। इसमें लाइट-पंखे सोलर एनर्जी से चलेंगे।

ये है भारत की पहली सोलर ट्रेन, जानिए इसकी खूबियां

लेकिन इसका अभी तक ट्रायल नहीं हो पा रहा है। वजह यह कि रेलवे को चिंता है कि पैसेंजर इसकी छत पर चढ़कर पैनल को नुकसान पहुंचा सकते हैं।

ये है भारत की पहली सोलर ट्रेन, जानिए इसकी खूबियां

अब इस बात से सभी वाकिफ होंगे की भारतीय पैसेंजर को यदि गाड़ी के अंदर जगह न मिले तो वो गाड़ी की छत पर जगह ढूंढ लेता है। लेकिन सोलर ट्रेन में यदि ट्रेन की छत पर लगे पैनल्स को कोई क्षति पहुँचती है तो सभी यात्रियों को दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है।

ये है भारत की पहली सोलर ट्रेन, जानिए इसकी खूबियां

ट्रेन के एक कोच में 12 सौर पैनल लगाए गए हैं। खास बात ये है कि अगर एक ट्रेन में 20 कोच लगे हों तो वह साल में 90 हजार लीटर डीजल बचाएंगे।

ये है भारत की पहली सोलर ट्रेन, जानिए इसकी खूबियां

दरअसल, रेलवे बोर्ड ने पायलट प्रोजेक्ट के तहत जोधपुर वर्कशॉप को 1। 95 करोड़ रुपए का प्रोजेक्ट दिया है। इसके तहत सोलर पैनल वाले 50 कोच बनने हैं।

ये है भारत की पहली सोलर ट्रेन, जानिए इसकी खूबियां

शुरू में ऐसी ट्रेनों को दिन में ही चलाया जाएगा। बाद में सोलर एनर्जी को बैटरी में स्टोर कर शाम और रात में यूज करने की प्लानिंग पर काम होगा। जयपुर में इस तरह की 22 ट्रेनें तैयार होनी हैं।

ये है भारत की पहली सोलर ट्रेन, जानिए इसकी खूबियां

300 वॉट बिजली जेनरेट करने वाली इस ट्रेन के बारे में आप क्‍या सोचते हैं, यह साझा कर सकते हैं हमारे फेसबुक पेज पर।

ड्राइवस्‍पार्क के ट्रेंडिंग आर्टिकल यहां पढ़ें -

ड्राइवस्‍पार्क के ट्रेंडिंग आर्टिकल यहां पढ़ें -

वीडियो भी यहां देख सकते हैं -

Most Read Articles

Hindi
Read more on #आॅफ बीट
English summary
Here's All You Need To Know About India's First Solar Powered Train. The Indian Railways which is the fourth largest rail network in the world is all set to equip its train with solar energy and set to conduct the first trial run by the end of May 2016 in Rajasthan's Jodhpur city.
Story first published: Wednesday, May 18, 2016, 11:29 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X