Hyundai की इस हाइड्रोजन सेल कार ने सिंगल टैंक में किया 887 किलोमीटर का सफर, बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड

ग्लोबल ऑटोमोबाइल मार्केट (Global automobile market) में इलेक्ट्रिक, हाइब्रिड कारों पर बढ़ते फोकस के चलते जहां पेट्रोल और डीजल (Petrol-diesel) कारों को लेकर दिलचस्पी में कमी आ रही है। यही वजह है कि बहुत सी ऑटोमोबाइल कंपनियां अब इलेक्ट्रिक, हाइब्रिड कारों पर ही फोकस कर रही हैं क्योंकि मार्केट में इनकी डिमांड भी बढ़ रही है।

Hyundai की इस हाइड्रोजन सेल कार ने सिंगल टैंक में किया 887 किलोमीटर का सफर, बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड

हालांकि टेक्नोलॉजी बेहतर होने से अब इलेक्ट्रिक, हाइब्रिड कारें पेट्रोल और डीजल से चलने वाली कारों के परफॉर्मेंस का मुकाबला कर रही हैं और कुछ पहलुओं में इनसे बेहतर भी दिख रही हैं। वहीं दक्षिण कोरियाई कंपनी हुंडई (Hyundai) की नेक्सो (Nexo) FCEV ने हाल ही में फ्यूल भरवाने के लिए रुके बिना 887.5 किलोमीटर की दूरी तय कर एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड (World Record) बनाया है। एक रिपोर्ट के अनुसार, ऑस्ट्रेलियन रैली ड्राइवर ब्रेंडन रीव्स ने इस कार को मेलबर्न में एसेंडन फील्ड्स से न्यू साउथ वेल्स में ब्रोकन हिल तक सिंगल टैंक हाइड्रोजन में चलाया।

Hyundai की इस हाइड्रोजन सेल कार ने सिंगल टैंक में किया 887 किलोमीटर का सफर, बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड

इसके साथ ही हुंडई नेक्सो ने हाइड्रोजन के सिंगल टैंक में सबसे अधिक दूरी तय करने का नया रिकॉर्ड भी बना लिया। पिछला रिकॉर्ड बर्टरैंड पिकॉर्ड का था जिन्होंने 2019 में Hyundai Nexo में ही 778 किलोमीटर की दूरी तय की थी।

Hyundai की इस हाइड्रोजन सेल कार ने सिंगल टैंक में किया 887 किलोमीटर का सफर, बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड

इतने समय में पूरी की ट्रेवलिंग

रीव्स ने इस यात्रा में 13 घंटे 6 मिनट का समय लिया। उनकी एवरेज स्पीड 66.9 किलोमीटर प्रति घंटा रही। नेक्सो ने 6.27 kh हाइड्रोजन की खपत की और 4,49,1000 लीटर एयर को प्योरिफाइ किया। रीव्स ने कहा कि एक रैली ड्राइवर होने के कारण वह हमेशा से वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाना चाहते थे लेकिन उन्हें नहीं पता था कि यह इस तरह बनेगा।

Hyundai की इस हाइड्रोजन सेल कार ने सिंगल टैंक में किया 887 किलोमीटर का सफर, बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड

जीरो इमिशन कैटेगरी में है कार

हुंडई नेक्सो में 95 kW हाइड्रोजन फ्यूल सेल और 40 kWh का बैटरी पैक है। इसका बैटरी पैक एक इलेक्ट्रिक मोटर के साथ पेयर किया गया है जिसकी पीक पावर 163 Bhp और अधिकतम टॉर्क 395 Nm है। इस कार को जीरो इमिशन कैटेगरी में रखा गया है क्योंकि इसके इमिशन में अधिकांश हिस्सा पानी की भाप का होता है।

Hyundai की इस हाइड्रोजन सेल कार ने सिंगल टैंक में किया 887 किलोमीटर का सफर, बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड

इस साल भारत में होगी लॉन्च

हुंडई अपनी इस नई हाइड्रोजन पावर्ड हुंडई Nexo एसयूवी को इस साल भारतीय बाजार में लॉन्च कर सकती है। हालांकि, कंपनी की तरफ से अभी इसे बाजार में लाने के लिए कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है। अगर ये बाजार में आती है तो ये देश की पहली हाइड्रोजन पावर्ड कार होगी। पिछले साल ऑटो एक्सपो में कंपनी ने इस फ्यूल सेल इलेक्ट्रिक एसयूवी को प्रदर्शित किया था।

Hyundai की इस हाइड्रोजन सेल कार ने सिंगल टैंक में किया 887 किलोमीटर का सफर, बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड

Nexo के फीचर्स

कंपनी ने इस एसयूवी में रिमोट पार्किंग सिस्टम, लेन फॉलोविंग एसिस्ट (LFA) और हाइवे ड्राइविंग एसिस्ट (HAD) जैसे फीचर्स दिए हैं। इसके इंटीरियर में दो कलर वैरिएंट, मेट्योर ब्लू और डुअल टोन स्टोन और शेल ग्रे कलर के ऑप्शंस दिए गए हैं। इसमें 12.3 इंच का LCD स्क्रिन भी दिया गया है। अभी इस एसयूवी की कीमत और लॉन्च के बारे में कोई जानकारी बाजार में उपलब्ध नहीं है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Hyundai Nexo Hydrogen fuel cell car creates world record by covering 887 kilometre in single tank. Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, May 18, 2021, 11:47 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X