YouTube

Hyundai Creta Modification: नए अलाॅय व्हील्स से हुंडई क्रेटा दिख रही आकर्षक, देखें तस्वीरें

हुंडई क्रेटा देश में सबसे अधिक बिकने वाली एसयूवी में एक है। इसके फेसलिफ्ट वर्जन को इस साल के शुरूआत में लॉन्च किया गया था। कंपनी ने फेसलिफ्ट वर्जन को बिलकुल नया रूप दिया है। इस कार के डिजाइन को अपडेट करने के साथ ही कंपनी ने इसमें कई नए फीचर्स भी जोड़े हैं। नई हुंडई क्रेटा डिजाइन और फीचर्स के मामले में कई महंगी एसयूवी को टक्कर देती है।

Hyundai Creta Modification: नए अलाॅय व्हील्स से हुंडई क्रेटा दिख रही आकर्षक, देखें तस्वीरें

हालांकि, कई लोग ऐसे भी हैं जो अपनी कार में हमेशा अपडेट करते रहते हैं ताकि वह औरों से हटकर दिखे। हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट में एक ऐसा ही अपडेट किया गया है। दरअसल, इस कार में मिलने वाले फैक्ट्री अलॉय व्हील्स को स्पोर्टी और शानदार दिखने वाले अलॉय व्हील्स से बदला गया है।

Hyundai Creta Modification: नए अलाॅय व्हील्स से हुंडई क्रेटा दिख रही आकर्षक, देखें तस्वीरें

नए अलॉय व्हील में यह कार काफी अग्रेसिव लग रही है। कार के ओरिजिनल टायरों को बदलकर कम ऊंचाई वाले स्पोर्टी टायर लगाए गए हैं। इसके अलावा कार के फ्रंट ग्रिल में एक लाल रंग का स्ट्रिप भी लगाया गया है। कार में लाल रंग का डिस्क ब्रेक कैलिपर भी लगाया गया है जो काले रंग के इस कार पर काफी जच रही है।

Hyundai Creta Modification: नए अलाॅय व्हील्स से हुंडई क्रेटा दिख रही आकर्षक, देखें तस्वीरें

नई हुंडई क्रेटा को तीन इंजन में उपलब्ध कराया गया है जिसमें 1.5 लीटर पेट्रोल, 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल तथा 1.5 लीटर डीजल इंजन शामिल है। कंपनी ने इस एसयूवी को 5 ट्रिम व 14 वैरिएंट में उपलब्ध कराया है। कंपनी ने इसे 9.99 लाख रुपये (एक्स शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया था।

Hyundai Creta Modification: नए अलाॅय व्हील्स से हुंडई क्रेटा दिख रही आकर्षक, देखें तस्वीरें

नई हुंडई क्रेटा में मल्टीफंक्शन स्टीयरिंग व्हील, 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पैनारोमिक सनरूफ और कंपनी की कनेक्टेड तकनीक ब्लू लिंक तकनीक भी दी गयी है।

Hyundai Creta Modification: नए अलाॅय व्हील्स से हुंडई क्रेटा दिख रही आकर्षक, देखें तस्वीरें

कंपनी ने अब तक नई क्रेटा की 55,000 यूनिट की बुकिंग कर ली है। तीन महीनों के सख्त लॉकडाउन के बावजूद भी क्रेटा की बुकिंग काफी बेहतर रही है। क्रेटा की अबतक 20,000 से अधिक यूनिट की बिक्री हो चुकी है। यह कार लगातार कंपनी की सेल्स रिकॉर्ड को बढ़ा रही है।

Hyundai Creta Modification: नए अलाॅय व्हील्स से हुंडई क्रेटा दिख रही आकर्षक, देखें तस्वीरें

हुंडई क्रेटा के पहले जनरेशन को 2015 में लॉन्च किया गया था, नई क्रेटा की बिक्री को जोड़ दिया जाए तो इस कार की पांच सालों में 4.85 लाख यूनिट की बिक्री कर ली गई है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Hyundai Creta modified with forged alloy wheels details. Read in Hindi.
Story first published: Friday, September 4, 2020, 12:10 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X