हुंडई क्रेटा शोरूम से हुआ चोरी, टेस्ट ड्राइव के बहाने चोर कार लेकर हुए फरार

जब भी हम कार या बाइक खरीदने जाते है तो अक्सर हम उससे पहले वाहन के बारें में सबकुछ जान लेना चाहते है कि उसकी परफॉर्मेंस, स्पीड आदि चीजें कैसी है ताकि हम उस आधार पर वाहन खरीद पाएं।

हुंडई क्रेटा एसयूवी शोरूम चोरी टेस्टड्राइव

लेकिन कुछ लोग इस सुविधा का फायदा उठाने लग जाते है तथा इसे चोरी के रूप में बदल देते है। हाल ही में एक ऐसी घटना सामने आयी है जिसमें तीन व्यक्तियों ने हुंडई क्रेटा एसयूवी को देखने के बहाने डीलरशिप स्टोर में गए तथा वहां से वाहन के साथ फरार हो गए है।

हुंडई क्रेटा एसयूवी शोरूम चोरी टेस्टड्राइव

यह घटना पिछले रविवार की है तथा इसे ग्रेटर नॉएडा में अंजाम दिया गया है। पुलिस ने डीलरशिप के अधिकारी की शिकायत के आधार पर FIR दर्ज कर लिया है तथा आरोपियों की तलाश में जुटी हुयी है।

हुंडई क्रेटा एसयूवी शोरूम चोरी टेस्टड्राइव

पुलिस ने बताया किया है कि हाल ही में में तीन व्यक्ति वाहन खरीदने के नाम पर डीलरशिप स्टोर में दाखिल हुए और वाहन खरीदने में दिलचस्पी दिखाने लगे और टेस्ट ड्राइव की बात करने लगे, जिससे हुंडई शोरूम वाले उनके झासें में आ गए।

हुंडई क्रेटा एसयूवी शोरूम चोरी टेस्टड्राइव

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि "वह तीनों शोरूम में ग्राहक के रूप में आये तथा यहां चलकदमी करने लगे, हुंडई क्रेटा एसयूवी में उन्होंने दिलचस्पी दिखानी शुरु कर दी लेकिन जल्द ही उन्होंने बंदूक निकाल लिया।"

हुंडई क्रेटा एसयूवी शोरूम चोरी टेस्टड्राइव

"उसके बाद वे एक सेल्समैन को डराने लग गए तथा और हुंडई क्रेटा को लेकर फरार हो गए।" इस घटना के बाद से ही FIR कायम कर उनकी खोज शुरु कर दी गयी है तथा एसयूवी को भी ट्रैक करने की कोशिश की जा रही है।

हुंडई क्रेटा एसयूवी शोरूम चोरी टेस्टड्राइव

क्षेत्र के SHO अजय कुमार ने कहा कि "उन तीनों अपराधियों को पहचाना जाना अभी बाकी है तथा हुंडई क्रेटा को भी ट्रैक किया जाना है। हमें जांच शुरु कर दी है तथा जल्द ही अपराधियों को पकड़ लेंगे।"

हुंडई क्रेटा एसयूवी शोरूम चोरी टेस्टड्राइव

चोरी हुई हुंडई क्रेटा बिलकुल नई बतायी जा रही है। शोरूम में टेस्ट ड्राइव के नाम पर अक्सर ऐसी घटनाएं को देखने को मिलती है जिसमें चोर टेस्ट ड्राइव के नाम पर वाहन को ले जाते है तथा वहां से फरार हो जाते है, लेकिन यह बिलकुल अपनी तरह का नया केस है।

हुंडई क्रेटा एसयूवी शोरूम चोरी टेस्टड्राइव

तीन अपराधियों का शोरूम पर आना उसके बाद सेल्समैन को बंदूक दिखाकर डराकर एसयूवी चोरी कर जाना, सुरक्षा में एक बड़ी चूक माना जाता है। अक्सर ऐसे महंगे शोरूम में कड़ी सुरक्षा रखी जातीहै लेकिन कभी कभी लापरवाही की वजह से भी ऐसी घटनाएं हो जाती है।

हुंडई क्रेटा एसयूवी शोरूम चोरी टेस्टड्राइव

ऐसी घटना के बाद सभी शोरूम को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि कोई भी आपत्तिजनक चीजें कोई अंदर ना ला सके तभी ऐसी घटना से बचा जा सकता है। कड़े सुरक्षा नियम का पालन कर ही ऐसी चोरी को रोका जा सकता है।

हुंडई क्रेटा एसयूवी शोरूम चोरी टेस्टड्राइव

हालांकि वाहनों को चोरी से बचाने के लिए कई लोग वाहनों पर एंटी थेफ्ट अलार्म लगते है ताकि कोई कोशिश भी करें तो वाहन से आवाज आ जाएँ। अगर किसी भी वजह से वाहन चोरी हो भी गयी तो जीपीएस ट्रैकर लगाकर उसे ट्रैक किया जा सकता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Hyundai Creta SUV Stolen from Showroom. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X