OxyTaxi: कोरोना संकट में आईएएस अधिकारी की पहल, मरीजों के घरों तक टैक्सी से पहुंचा रहे हैं ऑक्सीजन

भारत में रोजाना कोविड-19 महामारी के रिकॉर्ड दर्ज किए जा रहे हैं। अन्य राज्यों की तरह दिल्ली में कोरोना ने बहुत बुरा हाल किया है। जहां इस जानलेवा वायरस से ग्रस्त हजारों मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं की जरूरत है, वहीं देश की राजधानी में ऑक्सीजन की पूर्ती में भारी कमी हो रही है। कई जगहों पर ऑक्सीजन सिलेंडर और कॉन्संट्रेटर्स की कालाबाजारी किए जाने के बहुत से मामले भी सामने आए हैं। इस मुश्किल समय में कुछ एनजीओ हैं जो जरूरतमंदों की जान बचाने के लिए ऑक्सीजन सप्लाई कर रहे हैं और इनका साथ देने के लिए अब यूनाइटेड बाय ब्लड (United By Blood) ने भी कदम बढ़ाए हैं।

OxyTaxi: कोरोना संकट में आईएएस अधिकारी की पहल, मरीजों के घरों तक टैक्सी से पहुंचा रहे हैं ऑक्सीजन

यूनाइटेड बाय ब्लड नाम के इस संगठन को एक आईएएस अधिकारी से एक्टर बने अभिषेक सिंह चला रहे हैं। उन्होंने ऑक्सीटैक्सी (Oxytaxi) नाम की सर्विस शुरू की है जो बिना किसी डिलीवरी शुल्क के दिल्ली-एनसीआर में लोगों के घरों तक ऑक्सीजन पहुंचाने का काम कर रही है। दिल्ली में जो भी कोरोना प्रभावित सिलेंडर में ऑक्सीजन भरवाने के लिए बाहर जाने में असमर्थ हैं, ऑक्सीटैक्सी उनका यह काम मुफ्त में करेगी। इस सुविधा से ना सिर्फ मरीज के परिजन को घर से बाहर निकलने से रोका जाएगा, बल्कि वायरस से बाकी लोगों का बचाव करने में भी आसानी होगी।

OxyTaxi: कोरोना संकट में आईएएस अधिकारी की पहल, मरीजों के घरों तक टैक्सी से पहुंचा रहे हैं ऑक्सीजन

इसके अलावा यह एनजीओ ऐसे वरिष्ठ नागरिकों की भी मदद कर रही है जो वाहन चलाने में असमर्थ हैं, या जिनके पास वाहन नहीं है। इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपको unitedbyblood.com वेबसाइट या मोबाइल एप्लीकेशन पर जाकर अपनी रिक्वेस्ट रजिस्टर करनी होगी।

OxyTaxi: कोरोना संकट में आईएएस अधिकारी की पहल, मरीजों के घरों तक टैक्सी से पहुंचा रहे हैं ऑक्सीजन

सिर्फ ऑक्सीजन ही नहीं, यह एनजीओ ऐसे मरीजों की भी मदद कर रही है जिन्हें ब्लड प्लाज्मा (Blood Plazma) की सख्त जरूरत है। इसके लिए एनजीओ ने अपने एप्लीकेशन पर प्लाज्मा डोनर और प्लाज्मा के जरूरतमंदों के लिए रजिस्ट्रेशन भी शुरू किया है।

OxyTaxi: कोरोना संकट में आईएएस अधिकारी की पहल, मरीजों के घरों तक टैक्सी से पहुंचा रहे हैं ऑक्सीजन

एनजीओ के अनुसार दिल्ली-एनसीआर में ऑक्सीजन सिलेंडर रिफिल करवाने के लिए ऑक्सीटैक्सी सेवा को व्हाट्सएप नंबर +9999999547 पर संपर्क किया जा सकता है। इस नंबर पर ऑक्सीजन की सहायता के लिए मरीजों को ये तीन जानकारियां देनी होंगी-

1. मरीज का ऑक्सीमीटर पर ऑक्सीजन लेवल की तस्वीर (ऑक्सीजन लेवल 95 प्रतिशत से कम होना चाहिए)

2. डॉक्टर की प्रिस्क्रिप्शन

3. रिफिलिंग के लिए खाली सिलेंडर

OxyTaxi: कोरोना संकट में आईएएस अधिकारी की पहल, मरीजों के घरों तक टैक्सी से पहुंचा रहे हैं ऑक्सीजन

टर्न योर कंसर्न इंटू एक्शन फाउंडेशन (टीवायसीआईए) जैसे एनजीओ और महिंद्रा और एमजी मोटर जैसे वाहन निर्माता भी कोविड-19 से प्रभावित इलाकों में ऑक्सीजन पहुंचाने का काम कर रहे हैं। टीवायसीआईए ने राज्यसभा के साथ हाथ मिलाया है और राष्ट्रीय राजधानी में 10 ऑटो एंबुलेंस चलाई हैं। यह ऑटो रिक्शा एंबुलेंस उन कोविड-19 मरीजों के लिए है जिन्हें तुरंत स्वास्थ्य सुविधाओं की आवश्यकता है। यह वाहन पूरी तरह सैनिटाइज किए जा रहे हैं और इनमें ऑक्सीजन की भी उपयुक्त व्यवस्था की गई है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
IAS Officer turned actor launches OxyTaxi service for free oxygen delivery to Covid-19 patients. Read in Hindi.
Story first published: Monday, May 17, 2021, 12:23 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X