अब पेट्रोल बाइक कानूनी तौर पर होगी इलेक्ट्रिक में कन्वर्ट, RTO ने इस Conversion Kit को दी मंजूरी

इलेक्ट्रिक व्हीकल आने वाला भविष्य हैं और वाहन निर्माता इन्हीं के उत्पादन पर ज्यादा फोकस कर रहे हैं। बहुत से भारतीय ग्राहक ऐसे हैं, जो अभी से ही इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने का कदम उठा रहे हैं। यह चलन इलेक्ट्रिक दो-पहिया वाहनों के लिए ज्यादा देखा जा रहा है और इनकी बिक्री सबसे ज्यादा हो रही है।

अब पेट्रोल बाइक कानूनी तौर पर होगी इलेक्ट्रिक में कन्वर्ट, RTO ने इस Conversion Kit को दी मंजूरी

वहीं पेट्रोल संचालित दो-पहिया वाहनों को इलेक्ट्रिक वाहन में बदलने के लिए Electric Conversion Kit भी बाजार में मौजूद है। लेकिन इसको लेकर समस्या यह है कि इन किट को RTO द्वारा स्वीकृत नहीं किया गया है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसी Electric Conversion Kit के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे RTO ने अप्रूव किया है।

अब पेट्रोल बाइक कानूनी तौर पर होगी इलेक्ट्रिक में कन्वर्ट, RTO ने इस Conversion Kit को दी मंजूरी

खास बात यह है कि यह भारत की पहली दो-पहिया इलेक्ट्रिक कन्वर्जन किट है, जिसे आरटीओ द्वारा स्वीकृत किया गया है। इस पहली किट को Hero Honda Splendor पर लगाया गया है और इस बाइक का एक वीडियो GoGoA1 नाम के एक यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है।

अब पेट्रोल बाइक कानूनी तौर पर होगी इलेक्ट्रिक में कन्वर्ट, RTO ने इस Conversion Kit को दी मंजूरी

वीडियो में बताया गया है कि अगर इस किट का कोई कंपोनेंट खराब हो जाता है तो उसे बदलना काफी महंगा होगा, क्योंकि बिजली के कंपोनेंट्स महंगे होते हैं। हालांकि यह किट आरटीओ से अप्रूव है, इसलिए नुकसान का खर्च बीमा कंपनी द्वारा भुगतान किया जाएगा।

इसमें एक 2 किलोवाट की हब मोटर इस्तेमाल हुई है, जिसे बाइक के पिछले व्हील में लगाया गया है। बाइक के इंजन को हटा दिया गया है और उसकी जगह पर बैटरी और कंट्रोलर को लगाया गया है। वहीं इसकी एमसीबी और कुछ कन्वर्टर्स साइड पैनल के पीछे लगाए गए हैं।

अब पेट्रोल बाइक कानूनी तौर पर होगी इलेक्ट्रिक में कन्वर्ट, RTO ने इस Conversion Kit को दी मंजूरी

पिछले व्हील में ब्रेकिंग के लिए ड्रम ब्रेक लगाए गए हैं। रियर ब्रेक प्लेट को बजाज पल्सर से लिया गया है। किल स्विच को जोड़ने के बजाय स्विचगियर में कोई बदलाव नहीं किया गया है। वीडियो में यह जानकारी भी दी गई है कि यह किट एआरएआई द्वारा भी प्रमाणित की गई है।

अब पेट्रोल बाइक कानूनी तौर पर होगी इलेक्ट्रिक में कन्वर्ट, RTO ने इस Conversion Kit को दी मंजूरी

इसकी इलेक्ट्रिक मोटर की दक्षता 92 प्रतिशत है और यह 63 एनएम का टार्क प्रदान करती है, वहीं यह अधिकतम 127 एनएम का टॉर्क उत्पन्न कर सकती है। दावा किया गया है कि इस बाइक की भार वहन क्षमता 100 किलोग्राम से 300 किलोग्राम तक निर्धारित की गई है।

अब पेट्रोल बाइक कानूनी तौर पर होगी इलेक्ट्रिक में कन्वर्ट, RTO ने इस Conversion Kit को दी मंजूरी

वीडियो में जिस Hero Honda Splendor पर इस किट को लगाया गया है, उसका एक राइडर और एक पिलियन के साथ स्पीड टेस्ट किया गया और इस बाइक की अधिकतम रफ्तार 70 किमी प्रति घंटे की रही। आआरएआई के अनुसार यह मोटरसाइकिल 151 किमी की राइडिंग रेंज प्रदान कर सकती है।

अब पेट्रोल बाइक कानूनी तौर पर होगी इलेक्ट्रिक में कन्वर्ट, RTO ने इस Conversion Kit को दी मंजूरी

आपको बता दें कि एक सामान्य स्प्लेंडर का वजन 122 किलोग्राम होता है, लेकिन इलेक्ट्रिक कन्वर्जन के बाद इस मोटरसाइकिल का वजन 102 किलोग्राम हो गया है। किट की वेबसाइट पर कीमत 35,000 रुपये है, लेकिन आमतौर पर यह 50,000 रुपये में बिकती है। बैटरी की कीमत 50,000 रुपये और चार्जर की कीमत 5,606 रुपये है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
India first rto approved electric conversion kit for two wheeler video details
Story first published: Monday, August 30, 2021, 16:20 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X