ऑड-इवेन का होने वाला है आगाज, बाइक सवारों को भी नहीं मिलेगी छूट

दिल्ली में एक बार फिर से ऑड इवेन की शुरूआत होने वाली है। इस बात की जानकारी दिल्ली के परिवहन मंत्री ने दिया है। आइए इस खबर के बारे में विस्तार से जानते हैं।

By Deepak Pandey

दिल्ली की सरकार ने घोषणा किया है कि राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से ऑड-इवेन लौटने वाला है और खास बात यह होगी इस बार दिल्ली में ऑड-ईवन में बाइक सवारों को कोई छूट नहीं मिलेगी। ऐसे में दिल्लीवालों को इस दौरान काफी परेशानियां झेलनी पड़ सकती हैं।

ऑड-इवेन का होने वाला है आगाज, बाइक सवारों को भी नहीं मिलेगी छूट

आपको बता दें कि प्रदूषण के लिहाज से सबसे संवेदनशील महीने नवंबर और दिसंबर ही हैं। पिछले साल नवंबर में दिल्ली की हवा सांस लेने लायक नहीं रह गई थी। इसकी वजह से स्कूलों तक को बंद करना पड़ा था। ईपीसीए के चेयरमैन डॉ. भूरे लाल ने कहा कि यदि ऑड-ईवन को लाने की नौबत आई तो इस बार टूवीलरों को भी इसमें छूट नहीं मिलेगी।

ऑड-इवेन का होने वाला है आगाज, बाइक सवारों को भी नहीं मिलेगी छूट

उन्होंने कहा कि इस बार छूट का दायरा उस स्थिति में कम से कम होगा। ग्रेडेड रिस्पॉन्स ऐक्शन प्लान के तहत दिल्ली में प्रदूषण का स्तर अति खतरनाक होने पर ऑड-ईवन लागू किया जाएगा। यह कदम उस समय उठाए जाएंगे जब दिल्ली में 40 घंटों तक पीएम 10 का स्तर 500 से अधिक और पीएम 2.5 का स्तर 300 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर से अधिक रहेगा।

ऑड-इवेन का होने वाला है आगाज, बाइक सवारों को भी नहीं मिलेगी छूट

इस बारे में सीएसई का कहना है कि दिल्ली में ऑड-ईवन के लिए तैयारियां पूरी नहीं है। बसों की फ्लीट पर्याप्त नहीं है। पिछले मंगलवार को ईपीसीए की पहली वीकली मीटिंग में भी ऑड-ईवन का मुद्दा उठा था और इसमें तैयारियों को परखा गया।

Recommended Video

[Hindi] Tata Nexon Review: Specs
ऑड-इवेन का होने वाला है आगाज, बाइक सवारों को भी नहीं मिलेगी छूट

इसमें पता चला कि ऑड-ईवन के लिए दिल्ली में पर्याप्त बसें नहीं है। क्योंकि इस बार स्कूल बंद नहीं हैं, ऐसे में स्कूलों की बसें नहीं ली जा सकतीं। दूसरे शहरों में सीएनजी की बसें नहीं है और डीजल बसों को दिल्ली में नहीं चलाया जा सकता।

ऑड-इवेन का होने वाला है आगाज, बाइक सवारों को भी नहीं मिलेगी छूट

डीजल बसों के साथ ऑड-ईवन लाने का लाभ दिल्ली को नहीं मिलेगा। ईपीसीए के चेयरमैन डॉ. भूरेलाल ने बताया कि ऑड-ईवन इमरजेंसी के हालात में लागू किया जाना है। ऐसे में उस समय छूट का दायरा कम से कम होगा। इस बार दोपहिया गाड़ियों को भी छूट नहीं मिलेगी। इसी हिसाब से डिपार्टमेंट को तैयारियां करने के लिए निर्देश दिए जा रहे हैं।

DriveSpark की राय

DriveSpark की राय

पिछली बार दिल्ली के ऑड-इवेन में मोटरसाइकिल्स को विशेष छूट दी गई थी लेकिन इस बार माना जा रहा है कि मोटरसाइकिल भी ऑड-इवेन के हिसाब से चला करेंगे। ऐसे में प्रदुषण का स्तर कितना कम होगा यह तो नहीं कहा जा सकता है लेकिन लोगों को दोहरी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Previously, motorcycles had been given special exemption in Delhi's Aud-Aven but this time it is believed that the motorcycles will also run according to the OD-Aven. In such a situation, how low the level of pollution can be said, but people may have to face double problems.
Story first published: Monday, October 30, 2017, 14:19 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X